गोवा: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए 10 विधायकों को लेकर संसद पहुंचे सीएम, शाह से मिलेंगे Goa Goa Congress
भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक चंद्रकांत कावलेकर ने बुधवार को कहा कि चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी होने
कांग्रेस के दस विधायकों के भाजपा में शामिल होने से स्तब्ध कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता ए चेल्लाकुमार को राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। कांग्रेस के सचिव एवं पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी चेल्लाकुमार बुधवार की रात यहां पहुंचे और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए पार्टी के शेष पांच विधायकों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया।
गोवा में कांग्रेस को झटका देते हुए 10 कांग्रेसी विधायक भाजपा खेमे में चले गए हैं। गुरुवार को सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में मुलाकात करेंगे। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कांग्रेस के दो बागी विधायकों के साथ संसद भवन पहुंच गए हैं। जहां वह शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे। सभी विधायक बुधवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
और पढो: Amar Ujalaशाह हाऊसः बिकाऊ कुत्ते यहां खरीदे जाते है, जो नहीं बिकते कुचल दिये जाते है। प्रजातंत्र बचाओ हैरानी की कोई बात नहीं.. पार्टी बदला है इंसान नहीं और आप सब को पता ही होगा? जो बीजेपी है वही कांग्रेस हैं yadavakhilesh Even for bjp winners Why not goa congress double the offer.....
कर्नाटक के बाद गोवा में भी संकट में कांग्रेस, 10 विधायक भाजपा में शामिलपणजी। गोवा में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत कांग्रेस के 15 विधायकों में से 10 पार्टी से अलग हो गए हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गोवा में भी कांग्रेस को झटका, 10 विधायक भाजपा में हुए शामिलएंटोनियो मोन्सेराटे का कहना है कि हमने कोई समझौता नहीं किया है। हम सब दोस्त हैं। हम बैठे, चाय पी और बातचीत की। मोन्सेराटे ने कहा कि उन्हें कोई मंत्री पद नहीं चाहिए, उन्हें बस अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करना है।
चंदा पाने में भाजपा टॉप पर, 915 करोड़ मिले...दूसरे नंबर पर कांग्रेस: ADRएसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा को सबसे ज्यादा कॉर्पोरेट और बिजनेस चंदा मिला है. रिपोर्ट में 6 राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाले चंदा का उल्लेख है. जबकि बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि उसे बिजनेस घरानों से 20 हजार से कम चंदा मिला है. इस रिपोर्ट में किस सेक्टर ने कितना चंदा दिया है, इसका विवरण भी शामिल है.
कांग्रेस को अब गोवा में मिला जोर का झटका, 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिलपणजी। गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने सत्तारुढ़ भाजपा में विलय का फैसला किया है। सूबे में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिसमें से 10 विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करके भाजपा में विलय की घोषणा की। बागी रुख अपनाने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं। आज सभी बागी विधायक भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे
प्रज्ञा ठाकुर समेत अन्य भाजपा सांसदों के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट में 19 याचिकाएं दाखिललोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा को मिली क्लीन स्वीप पर कांग्रेसी नेताओं के साथ ही आम मतदाता भी सवाल उठा रहे हैं। SadhviPragya_MP MadhyaPradesh evm
...जब तहसीन पूनावाला को लाइव डिबेट में लताड़ने लगीं भाजपा की निघतजावेद और शबाना के बयान और देश में हो रही भीड़ हिंसा की अलग-अलग घटनाओं को लेकर ही शो में दोनों वक्ताओं की जमकर बहस हुई। ये सब के सब बंदरों जैसी हरकतें कर रहे हैं या डिबेट? एक दूसरा पूना वाला हे शायद इसका भाई वह इस को गौर से देखा कि इनका विरोध कितना खराब है।वेसै पेसै के लिए यह भाई कुछ भी बर्दाश्त कर लेगै। AMISHDEVGAN तो ये जो एंकर बना बैठा है ये एंकर थोड़ी है ये तो एंकर के रूप में किसी पार्टी विशेष का सदस्य है जो कि उसको सपोर्ट करता है