home / photo gallery / sports / IPL 2019: इस मामले में कोहली से भी 'बड़े' खिलाड़ी बने रैना, इन 5 वजहों से धोनी भी मानते हैं लोहा

IPL 2019: इस मामले में कोहली से भी 'बड़े' खिलाड़ी बने रैना, इन 5 वजहों से धोनी भी मानते हैं लोहा

रैना पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में पांच हजार रन का आंकड़ा छुआ है...

01

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में 5 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. वो पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ है. 15 रन बनाते ही सुरेश रैना के आईपीएल में 5 हजार रन पूरे हो गए. आपको बता दें सुरेश रैना सबसे पहले 2 हजार, 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं. 4 हजार रन बनाने की रेस में वो विराट कोहली से पिछड़ गए थे, लेकिन 5 हजार रनों के मामले में रैना ने विराट को पछाड़ दिया. (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

02

1-  आपको बता दें धोनी और रैना की जोड़ी काफी पुरानी है, CSK और टीम इंडिया में साथ खेलने वाले ये रैना धोनी के करीबी लोगों में से एक हैं. 5वीं स्लाइड में जानिए रैना की सबसे बड़ी ताक़त (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

03

2- रैना जितने अच्छे खिलाड़ी मैदान पर हैं, उतने ही अच्छे मैदान के बाहर. कई बार जब टीम और खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे होते तब रैना एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाते हैं. (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

04

टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. चेन्नई के लिए रैना कंसिस्टेंट प्लेयर रहे हैं

05

4- बैटिंग के साथ ही रैना कई मौकों पर घातक गेंदबाज भी साबित हुए हैं. कई बड़े मैचों में धोनी ने रैना को अचानक गेंदबाजी दी और रैना ने धोनी को निराश नहीं करते हुए उनको कामयाबी दिलाई. (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

06

5- मिडिल आर्डर में मजबूत रैना टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाते हैं. टी20 जैसे तेज गेम में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए टीमें कई खिलाडियों को ट्राय करती हैं लेकिन चेन्नई के लिए रैना ये जिम्मेदारी बखूबी निभा रहें हैं. (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

फोटो
  • 00

    IPL 2019: इस मामले में कोहली से भी 'बड़े' खिलाड़ी बने रैना, इन 5 वजहों से धोनी भी मानते हैं लोहा

    चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में 5 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. वो पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ है. 15 रन बनाते ही सुरेश रैना के आईपीएल में 5 हजार रन पूरे हो गए. आपको बता दें सुरेश रैना सबसे पहले 2 हजार, 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं. 4 हजार रन बनाने की रेस में वो विराट कोहली से पिछड़ गए थे, लेकिन 5 हजार रनों के मामले में रैना ने विराट को पछाड़ दिया. (साभार-आईपीएलटी20.कॉम)

    MORE
    GALLERIES