सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 250 अंक की बढ़त के साथ 44,350 अंक पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है
कोरोना वैक्सीन को लेकर मिल रही पॉजिटिव खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्सनिफ्टी पहली बार 13 हजार अंक के पारसेंसेक्स भी अपने उच्चतम स्तर परकोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर का असरकोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं. कोरोना के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही एस्ट्राजेंका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाई गई वैक्सीन ट्रायल के दौरान 90 फीसदी सुरक्षा देने में कामयाब रही है. इन पॉजीटिव खबरों की वजह से भारतीय शेयर बाजार की रौनक बढ़ गई है और सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
निफ्टी 13 हजार के पारसप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 250 अंक की बढ़त के साथ 44,350 अंक पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. अगर निफ्टी की बात करें तो पहली बार 13 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया है. निफ्टी का ये आल टाइम हाई है.बॉयोकान के शेयर में बढ़त
बायोटेक कंपनी बॉयोकान के शेयर में करीब एक फीसदी की बढ़त रही और यह 422 रुपये के भाव के स्तर के पार पहुंच गया. कंपनी ने बताया है कि उसने हिंदुजा रिन्यूबल्स टू प्राइवेट लि. में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.91 करोड़ रुपये में खरीदने को लेकर समझौता किया है. बॉयोकान ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण पूरा करने के लिये 15 दिसंबर, 2020 तक का समय है. कंपनी के अनुसार यह सौदा 5,91,61,730 रुपये का है. headtopics.com
इसे देखें:आजतक LIVE TVसोमवार को भी बढ़तबता दें कि शेयर बाजार में सोमवार को भी बढ़त रही. बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,271 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया. अंत में यह 195 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,077 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 12,926 अंक पर बंद हुआ.
और पढो: आज तक »12 दिनों में मौत का तांडव: इंदौर के 5 मुक्तिधामों में 1001 चिताएं जलीं, हर तीसरा शव कोरोना संक्रमित का; कर्मचारी बोले- नहीं देखा कभी ऐसा मंजर
कोरोना की भयावह स्थिति का अंदाजा श्मशान घाटों में जलती चिताओं से लगाया जा सकता है। इंदौर शहर के अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि मुक्तिधामों में भी वेटिंग चल रही है। कोरोना से जंग हारे लोगों के शवों की अंत्येष्टि करने के लिए मुक्तिधाम पर भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 51 मुक्तिधाम-कब्रिस्तानों वाले इंदौर के पांच प्रमुख मुक्तिधामों में अप्रैल के 12 दिनों मेें 1001 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। इ... | Orgy of death in 12 days, 5 Muktidham 990 pyre .. workers have never seen such a scene