15 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को गणतंत्र दिवस समारोह में आने की इजाज़त नहीं NewDelhi RepublicDay | TanseemHaider
''कोविड के चलते परेड छोटी रखी गई है. इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर जाकर खत्म हो जाएगी, जबकि हर बार लाल किले पर खत्म होती थी.''
स्टोरी हाइलाइट्स15 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को इजाजत नहींपरेड की लंबाई केवल 3km होगी, पहले 8km होती थीकोरोना ने पूरी दुनिया के रंगरूप, उसके त्यौहारों, समारोहों को बदलकर रख दिया है. इसबार के गणतंत्र दिवस का रूप भी बदला-बदला नजर आने वाला है. इस साल 26 जनवरी के दिन होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जॉइंट कमिश्नर ऑफ ट्रैफिक पुलिस, मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस का स्वरूप पहले के मुकाबले कुछ सीमित होगा.
मनीष अग्रवाल ने बताया, ''आम जनता को परेशानी न हो इसके पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार कोविड के चलते परेड छोटी रखी गई है. इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर जाकर खत्म हो जाएगी जबकि हर बार लाल किले पर खत्म होती थी.'' मनीष अग्रवाल ने बताया कि ''पहले परेड का रास्ता 8 किलोमीटर से ज्यादा होता था, लेकिन अब 3 किलोमीटर से भी कम रहेगा.''
देखें:आजतक LIVE TVगणतंत्र दिवस से पूर्व की तैयारियों को लेकर मनीष अग्रवाल ने बताया कि 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, इसके बाद 26 जनवरी को फाइनल कार्यक्रम होगा. 23 जनवरी की परेड रिहर्सल को लेकर मनीष अग्रवाल ने बताया, ''22 जनवरी की रात 11 बजे से विजय चौक, रफी मार्ग, मान सिंह रोड पर आम ट्रैफिक नही चलेगा, 23 जनवरी की सुबह इन रास्तों पर आने से बचे.'' मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि ''केवल पार्किंग लेवल व परमिशन वाले वाहनों को ही इन रास्तों पर चलने की अनुमति होगी. headtopics.com
''26 जनवरी को लेकर इस बार 15 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को इजाजत नही होगी, जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे, बाकी लोग घर पर ही TV पर परेड देखें''मनीष अग्रवाल ने बताया, ''पहले सवा लाख लोग परेड देखते थे, इस बार ये संख्या 25 हजार होगी, इसके अलावा सभी आगंतुकों का टेम्प्रेचर देखा जाएगा, सबके लिए मास्क ज़रूरी है, सभी को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.'' किसान ट्रैक्टर रैली के सन्दर्भ में दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि ''26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस प्रतिबद्ध है कि किसी भी तरह का व्यवधान न हो''
और पढो: आज तक »आंख की सर्जरी के बाद कविता: 78 साल के अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा- हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं
महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इशारा किया था कि वे सर्जरी कराने वाले हैं। फिर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी कराई है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर 78 साल के अमिताभ घर पहुंच गए हैं और अब उन्होंने फैन्स के नाम एक कविता लिखी है, जिसमें वे अपना हाल बयां कर रहे हैं। | Amitabh Bachchan Writes A Poem After His Eye Surgery, Shares On Blog;महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इशारा किया था कि वे सर्जरी कराने वाले हैं।
TanseemHaider modi and AmitShah Ko bhi Phir manai hogi kyunki ve log bhi bujurg hai TanseemHaider अपने तो अपने होते है...प्रधानसेवक माननीय 'NARENDRA DAMODAR DASS MODI' 'BABA' KEY DARBAR MEIN HUMNEY SHISH JHUKA RAKHA HAI BAMPANTHI KABHI BHI HINDU-SIKH KO ALAG NAHIN KAR PAYEGA JAI HO BABA TEGBAHADUR JI KI JAI HO BABA GURU GOVIND SINGH JI KI
TanseemHaider To modi g nahi aayengay TanseemHaider पनौती कितने बड्डे मना चुका है..? TanseemHaider 🙄