अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस diegomaradona
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया है।
दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। माराडोना ने 30 अक्तूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप जीत दिलाई थी।हाल ही में दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वह घर पर ही आराम कर रहे थे। उनके डाक्टर लियोपोल्डो लूक ने कहा था कि थोड़ी मात्रा में शराब भी उनके लिए घातक हो सकती है। उन्होंने कहा था कि अब उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर नकारात्मकता से दूर रहना होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से जानकारी दी है कि माराडोना का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। बता दें कि माराडोना को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था।विज्ञापनदो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। माराडोना ने 30 अक्तूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप जीत दिलाई थी।
और पढो: Amar Ujala »सड़क पर महिला की दबंगई: पति को सड़क पर पीटा, जबरन घसीटकर कार में डाल कर ले जाने का प्रयास, भीड़ ने बचाया
वीडियो वायरल होने से चर्चित हुआ मामला - बहोड़ापुर के लक्ष्मण तलैया की घटना | पति को सड़क पर पीटा, जबरन घसीटकर कार में डाल कर ले जाने का प्रयास, भीड़ ने बचाया
फुटबॉल का भगवान आज अपने भगवान से मिलने चला गया, 10 नंबर का पर्याय अब कभी नही लौट के आयेगा। आज मन उदास है।