सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के पुणे प्लांट में लगी आग
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड तैयार कर रही है.
इमेज स्रोत,pune fire brigadeपुणे की डिप्टी पुलिस कमिशनर नम्रता पाटिल एम ने बताया है कि "प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर यह आग लगी है.""वो चारों तरफ़ धुँआ फैलने की वजह से राहत कार्य में बाधाओं का सामना कर रहे हैं.हालांकि उन्होंने बताया है कि कोई जख्मी नहीं है और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है.
फ़ायर ब्रिगेड अफ़सर प्रशांत रानपीसे ने बताया है, "आग लगने के बाद पूरी इमारत को ख़ाली करवा दिया गया है. लेकिन चार लोग उसमें फँसे रह गए थे जिसमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया है."स्थानीय विधायक चेतन तुपे भी मौक़े पर पहुँच चुके हैं और उन्होंने कहा है कि आग सेज़-3 इमारत में लगी है और वैक्सीन बनाने का काम इस इमारत में नहीं किया जा रहा है.
पुणे के असिस्टेंट पुलिस कमिशनर रविंद्र शिसवे ने बताया है, "सीरम इंस्टीट्यूट की कई सारी इमारते हैं. इनमें से एक में आग लगी है. फायर ब्रिगेड के अफसर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. अभी हम नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं. आग कैसे लगी, इसके बारे में भी कुछ ठोस नहीं बता सकते हैं." headtopics.com
और पढो: BBC News Hindi »महंगे पेट्रोल-डीजल की असली वजह: PM ने कम घरेलू उत्पादन को जिम्मेदार बताया, लेकिन खुद की सरकार में प्रोडक्शन 15% घटा, इम्पोर्ट 88% बढ़ा
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते शनिवार यानी, 20 फरवरी को एक बार फिर पेट्रोल के दाम 39 पैसे और डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़े। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपए और डीजल का दाम 80.97 रुपए है। नए साल में अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत 25 बार बढ़ चुकी है। फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट 15 बार बढ़ चुके हैं। | Narendra Modi Vs Manmohan Singh Government; What Is The Reason Behind Petrol Price Increase In India? घरेलू उत्पादन दो दशकों के सबसे निचले स्तर पर, इम्पोर्ट पर निर्भरता बढ़कर 88% हुई, ONGC का बजट आधा हुआ
जहाँ जहाँ पनौती गया वहा ऐसी घटनाये घटित होना तो लाज़मी है... पनौती है साला डफर 😏😔 Bahut hi dakhad gatna h कहीं कोई साजिश तो नहीं ? सब आग बुझाने में लगे रहे और साजिशकर्ता अपने षड़यंत्र को सफल कर लें! siram साजि़श ? ऐसे ही राफेल की फाईलो मे अचानक आग लग गयी थी परिणाम इतना जल्दी। ये आग लगी है या लगाई गई है ! 🤔 इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
Omg ☹️