बाहुबली नेता मुख्तयार अंसारी को हाई सिक्याेरिटी में राेपड़ जेल भेजा

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • एसएसपी बोले अंसारी को भी मिल रही हैं धमकियां

मोहाली. यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को बिल्डर से फिरौती मांगने के मामले में गुरुवार को दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। अंसारी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने ही अंसारी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजने के लिए कहा। कोर्ट ने अंसारी को 14 दिन के ज्युडिशियल  रिमांड पर रोपड़ जेल भेज दिया। 

 

गुरुवार को पुलिस सुबह 9 बजे हाई सिक्योरिटी के साथ अंसारी को लेकर कोर्ट पहुंची। सुबह ही अंसारी को पेश करके पुलिस उसे वहां से रोपड़ जेल छोड़कर आई।

 
एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि मुख्तार अंसारी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसलिए पुलिस की ओर से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लागया गय। अंसारी को लाने-ले जाने के लिए कमांडो फोर्स भी मंगवाई गई है। साथ ही एक स्पेशल एम्बुलेंस अंसारी के साथ रखी गई है। उन्होंने कहा कि जब अंसारी को यूपी की बांदा जेल से लेकर आए तो भी मोहाली पुलिस बांदा जेल में लिखकर देकर आई थी वो उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी लेंगे।

Top Cities