मिथुन राशि में धन लाभ-प्रमोशन के योग, जानें अपनी राशि का हाल Horoscope
Today Tarot Horoscope 16 January 2021: मीन राशि वालों के लिए बहुत नई चीजें होंगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी सजग रहना पड़ेगा. आप में से कई लोगों के लिए उच्च रक्तचाप परेशानी का कारण बन सकता है. वहीं आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है.
मेष राशिआपके व्यावसायिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. वहीं स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना होगा. घर पर बेवजह तनाव न हो इसका ध्यान रखना है. कोई खराब केमिकल घर में न हो, इस चीज का भी ख्याल रखना होगा.वृष राशिआपके लिए बहुत सारी नई चीजें लेकर आएगा. आपके भाग्य उदय का समय है. आपकी मित्रताएं घनिष्ठ होंगी और आपमें अद्भुत आत्मविश्वास बना रहेगा. अपने विश्वास के दम पर आप आगे बढ़ पाएंगे.
मिथुन राशिआपमें से कई लोग मान-सम्मान प्राप्त करेंगे. धन लाभ होगा और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. साथ ही आप में से कई लोगों के लिए कार्यस्थल पर एक नए ऑफिस रेनोवेशन के योग बन रहे हैं.कर्क राशिआपकी लाभ और विद्या की स्थिति बन रही है. सरकार द्वारा आपका कारोबार बढ़ेगा. लेकिन ये ध्यान रखना हैं कि आपके अपनी पत्नी से संबंध अच्छे रहें.
सिंह राशिआप में उत्साह बना रहेगा और आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व बहुत सारी जगहों पर आपको नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा. आर्थिक स्थिति को खास बनाने के लिए आपको प्रयासरत रहना होगा.कन्या राशिआपको धन से जुड़ी भी समस्या नहीं आएगी. पैत्रिक संपत्ति और उपहार खासकर किसी महिला द्वारा या फिर अपनी माता द्वारा आपको इस सप्ताह प्राप्त होगा. गुप्तविद्याओं में आपकी रूचि बढ़ेगी. headtopics.com
तुला राशिआज का दिन आपको कई नए लोगों से मिलवाएगा. आपके खर्चे काफी हद तक कम हो जाएंगे. आपके कुछ संबंध बहुत गहरे होंगे. परिवार से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी.वृश्चिक राशिआपका भाग्य पूर्णतः आपका साथ देगा. आपकी मित्रता बहुत घनिष्ठ होगी. आपके संबंध बहुत घनिष्ठ होंगे. किसी महिला मित्र से संबंध और अच्छे होंगे.
धनु राशिआपके लिए पारिवारिक सुख और सरकारी लाभ लेकर आएगा. सरकार से जुड़े कार्य द्वारा लाभ उठा सकते हैं. किसी योजना द्वारा भी लाभ उठा सकते हैं. सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा.मकर राशिआपकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी. ब्लडप्रेशर या फिर रक्त से संबंधित बीमारी वाली महिलाओं को परेशानी आ सकती है. किसी पुराने लोन की किश्त चुकता कर सकते हैं.
कुंभ राशिआपके लिए पैत्रिक संपत्ति से लाभ मिलेगा. आपकी मित्रता थोड़ी सी गड़बड़ा सकती है. गुप्त ज्ञान के मामले में आपकी रूचि बढ़ेगी और पुराने कर्ज की किश्त आप चुका पाएंगे.मीन राशिआप के लिए बहुत नई चीजें होंगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी सजग रहना पड़ेगा. आप में से कई लोगों के लिए उच्च रक्तचाप परेशानी का कारण बन सकता है. वहीं आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें और पढो: आज तक »
West Bengal में तेज हुई सियासत, TMC बनाम BJP की चुनावी लड़ाई बुआ-बेटी पर आई! देखें शंखनाद
बंगाल में अब बेटी बनाम बुआ की सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव का एलान हुआ तो सियासी घमासान तेज हो गया. चुनावी हिंसा से लेकर जंग बुआ और बेटी तक पहुंच गई है. ममता के खिलाफ बीजेपी ने 9 बेटियां उतारी हैं. बंगाल के चुनाव में महिला फैक्टर अहम होने वाला है. 8 फेस से चुनाव से दीदी को क्या है नुकसान. वहीं योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल दौरे से पहले आजतक से खास बात की है. जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में यूपी जैसा मॉडल लाने का दावा किया है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
आखरि आस आखरि उमीद हे प्रभु हनुमान किसी के भविष्य की किमत इतनी सस्ती नही होनी चाहिये की सब कुछ पास करने के बाद 3 साल के बाद निकाल दिया जाय ALL_MEDICAL_FIT_SSCGD_JOINING sscchief HMOIndia nityanandraibjp pmoindia_namo JusticeForPujaBharti abhisar_sharma ravishndtv maji_mahua MVRaoIPS HemantSorenJMM anujakapurindia _PreetiPandey iujjawaltrivedi iRaviTiwari Republic_Bharat JharkhandPolice
JusticeForPujaBharti abhisar_sharma ravishndtv maji_mahua MVRaoIPS HemantSorenJMM anujakapurindia _PreetiPandey iujjawaltrivedi iRaviTiwari Republic_Bharat JharkhandPolice Instead join our taro card reading course !!! It is also free -fake and useless like taro card reading itself !!!👍