भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बार संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ब्लोएमफोंटेन (Bloemfontein) में जारी भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच अनाधिकृत टेस्ट सीरीज में कोरोना की एंट्री हो गई है। बुधवार की शाम भारतीय स्क्वॉड के दो कोच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके तुरंत बाद दोनों कोच को होटल में आइसोलट किया गया है।

भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का ये आखिरी टेस्ट है। बुधवार सुबह सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का रुटीन आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट किया गया था। जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद टीम ने मैच को आगे खेलने का फैसला किया।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुऐब मांजरा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि,’दोबारा हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं जबकि पहली रिपोर्ट पॉजिटिव (False Positive) थी। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद दोनों कोच को अगले 24 घंटे के लिए आइसोलेट कर दिया गया था।’

भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज ब्लोएमफोंटेन में खेली जा रही है। मैच के तीसरे दिन दो कोच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद दोनों ने खुद को होटल में आइसोलेट कर लिया था। आपको बता दें कि भारत-ए के इस दौरे पर बहुतुले को बॉलिंग कोच, सौराष्ट्र के सितांशु कोटक को बैटिंग कोच और असम के सुभादीप घोष को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

बॉलिंग कोच को पहले से था बुखार

जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान ही बॉलिंग कोच सैराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को बुखार था जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने रूम में ही दो दिन के लिए आइसोलेट कर लिया था। हालांकि इसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए भारत की सीनियर टीम के दौरे को भी 9 दिन आगे बढ़ाया गया है। ये दौरा पहले 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रस्तावित था जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मुकाबले खेले जाने थे।

संशोधित हुए शेड्यूल को बदल कर टी20 सीरीज को टाल दिया गया है। अब ये दौरा सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज तक सीमित है। इस दौरे पर अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाएंगे। ये सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी और 23 जनवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला यानी तीसरा वनडे खेला जाएगा।