दिल्ली दंगों की साजिश की जांच कर रही स्पेशल सेल ने चार्जशीट में कई दावे किए हैं. DelhiRiots SpecialCell Video
दिल्ली दंगों की साजिश की जांच कर रही स्पेशल सेल ने चार्जशीट में कई दावे किए हैं. चक्का जाम से लेकर दिल्ली हिंसा तक तार जुड़े हैं. चार्जशीट में वाट्स एप्प चैट का भी जिक्र है. शरजील ने लिखा कि हम दोनों हैं मास्टरमाइंड. वहीं दिल्ली हिंसा में करीब 300 महिलाओं का इस्तेमाल किया गया था. सभी महिलाएं बंगाली बोलने वाली थीं. महिलाएं दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से जाफराबाद लाई गई थीं. 7 बसों का इस्तेमाल किया गया था. महिलाओं को बस का किराया दिया गया था. खाने की भी व्यवस्था थी. चार्जशीट के मुताबिक इन्ही महिलाओं ने पथराव किया था. देखें 100 खबरें.
क्या सुनकर टूट गई थी आयशा? जिसके बाद नदी में कूद कर दे दी जान, देखें पूरी कहानी
गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आयशा ने मौत से पहले आख़िरी वीडियो बनाया था, जिसे आयशा ने सबसे पहले इसे आरिफ़ को ही भेजा था. इसके बाद उसने आरिफ़ को फ़ोन भी किया और फिर अपने मां-बाप को. सबको अपना आख़िरी पैग़ाम देने के बाद अहमदाबाद के रिवर फ्रंट के किनारे आयशा ने अपना मोबाइल और पर्स रखा और साबरमती नदी में छलांग लगा दी. कुछ लोगों ने आयशा को नदी में कूदते देख लिया, इसी के बाद उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस की फायर ब्रिगेड की टीम ने अगले कुछ घंटे में ही आयशा की लाश नदी से निकाल ली. तब तक खबर आयशा के मां-बाप को भी लग चुकी थी. इस पर देखें वारदात.
Thok do saalon ko, bina kuch soche