कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी अर्जी, हाथरस जाते समय गिरफ्तार किए गए थे कप्पन. UttarPradesh Hathras mewatisanjoo
कप्पन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उनकी मां की हालत बहुत खराब है. वो बेहोशी की हालत में अपने बेटे से बात करना चाहती है. कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि कप्पन की मां अपने बेटे को देखना चाहती हैं. हमने इस संबंध में एक अर्जी लगाई है. कृपया कप्पन को उनकी मां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने दी जाए.
PFI से संबध रखने के आरोप में कप्पन को हाथरस कांड के बाद यहां जाते समय गिरफ्तार किया गया था. पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. यूपी सरकार का कहना है कि कप्पन ने दावा किया था कि वह केरल के एक दैनिक अखबार के पत्रकार हैं जबकि यह अखबार दो साल पहले ही बंद हो चुका है. योगी सरकार ने एफिडेविट में कहा है कि पत्रकार संघ कप्पन की असलियत छिपाने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव में 14 सितंबर, 2020 को एक दलित युवती से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया था.देखें- आजतक LIVE TV
और पढो: आज तक »क्या सुनकर टूट गई थी आयशा? जिसके बाद नदी में कूद कर दे दी जान, देखें पूरी कहानी
गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आयशा ने मौत से पहले आख़िरी वीडियो बनाया था, जिसे आयशा ने सबसे पहले इसे आरिफ़ को ही भेजा था. इसके बाद उसने आरिफ़ को फ़ोन भी किया और फिर अपने मां-बाप को. सबको अपना आख़िरी पैग़ाम देने के बाद अहमदाबाद के रिवर फ्रंट के किनारे आयशा ने अपना मोबाइल और पर्स रखा और साबरमती नदी में छलांग लगा दी. कुछ लोगों ने आयशा को नदी में कूदते देख लिया, इसी के बाद उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस की फायर ब्रिगेड की टीम ने अगले कुछ घंटे में ही आयशा की लाश नदी से निकाल ली. तब तक खबर आयशा के मां-बाप को भी लग चुकी थी. इस पर देखें वारदात.
mewatisanjoo कोरोना भाजपा वालों को होता है समाजवादियों को नहीं :ओमप्रकाश (पूर्व मंत्री, सपा)