राज कपूर के पेशावर स्थित पैतृक मकान को उसके मालिक ने सरकारी कीमत पर बेचने से किया इनकार, जानें पूरा मामला RajKapoor Pakistan
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर के पेशावर स्थित पैतृक घर को उसके मालिक ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार की ओर से निर्धारित कीमत पर बेचने से इनकार कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने राज कपूर के छह मरला (151.75 वर्ग मीटर) मकान की कीमत 1.5 करोड़ रुपये तय की थी।
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर के पेशावर स्थित पैतृक घर को उसके मालिक ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार की ओर से निर्धारित कीमत पर बेचने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार (Khyber Pakhtunkhwa Govt) ने राज कपूर (Raj Kapoor) के छह मरला (151.75 वर्ग मीटर) मकान की कीमत 1.5 करोड़ रुपये तय की थी। यही नहीं पाकिस्तान की इस प्रांतीय सरकार ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए कुल 2.35 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी थी।
पेशावर स्थित इस चर्चित हवेली के मालिक ने कहा है कि मकान की कीमत बहुत ही कम लगाई गई है। पिछले साल सितंबर में खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जा चुके इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण के लिए इस पैतृक घर को खरीदने का फैसला किया था। राज कपूर के सम्मान में खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने पेशावर के प्रमुख इलाके में स्थित इस इमारत को एक संग्रहालय में बदलने का फैसला किया गया था। एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में हवेली के मौजूदा मालिक हाजी अली साबिर ने इसे 1.5 करोड़ रुपये में बेचने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ेंहाजी अली साबिर ने कहा कि यह हवेली पेशावर के सबसे प्रमुख इलाके में बेहतरीन लोकेशन पर है। इस इलाके में आधा मरला जमीन भी 1.5 करोड़ रुपये में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मैं छह छह मरला (151.75 वर्ग मीटर) मकान 1.5 करोड़ रुपये में कैसे बेच सकता हूं? मालूम हो कि मारला क्षेत्र की पैमाइश के लिए पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश में इस्तेमाल होनी वाली एक परंपरागत माप या मानक है। एक मारला को 272.25 वर्ग फीट या 25.2929 वर्गमीटर के बराबर माना जाता है। headtopics.com
यह भी पढ़ें और पढो: Dainik jagran »
'एक लड़की को पिलाना चाहता था जहर', देखें उन्नाव केस के बड़े खुलासे
उन्नाव में दलित परिवार की दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी का नाम विनय उर्फ लंबू है. वहीं दूसरा आरोपी विनय का दोस्त है जो नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि विनय एक लड़की से प्रेम करता था. उसने उसके सामने प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन उसने ठुकरा दिया.
जब कोई खरीदार ही नहीं मिलेगा तो क्या करेगा बेचारा कंगाल_पाकिस्तान