पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की मोर्चेबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में कत्लेआम करने वाले लोकतंत्र बचाने का भाषण दे रहे हैं। देश इस पर कहता है- वाह क्या सीन है? पीएम ने ये बातें शनिवार (19 जनवरी, 2019) को गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। बता दें कि जिस वक्त पीएम की ये टिप्पणी आई, उससे कुछ देर पहले कोलकाता में यूनाइटेड इंडिया रैली शुरू हुई थी, जहां लगभग 22 विपक्षी दलों के दिग्गज नेता एकजुट हुए थे। बंगाल सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें अधिकतर वक्ताओं ने देश, संविधान बचाने का हवाला देते हुए पीएम मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की बात पर आक्रामक तरीके से बल दिया था।

ताजा मामले को लेकर पीएम ने सिलवासा में कहा, “सही प्रयास ही नए भारत के निर्माण का रास्ता है। इसी रास्ते पर हमें चलना है। यही सकारात्मकता नए साल में हमारे मन-मस्तिष्क में बढ़ रही है। इसी कामना के साथ देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के निर्णय के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। भारत की सेना को मेक इन इंडिया का लाभ मिले, सेना के पास मजबूत टैंक देश से बने हों। मैं जनसुरक्षा के लिए, युवा पीढ़ी को मेडिकल कॉलेज मिले, इसके लिए काम कर रहा हूं।”

ममता की महारैली पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कोलकाता में लोग मिलकर बल बचाने का जुगाड़ कर रहे हैं और मैं देश को आगे बढ़ाने के लिए जी-जान से लगा हूं। ये फर्क साफ है। वे खुद को बचाने का सहारा ढूंढ रहे हैं, जबकि मैं देश को आगे बढ़ाने के लिए सबका साथ, सबका विकास के नारे पर चल रहा हूं।”

पीएम ने आगे कहा, “जिस बंगाल में राजनीतिक दल को उसका कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी जाती हो। हर प्रकार की अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की जाती हो। लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाता हो। वे वहां इकट्ठा होकर लोकतंत्र के भाषण देते हैं। ऐसे में मेरा कहना है कि जब पूरे प.बंगाल का चित्र देखता हूं कि लोकतंत्र का चुनाव घोटने वाले, पंचायत के चुनाव में नामांकन करने वालों को मौत के घाट उतारने वाले, जब लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं, तब देश के मुंह से निकलता है- वाह क्या सीन है।”

[bc_video video_id=”5985918498001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]