scorecardresearch
 

कुंभ में छाए 'मचान वाले बाबा', नहीं रखते जमीन पर पांव

Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में ऑस्ट्रेलियन बाबा के बाद अब मचान वाले बाबा चर्चा में बने हुए हैं. इनका दावा है कि यह मचान पर रहकर ही अपना अधिकतर समय बिताते हैं.

Advertisement
X
Photo: ANI Twitter
Photo: ANI Twitter

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े और पवित्र पर्व कुंभ में इस बार कई चीजें सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस महासंगम में देश-विदेश के कई लोग शामिल हुए हैं. इस बार कुंभ में साधु-संत लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी आकर्षिl कर रहे हैं. इन्हीं में एक हैं 'मचान वाले बाबा'. इनका असली नाम श्री महंत राम कृष्णदास त्यागी जी महाराज है. लेकिन ये बाबा अपने असली नाम के बजाए कुंभ में 'मचान वाले बाबा' के नाम से मशहूर हैं, आइए जानते हैं क्यों...

मचान वाले बाबा साल 1975 से साधना कर रहे हैं. उनका दावा है कि तब से अब तक उन्होंने बहुत ही कम बार जमीन पर अपने कदम रखे हैं. वह अपना अधिकतर जीवन मचान पर रहकर ही गुजारते हैं. ANI को दिए एक इंटर्व्यू में उन्होंने बताया कि वह सभी से मचान पर रहकर ही मिलते हैं और वहीं से लोगों को अपना आशीर्वाद देते हैं.

कुंभ 2019 में मचान वाले बाबा का पंडाल लगा है, जो  24 घंटे खुला रहता है. अपने पंडाल के माध्यम से वह लगभग 5,000 श्रद्धालुओं को बिना शुल्क के कई रूपों में मदद कर रहे हैं. वह कुंभ में शामिल हुए श्रद्धालुओं का बिना किसी शुल्क के इलाज करने के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करा रहे हैं. उनके पंडाल में लगभग 5000 लोगों के रहने की भी व्यवस्था है.

Advertisement

साधु-संतों के अलावा कुंभ में नागा साधु भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. भारत से ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लोग इस महापर्व में शामिल हुए हैं. 55 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले का आगाज 15 जनवरी 2019 को हुआ था, जिसका समापन 4 मार्च 2019 को होगा.

Advertisement
Advertisement