पिंपरी पुलिस की अनूठी पहल: एक दृष्टिहीन महिला, एक सिंगल मदर और एक स्लम से आने वाले युवक को बनाया गया एक दिन का पुलिस ऑफिसर Maharashtra DGP Maharashtra
गणतंत्र दिवस के मौके पर पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस का एक अनूठा प्रयास देखने को मिला है। यहां एक दिन के लिए एक दिव्यांग, एक सिंगल मदर और एक स्लम में रहने लड़के को पुलिस के तीन महत्वपूर्ण पदों का जिम्मा सौंपा गया। 34 वर्षीय दृष्टिहीन रीना पाटिल को एक दिन का कमिश्नर, 25 वर्षीय सिंगल मदर ज्योति माने को अपर पुलिस कमिश्नर और 22 वर्षीयदिव्यांशु तामचिकर को एक एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था। | Maharashtra Police's Unique Effort On Occasion Of Republic Day 2021 In Pune Pimpri Chinchwad
34 वर्षीय दृष्टिहीन रीना पाटिल(दाएं) को एक दिन का कमिश्नर, 25 वर्षीय सिंगल मदर ज्योति माने(बीच में) को अपर पुलिस कमिश्नर और 22 वर्षीय दिव्यांशु तामचिकर को एक एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।गणतंत्र दिवस के मौके पर पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस का एक अनूठा प्रयास देखने को मिला है। यहां एक दिन के लिए एक दिव्यांग, एक सिंगल मदर और एक स्लम में रहने लड़के को पुलिस के तीन महत्वपूर्ण पदों का जिम्मा सौंपा गया। 34 वर्षीय दृष्टिहीन रीना पाटिल को एक दिन का कमिश्नर, 25 वर्षीय सिंगल मदर ज्योति माने को अपर पुलिस कमिश्नर और 22 वर्षीयदिव्यांशु तामचिकर को एक एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था।
मंगलवार दोपहर पिंपरी चिंचवाड़ कमिश्नर ऑफिस पहुंचे इन तीनों ने सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर लिया। पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने तीनों को सैल्यूट भी किया। इसके बाद तीनों ने अपने-अपने ऑफिस जाकर पदभार ग्रहण क्या। तकरीबन 4 घंटे के दौरान रीना पाटिल ने न सिर्फ अपने जूनियर को आर्डर दिया, बल्कि आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी किया।
रीना पाटिल ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।कानून ऐसे हो कि अपराधी जुर्म करने से पहले 100 बार सोचे: रीना पाटिलपिंपरी पुलिस की ओर से मिले इस सम्मान के बाद रीना भावुक नजर आईं। रीना पाटिल ने बताया,'मैं बचपन से पुलिस में जाना चाहती थी, लेकिन आंखों की रौशनी चली जाने के कारण यह सपना पूरा नहीं हो सका। आज कमिश्नर सर ने मेरा यह सपना पूरा कर दिया है।" पाटिल ने आगे कहा,"यह पल एक सपना सा था। हम पुलिस के बारे में केवल सुन सकते हैं क्योंकि हम पूरी तरह से देख नहीं सकते। पुलिस वास्तव में आम आदमी की दोस्त है। वह बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करती है। मैं चाहती हूं की महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे कड़े कानून बने कि अपराधी जुर्म करने से पहले 100 बार सोचे। headtopics.com
वहीं ज्योति माने ने कहा कि पति की मृत्यु के बाद से वे एक जिम ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं। यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मिला यह तौफा उन्हें यह हमेशा याद रहेगा।' ज्योति ने आगे कहा,'पति की मृत्यु के बाद मुझे समाज में विकृत मानसिकता के शिकार कई लोग मिले। ऐसी स्थिति में हमेशा पुलिस ने मेरा साथ दिया और मुझे हिम्मत दी।"
देश कानून नहीं बल्कि संविधान मानने वालों की वजह से चलता है और पढो: Dainik Bhaskar »
ICC टेस्ट रैंकिंग: रोहित और अक्षर को मिली करियर की बेस्ट रैंकिंग, अश्विन टॉप-3 बॉलर्स में शामिल; पुजारा-पंत को नुकसान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 8वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी 4 स्थानों का फायदा हुआ है। वे दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। | ICC Test Ranking Update Rohit Sharma Career best ranking Ravichandran Ashwin in top-3 Axar Patel world bowlers ranking
DGPMaharashtra इससे होता क्या है