सबरंग: सिनेमाघर हुए आधे, मालिकों की गुहार ‘राधे राधे’; हजारों करोड़ रुपए का उद्योग एक फिल्म स्टार का मोहताज
भाई के नाम में इतना दम है कि लोगों को घरों से निकाल कर थियेटर ले आएंगे और सिनेमाघर गुलजार हो जाएंगे। कुल मिलाकर कोरोना का प्रभाव फिल्मजगत पर ऐसा पड़ा है कि हजारों करोड़ रुपए का उद्योग एक फिल्म स्टार का मोहताज हो गया है।
नाक से दी जाएगी Vaccine की डोज, Coronavirus होगा जमींदोज! आलोचना IT रेड में क्या है रिश्ता? देखें खबरदार
स्वदेशी कोवैक्सीन 81 फीसदी तक प्रभावी वैक्सीन है. तीसरे फेज के ट्रायल के बाद जो अंतरिम आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 81 प्रतिशत प्रभावी है. तीन दिन में ये कोवैक्सीन पर भरोसे की दूसरी डोज है. पीएम मोदी ने 1 मार्च को स्वदेशी कोवैक्सीन लगवाया था और आज 3 मार्च को इसके संतोषजनक आंकड़े आ गए. इसके साथ ही खबर ये भी है कि भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन यानी नाक से दिए जाने वाले वैक्सीन का ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह-सुबह मुंबई और पुणे की करीब तीस प्रॉपर्टीज पर छापा मारा. ये सारा मामला टैक्स की चोरी का है, जो फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य कंपनियों से जुड़ा है. इसके तहत बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है. वहीं राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के दौर के भारत और पीएम मोदी के दौर के भारत की तुलना की है और इमरजेंसी पर ऐसा बयान दिया है कि घनघोर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. वहीं BSF ने सरहदों को जोड़ने वाला एक शानदार आइडिया लगाया है. क्या है इन खबरों का विश्वेषण, देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.
और बेचे 10 रुपये की मकई 200 में, ज्यादातर मकई के गोदाम ही बन जाएंगे