प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को किया गिरफ्तार RanaKapoor ED | divyeshas
इस मामले में गिरफ्तार होने वाले राणा कपूर तीसरे शख्स हैं. इससे पहले 23 जनवरी को ईडी ने इस मामले में मेहुल ठाकुर और मैडमगोपाल चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया था.
(अपडेटेड 27 जनवरी 2021, 7:21 PM IST)प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. ईडी ने राणा कपूर को मैकस्टार ग्रुप / पीएमसी बैंक घोटाला मामले में अरेस्ट किया है. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले राणा कपूर तीसरे शख्स हैं. इससे पहले 23 जनवरी को ईडी ने मेहुल ठाकुर और मैडमगोपाल चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया था.
राणा कपूर की गिरफ्तारी एचडीआईएल और मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले को लेकर हुई है. पीएमसी बैंक मामले में मुख्यतौर पर रियल्टी फर्म हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के प्रमोटर राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन आरोपी हैं. इनपर पीएमसी बैंक से करीब 6,500 करोड़ रुपये का लोन लेकर डकार जाने का आरोप है.
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर को जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया था. ईडी डीएचएफएल से संबंद्ध कंपनी से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये हासिल करने के मामले में कपूर, उनकी पत्नी और उनकी तीन बेटियों के खिलाफ जांच कर रही है. headtopics.com
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें और पढो: आज तक »
Disha Ravi case: सामने आ गए 26 जनवरी साजिश के चेहरे? देखें दंगल
जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. जिस टूल किट के आधार पर 26 जनवरी की हिंसा के मामले में दिशा रवि गिरफ्तार हुई है, उसे लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्र बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. दिशा रवि का एक व्हॉट्सअप चैट सामने आया है. ये चैट तब का है जब गलती से क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट ट्विटर पर डाल दिया था. Whatsapp Chat में दिशा ने साफ तौर पर ये आशंका जतायी थी कि वो अब UAPA कानून में फंस सकती है. इस बीच टूल किट से जुड़े नए-नए किरदारों का खुलासा भी हो रहा है. कनाडा में रहने वाली अनीता लाल से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले भजन सिंह भिंडर तक टूलकिट का कनेक्शन पहुंच रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्र ये भी कह रहे हैं कि अंडरग्राउंड हो चुका है, इंजीनियर शांतनु 20 से 27 जनवरी के बीच टीकरी बॉर्डर पर रहा था. क्या दिशा रवि को विपक्ष का एक निहत्थी लड़की कहना भूल है? क्या दिल्ली पुलिस की जांच किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं तक पहुंच सकती है? और क्या अब खालिस्तान की साजिश का पूरा खुलासा होगा? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.
divyeshas We want online exam 9th class I'm in stress I am suicide then