• Hindi News
  • National
  • Congress Leader K Sudhakaran On Anti women For Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री विजयन को महिलाओं से बदतर बताने वाले बयान पर मांगी माफी

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सुधाकरन ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं
  • उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

तिरुअनंतपुरम. केरल कांग्रेस से कार्यकारी अध्यक्ष के सुधाकरन अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधाकरन ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी को उम्मीद थी कि वे सरकार अच्छी तरह चलाएंगे, लेकिन वे तो महिलाओं से भी बदतर साबित हुए। अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए सुधाकरन ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

1) बयान के अगले दिन सुधाकरन ने माफी मांगी

बुधवार को कसरगोड में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुधाकरन ने कहा था, 'जब विजयन ने पदभार संभाला था, तो मैंने सोचा कि वे एक पुरुष की तरह काम करेंगे, लेकिन वह तो महिलाओं से भी बदतर निकले।'

गुरुवार को सुधाकरन ने अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं। उनके इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उनके कहने का मतलब वह नहीं था, जो मीडिया में चलाया गया।

बुधवार को राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान सुधाकरन ने कहा था कि पिछले साल आई बाढ़ से राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। ऐसे में केरल सरकार राज्य के पुनर्निर्माण में नाकामयाब रही।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुधाकरन ने कहा, 'हमें विश्वास था कि पिनरायई विजयन कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से काम करने वाले मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन उन्‍होंने साबित कर दिया कि वे खुद सबसे बड़ी आपदा हैं। वे कुछ भी कर में सक्षम नहीं रहे।'

केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने नंवबर 2018 में भी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और माहवारी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इसके अलावा सुधाकरन ने 2011 में सुप्रीम कोर्ट के जज पर बार लाइसेंस मामले में रिश्वत और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। हालांकि, पार्टी के दबाव के बाद वे अपने इस बयान से भी पलट गए थे।

Top Cities