अपना वीडियो वायरल करने की खातिर एक शख्स ने जहाज की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस अजीबोगरीब हरकत को अंजाम देने वाले इस शख्स का नाम निकोलेय नएदेव है। 27 साल के इस शख्स की हरकत देख कर लोग हैरान हैं। निकोलेय नएदेव वाशिंगटन के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक निकोलेय नएदेव ने यह काम उस वक्त किया जब वो रॉयल कैरीबियन शिप से सफर कर रहे थे। निकोलेय नएदेव का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्हें जहाज की ऊपरी मंजिल से कूदते हुए साफ तौर से देखा जा सकता है, इस दौरान वहां कई और लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं।

निकोलेय ने रॉयल कैरीबियन क्रूज शीप से बाहामास के पास छलांग लगाई। इस वीडियो में उनके दोस्त उन्हें चीयर्स करते भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद अब निकोलेय और उनके वो सभी दोस्त जो उस वक्त जहाज पर मौजूद थे उन सभी के रॉयल कैरीबियन क्रूज पर बैठने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं निकोलेय ने जब जहाज से छलांग लगाई तब उस वक्त क्रूज के सदस्यों ने उन्हें दोबारा क्रूज पर बैठाने से मना कर दिया। यह स्टंट करने के बाद क्रूज के सदस्यों ने निकोलेय को वहीं छोड़ दिया और उनसे कहा कि वो खुद ही वहां से बाहर आ जाएं।

https://www.instagram.com/p/BsgYghHnrsF/?utm_source=ig_embed

खबर यह भी है कि इंटरनेशनल क्रूज निकोलेय और उनके दोस्तो पर कानूनी कार्रवाई करने के बारे में भी विचार कर रहा है। आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि वायरल वीडियो बनाया जा सके। इधर निकोलेय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय मीडिया से कहा कि वो नशे में थे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने के चक्कर में किसी ने ऐसा किया हो। इससे पहले इंस्टाग्राम पर #DoltForTheGram के तहत कई लोग ऊंची-बिल्डिंग से कूदते नजर आए थे।