पश्चिम बंगाल में BJP के नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, गाड़ियां फूंकी गईं
बीजेपी में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस से आए कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को दो जगहों पर झड़प हुई. इस मामले में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं, सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
खास बातेंकोलकाता: पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यालयों पर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. यह झड़प बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में आए कार्यकर्ताओं के बीच हुई है. एक झड़प आसनसोल में पार्टी ऑफिस के अंदर हुई, जहां मंत्री बाबुल सुप्रियो और राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंवहीं दूसरी झड़प बर्दवान में हुई, जहां झगड़ा सड़क पर आ गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपस में ही पत्थरबाजी हुई. इस घटना में कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर ही आपस में भिड़ गए. यहां पर एक टेंपो और कई मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझ पड़े. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं और सात को गिरफ्तार किया गया है.
क्यों हुई झड़प?बर्दवान में झड़प तब शुरू हुई, जब पूर्वी बर्दवान के कंकसा, औसग्राम, मंगलकोट, कटवा और कई जगहों से बहुत से बीजेपी कार्यकर्ता आए और पार्टी ऑफिस के सामने आए और जिला अध्यक्ष संदीप नंदी के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें पद से हटाने की मांग करने लगे. नंदी के समर्थक, जो ऑफिस के भीतर थे, छत पर चढ़ गए और इन कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकने लगे. नीचे से भी पत्थरबाजी हुई. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, हालांकि, किस गुट ने लगाई, यह स्पष्ट नहीं है. headtopics.com
यह भी पढ़ें : बंगाल: शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो में लगा था 'गोली मारो' का नारा, तीन BJP कार्यकर्ता गिरफ्तारनंदी का विरोध करने वालों का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना एक किया है, लेकिन नंदी अब तृणमूल से आए हुए लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्हें किनारे किया जा रहा है. बता दें कि अभी दो हफ्ता भी नहीं हुआ है, जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आए थे और खूब लंबा-चौड़ा रोड शो किया था. उन्होंने पिछले महीने ही बर्दवान में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था.
BJP और TMC ने किया बचावबीजेपी ने इस झड़प को गुटबाजी बताने से इनकार किया है. पार्टी नेता राजू बनर्जी ने कहा, 'आपने जेपी नड्डा की विशाल रैली देखी. तृणमूल डर गई है, इसलिए वो यह मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. एक स्थानीय नेता ने यह सब साजिश रची थी, किराए पर गुंडे लेकर यह सबकुछ कराया. हारने से डर गए हैं तो ममता बनर्जी और पीके की टीम यह सबकुछ प्लान कर रही है. हम चाहते हैं कि प्रशासन इसकी जांच करें और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करे.' हालांकि, तृणमूल के मंत्री और बर्दवान से पार्टी नेता स्वप्न देबनाथ ने इन दावों को खारिज किया है.
आसनसोल में हुई झड़प पर बाबुल सुप्रियो ने स्वीकार किया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक हुई है उन्होंने कहा, 'हर परिवार में दिक्कतें आती हैं, गुस्सा होता है. हमारे कार्यकर्ता बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और मुझसे साथ में मिले थे. ऐसी बैठकें हमेशा नहीं होतीं. तो जब एक साथ 10-30 लोग बोलने लगे तो जाहिर है थोड़ा शोर था. लेकिन जब लोगों ने एक दूसरे को सुनना शुरू किया तो मामला शांत हो गया. लोगों को दूसरों को भी सुनने की आदत डालनी होगी.'
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यहां भी मुद्दा तृणमूल से आए हुए लोगों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के झगड़े का मुद्दा ही था. बाराबानी और कुलटी मंडल के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए आए थे, लेकिन यहां पर जिले में युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष अरिजीत रॉय के नाम पर बहस शुरू हो गई. कथित रूप से रॉय ने युवा मोर्चा समिति से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया था. headtopics.com
यह भी पढ़ें : मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने बंगाल में नया राजनीतिक संगठन बनाया, वाम-कांग्रेस के साथ गठजोड़ की उम्मीदBJP को 'टीएमसीकरण' का डरराज्य में विधानसभा चुनावों में कुल मिलाकर तीन महीने के लगभग का वक्त रह गया है, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए पार्टी की अंदरूनी लड़ाई चिंता का विषय बन गई है. इससे न तो केवल पार्टी का अनुशासन बिगड़ रहा है, बल्कि इससे यह चिंता भी बढ़ी है कि बीजेपी का 'टीएमसीकरण' हो रहा है, जिससे वोटरों पर असर पड़ेगा.
एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'अगर बीजेपी, टीएमसी के लोगों से भर जाएगी और टीएमसी की टीम B जैसी दिखने लगेगी, तो ऐसे वोटर्स जो टीएमसी को खारिज करना चाहते थे, बीजेपी को वोट देने से पहले दो बार सोचेंगे.'गृहमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने BJP के लिए राज्य में 200 सीटों का लक्ष्य रखा है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में हाल ही में हुई पार्टी की बैठकों में इस पर चर्चा की गई है कि अब राज्य में बीजेपी कौन जॉइन कर सकता है, इसे लेकर थोड़ा चूज़ी हुआ जाए.
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले नई पार्टीListen to the latest songs, only on JioSaavn.comwest bengal assembly elections 2021Clash At BJP Party OfficesBJP workersटिप्पणियां भारत में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के प्रकोप से जुड़ी ताज़ा खबरें तथा Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें
लाइव खबर देखें: और पढो: NDTVIndia »
जयपुर में बेरोजगारों की महापंचायत, MP में Corona नहीं लग रहा भ्रष्टाचार का टीका? देखें दस्तक
जयपुर में बेरोजगार पिछले 3 दिनों से अनशन पर हैं. दावा है कि गहलोत सरकार अभी तक उनसे बातचीत का वक्त नहीं निकाल पाई है. वहीं मध्यप्रदेश में कल एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बस का ड्राइवर गलत रूट पर बस को ले गया. संतुलन खोने से बस नहर में गिर गई. ये हादसा कैसे हुआ, कौन इसके लिए जिम्मेदार है, इसकी जांच हो रही है. हादसे ने देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और वो ये कि सरकारी नौकरी का एग्जाम परीक्षार्थी के अपने शहर में क्यों नहीं होता? क्यों परीक्षा देने वाले नौजवानों को अपने ही देश में भटकना पड़ता है? वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी गलती पकड़ते हुए ऐसे करीब एक लाख 37 हजार कर्मचारियों की सूची तैयार की है जिसमे एक ही मोबाइल नंबर कई सारे फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के आगे लिख दिए गए हैं. अब सरकार बोल रही है कि उसकी सतर्कता से गलती पकड़ी गई है जबकि विपक्ष इसमे घोटाले का आरोप लगा रहा है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.
मुंह मे राम बगल में नाथूराम सामने भारत माता की जय और न्यूजरूम के अंदर ये पुलवामा हमारे लिए अच्छा बहुत ही शानदार हुआ हम इन शहीदों की लाशों के नाम पर वोट की भीख मांग कर जीत जायेगे। गद्दार देशद्रोही वोट लेने वोट लेने के लिए भारत मां के 40 सपूतों की हत्या करवा दी।😡😡😡 Naya Wala Avi bokh rha ha Aaps me lar lar k sare mar jao 😂😂😂
पैसे देकर विपक्ष के कार्यकता खरीद तो लोगे, पर अपने कार्यकर्ताओं को कैसे समझाओगे की कल तक जिनको गाली देते थे उनके साथ काम करो, क्योंकि भाजपा तो चुनाव के बाद चली जायेगी, लोकल लोगो को वही रहना है बीजेपी हटाओ देश बचाओ. kgothwal15 🤣🤣🤣😂 Taliban of new India sa456hil bjp Lado Very good , Abhi se marr rhe govt aaney k bad Kya hoga
Voh toh hona he hai?BJp kai Purani Karyakarta buss Dekhta reh zaiga or Joh TMC sai BJP mai Aye hai dubara ticket unko he milaiga.Lagta hai BJP ka Bhe TMC karan ho gaya.workers kea kare baichara.kahi BJP ka worker khisak he na zai BJP chor kai. अब समझ में आया तांडव के ऊपर पाबंदी लगाने की मांग क्यो कर रहे थे।
Ape lado fir kaho TMC waale maare 😆😭 Har har modi ghar ghar modi chutiya NDTV 🤬🤬 Poore desh mein hinsa feli hui hai Yaar ye kahi bhi danga fasad hota hai usme gaadiyon ki kya galti hoti hai 😀 Abhi ye hal hai to सरकार आने के बाद तो पूरा बंगाल जला देंगे kaushal365 बीजेपी का पैसा बोल रहा है पुरानो का दिल खौल रहा है ,ये तो होना ही था 🤓 🙏🌺🙏 MamataOfficial JPNadda बंगाल_मे_खुनी_होली_ना_खेलो मरेगा ग़रीब ही कोंई बडा नेता नही
Randi TV ka great samachar Congress is behind it , cong wants to take advantage of this,