सवा सौ विधायकों में से लालू प्रसाद यादव ने ललन पासवान को ही क्यों किया कॉल? सुनिए विधायक ललन पासवान का जवाब Video Bihar
सुशील मोदी ने दावा किया है कि लालू यादव ने जेल से ही भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को फोन कर उनके साथ आने का लालच दिया. सुशील मोदी की ओर से लालू प्रसाद का एक ऑडियो भी जारी किया. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत की खुद विधायक ललन पासवान ने. ललन पासवान वही विधायक हैं जिनके पास लालू का फोन आया था. आजतक से खास बातचीत में एंकर रोहित सरदाना ने पूछा कि क्यों सवा सौ विधायकों में से लालू यादव ने आपको कॉल किया. इस सवाल के जवाब में ललन पासवान ने कहा कि और लोगों के पास भी फोन जरूर गया होगा. किसी ने शेयर नहीं किया. देखें विधायक ने कॉल रिकार्ड होने पर क्या बोला.
जयपुर में बेरोजगारों की महापंचायत, MP में Corona नहीं लग रहा भ्रष्टाचार का टीका? देखें दस्तक
जयपुर में बेरोजगार पिछले 3 दिनों से अनशन पर हैं. दावा है कि गहलोत सरकार अभी तक उनसे बातचीत का वक्त नहीं निकाल पाई है. वहीं मध्यप्रदेश में कल एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बस का ड्राइवर गलत रूट पर बस को ले गया. संतुलन खोने से बस नहर में गिर गई. ये हादसा कैसे हुआ, कौन इसके लिए जिम्मेदार है, इसकी जांच हो रही है. हादसे ने देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और वो ये कि सरकारी नौकरी का एग्जाम परीक्षार्थी के अपने शहर में क्यों नहीं होता? क्यों परीक्षा देने वाले नौजवानों को अपने ही देश में भटकना पड़ता है? वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी गलती पकड़ते हुए ऐसे करीब एक लाख 37 हजार कर्मचारियों की सूची तैयार की है जिसमे एक ही मोबाइल नंबर कई सारे फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के आगे लिख दिए गए हैं. अब सरकार बोल रही है कि उसकी सतर्कता से गलती पकड़ी गई है जबकि विपक्ष इसमे घोटाले का आरोप लगा रहा है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.
Dalal media at his work फर्जी विधायक बकवास कर रहा है इसके खाते में 928 रुपये थे अबे चुतिया pa रख रखा है उसको सैलरी कैसे देता है केश में? ललन पासवान झुठ बोलने में उस्ताद है. ये भाजपा के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी है कि मंत्री पद नहीं मिला तो पार्टी छोड़ सकता है...