सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Madhya Pradesh St.Joseph school was vandalised by mob, accused of religious conversion of students

मध्यप्रदेश: बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा भीड़ ने स्कूल पर किया हमला, बाल-बाल बचे टीचर और छात्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Tue, 07 Dec 2021 02:52 PM IST
सार

हिंदू संगठनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। स्कूल को लेकर एक पर्चा भी प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि आठ हिंदू बच्चों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाया गया। 

Madhya Pradesh St.Joseph school was vandalised by mob, accused of religious conversion of students
गंज बासोदा में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेंट जोसेफ स्कूल पर पथराव किया। तोड़फोड़ भी की। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासोदा के सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि स्कूल ने 8 बच्चों का धर्मांतरण किया है। उनके माता-पिता पर रविवार को चर्च में उपस्थित रहने के लिए दबाव बनाया जाता है। पथराव उस समय हुआ, जब स्कूल में बच्चे सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दे रहे थे। 



हंगामा करने वाले खुद को हिंदूवादी संगठन का बता रहे थे। हिंदूवादी नेता नीलेश अग्रवाल का आरोप है कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्मांतरण हुआ है। बाल आयोग ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया था। इन संस्थाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं पर प्रतिबंध लगाया जाता है। दिसंबर के रविवारों को बच्चों और उनके माता-पिता को चर्च के कार्यक्रमों में भाग लेने को बाध्य किया जा रहा है। अगर धर्मांतरण की कोशिशें जारी रही तो हिंदू जागरण मंच, विहिप, बजरंग दल ,अभाविप जैसे संगठन इसका विरोध करेंगे। 


प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कहा कि इस प्रकरण में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। 

Madhya Pradesh St.Joseph school was vandalised by mob, accused of religious conversion of students
गंज बासोदा में प्रदर्शन करते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता। - फोटो : अमर उजाला
स्कूल प्रबंधन का पुलिस-प्रशासन पर आरोप
घटना के बाद स्कूल प्रबंधक ब्रदर एंटोनी ने कहा कि स्कूल के घेराव की सूचना पुलिस और प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। जिस समय पथराव हुआ, उस समय स्कूल में 12वीं के बच्चों की परीक्षा चल रही थी। करीब 14 बच्चे परीक्षा दे रहे थे, वे स्कूल में ही थे। तोड़फोड़ से बच्चे डर गए। स्कूल का स्टॉफ भी स्कूल में ही था। प्रशासन को पहले से जानकारी होने के बाद भी तोड़फोड़ हुई है, जो पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है। 



उनका कहना है कि स्कूल को लेकर एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि स्कूल में आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाया गया। ये छात्र हमारे स्कूल के नहीं हैं। जो पत्र प्रसारित किया जा रहा है, वह 31 अक्टूबर रविवार का है। रविवार को स्कूल में कोई नहीं होता है। पत्र देखने के बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद भी सिर्फ दो पुलिसवालों को स्कूल की सुरक्षा में तैनात किया गया। 

Madhya Pradesh St.Joseph school was vandalised by mob, accused of religious conversion of students
सेंट जोसेफ स्कूल में तोड़फोड़ करते प्रदर्शनकारी। पुलिस ने इस दौरान घटना की वीडियोग्राफी भी की। - फोटो : अमर उजाला
पुलिस के पर्याप्त इंतजाम
एसडीएम रोशन रॉय ने कहा कि  स्कूल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश भी की थी। हालांकि, उन्होंने पत्थर चलाए। घटना में सभी सुरक्षित हैं। किसी को भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। वहीं, एसडीओपी भारतभूषण शर्मा का कहना है कि पुलिस के इंतजामों में कोई कमी नहीं थी। 

चर्च की सुरक्षा बढ़ाई
गंज बासोदा के सेंट जोसेफ स्कूल में हुए पथराव के बाद शहर के चर्च और भारत माता कॉन्वेंट स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी है। एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कानूनन जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed