जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन Horoscope
आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, तो कुछ जातकों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि आज सभी राशियों के सितारे कैसे रहने वाले हैं.
मेष-चिंताएं कम होंगी. व्यस्त रहेंगे. उपहार-सम्मान का लाभ मिलेगा.2/12वृषभ-करियर की स्थिति उत्तम रहेगी. संपत्ति की समस्या हल होगी. परेशान ना हों.3/12यात्रा हो सकती है. नए अवसर मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.4/12कर्क-सेहत का ध्यान रखें. विवादों से बचें. विवाह में रुकावट आएगी.
5/12व्यस्तता रहेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. विवाह तय हो सकता है.6/12मेहनत करनी पड़ेगी. संतान की उन्नति होगी. विवाद से बचें.7/12उलझनें समाप्त होंगी. सेहत अच्छी रहेगी. रुका काम बनेगा.8/12वृश्चिक-जीवन में बदलाव करेंगे. सावधानी रखें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.
9/12धनु-परिवार में प्रसन्नता आएगी. करियर में बदलाव होगा. धन खर्च रहेगा.10/12मकर-कारोबार में लाभ होगा. नई संपत्ति खरीदेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा.11/12कुंभ-धन की समस्या हल होगी. मान-सम्मान मिलेगा. नए अवसरों पर ध्यान दें.12/12मीन-यात्रा के योग हैं. धन हानि से बचें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. headtopics.com
पिछली गैलरी और पढो: आज तक »
सड़कों से कमाई से लेकर क्या हैं असल हालात, हर सवाल पर Nitin Gadkari से seedhi Baat
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज तक के साथ 'सीधी बात' में कहा है सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लगातार बेहतर करने के लिए कोशिश कर रही है. चुनावी राज्यों में विकास कार्यों की तेजी पर भी नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें गलत क्या है. उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली-जयपुर और गुड़गांव में ट्रैफिक जाम के बारे में भी प्रभु चावला ने केंद्रीय मंत्री कई तीखे सवाल किए. नितिन गडकरी ने कहा कि जहां सड़कों का निर्माण तेजी से नहीं हो पा रहा है, वहां भूमि अधिग्रहण की समस्या आ रही है, जिसे तेजी से सरकार निपटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होने इंफ्रा सेस पर भी बात की. नितिन गडकरी ने कहा चुनाव के वक्त हर पार्टी, अपने विकास कार्यों को कैश करती है. इसमें क्या गलत है, यह कानून के खिलाफ नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने देश के बैंकों को 3 लाख करोड़ के एनपीए से भी बचाया. नितिन गडकरी ने किसान आंदोलन पर कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. कानून को समझने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा है कि सामाजिक व्यवस्था में कोई गलत नहीं होता, बीजेपी के प्रवाह में सब सही हो जाते हैं. समय समय पर पार्टी का वर्क ऑफ नेचर बदलता है. सहयोगी दलों के टूटने पर उन्होंने कहा कि हम अपनी विचारधारा का झंडा लेकर चलते रहेंगे. देखें सीधी बात, प्रभु चावला के साथ.
आखरि आस आखरि उमीद हे प्रभु हनुमान किसी के भविष्य की किमत इतनी सस्ती नही होनी चाहिये की सब कुछ पास करने के बाद 3 साल के बाद निकाल दिया जाय ALL_MEDICAL_FIT_SSCGD_JOINING sscchief HMOIndia nityanandraibjp PMOIndia_RC बस! वराह मिहीरका धंधा चलाना है, लोगोको अंधश्रध्दा मे डूबोना है। गांधी और आइनस्टाइन के चर्चाकी याद ताज़ा हो गयी है ,जहा लँबप्रूफ नही वहा आत्मा परमात्मा को मानना नही, ऊसी तरह ईस झमेलेका है, बिगाडते रहो, सरकार की चमचेगिरी करते रहो, धन्य है आजतक वालोकी!