scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हिंसा के बगैर मुमकिन नहीं बंगाल में चुनाव?

दंगल: हिंसा के बगैर मुमकिन नहीं बंगाल में चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं, बंगाल के चुनावी मैदान में श्री राम के नाम पर आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी दोनों रैलियों में ममता सरकार पर जय श्री राम के नारेबाजी को लेकर हुए बवाल पर घेरा. 2 दिन पहले ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम के नारे लगे तो ममता नारेबाजी करने वालों पर नाराजगी जताने लगीं. इसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी ने मुद्दा बना रखा है. हालांकि टीएमसी का आरोप है कि ये पूरा सच नहीं है. बीजेपी के लोग गाली-गलौच कर रहे थे, जिस पर ममता नाराज हुईं. वैसे हिंदू हित के नाम पर बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आर-पार की लड़ाई में पहले से है. बीजेपी बंगाल में हिंदुओं से पक्षपात का आऱोप लगा रही है, तो ममता अपनी रैलियों में कह रही हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. बंगाल में सभी को संविधान के मुताबिक आजादी है. उधर बंगाल में आज पांचवें चरण में भी इतनी हिंसा हुई है कि बैरकपुर में बीजेपी ने दोबारा चुनाव की मांग कर दी है.

Nine crore voters of 7 states across 51 constituencies will decide the fate of 674 candidates in the fifth phase of Lok Sabha Election 2019. Whereas, the political battle has started in the name of Shri Ram in the electoral field of West Bengal. Today, Prime Minister Narendra Modi attacked on Mamata after she got angry on the slogans of Jai Shri Ram. There has been so much violence in Bengal in the fifth phase of voting today that the BJP has demanded the re-polling in Barrackpore.

Advertisement
Advertisement