scorecardresearch
 

गहलोत का गृहमंत्री पर पलटवार, कहा- शाह को राजस्थान की जानकारी नहीं, उन्हें हो क्या गया है?

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर आरोप लगाए थे. इसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गृह मंत्री को राजस्थान के बारे में कुछ नहीं पता है. उन्होंने कहा कि शायद बीजेपी ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
X
गहलोत ने गृहमंत्री पर किया पलटवार
गहलोत ने गृहमंत्री पर किया पलटवार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गहलोत बोले: शाह ने जानबूझकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया
  • कोविड के दौरान राजस्थान आम आदमी को राहत दिलाने में सबसे आगे रहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमित शाह के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि गृहमंत्री को राजस्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

गहलोत ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अमित शाह को ये हो क्या गया है. लगता है प्रदेश भाजपा ने उन्हें सत्य से अवगत नहीं करवाया या फिर उनमें सत्य बताने की हिम्मत नहीं है अथवा उन्होंने जानबूझकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है.

गहलोत ने कहा कि कोविड के दौरान राजस्थान आम आदमी को राहत दिलाने में सबसे आगे रहा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) को मालूम होना चाहिए था कि कोविड के दौरान प्रदेश सरकार ने 1866 करोड़ रुपये वहन कर 33 लाख परिवारों को 5500 रुपये प्रति परिवार दिए. कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों और विधवा हुई महिलाओं के लिए सरकार ने विशेष पैकेज जारी किया.

गहलोत ने कहा कि अनाथ बच्चों को एक लाख रुपये तत्काल और 18 वर्ष का होने पर पांच लाख की सहायता, 18 वर्ष की आयु तक 2500 रुपये पेंशन, 2000 रुपये प्रति वर्ष स्कूल ड्रेस एवं किताबों के लिए दिए गए हैं. विधवा महिलाओं को 1 लाख रुपये तत्काल 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन तथा उनके बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोविड से अनाथ हुए बालकों और विधवा हुईं महिलाओं के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई, जिसमें 96 करोड़ रुपये वहन कर 167 अनाथ बच्चों, 8049 विधवा महिलाओं व 5485 विधवा महिलाओं के बच्चों को सहायता जारी की गई है, जबकि मोदी सरकार (Modi Govt) ने अनाथ बच्चों के लिए जो पैकेज जारी किया है, उसमें तुरंत कोई सहायता नहीं दी गई है. 18 साल का होने पर अनाथ बच्चों को सहायता मिलेगी, जबकि विधवा महिलाओं के लिए किसी सहायता का प्रावधान नहीं है.

पीएम केयर वेंटिलेटर्स पर उठाए सवाल

पीएम केयर वेंटिलेटर्स पर गहलोत ने कहा कि अमित शाह को पीएम केयर वाले वेंटिलेटर्स का मुद्दा उठाने की बजाय ये जवाब देना चाहिए था कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले ये खराब वेंटिलेटर केन्द्र सरकार ने किससे खरीदे? राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों ने इन वेंटिलेटर्स के खराब होने की शिकायत की. ये आज तक सामने नहीं आया कि इन खराब वेंटिलेटर्स को बनाने वालों का क्या हुआ?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर गृह मंत्री के बयान पर गहलोत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर हमारी सरकार ने 29 जनवरी को 2% वैट तब कम किया, जब किसी अन्य राज्य ने नहीं किया था. तब प्रदेश सरकार को 1000 करोड़ की राजस्व हानि हुई. केन्द्र सरकार ने 2 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी कम करने से भी प्रदेश को 1800 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई. जनहित में 16 नवंबर को पुन: डीजल पर 5 रुपये व पेट्रोल पर 4 रुपये वैट कम किया, जिससे प्रदेश सरकार को 3500 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई. 

गहलोत बोले: पेट्रोल डीजल से हो चुका 6300 करोड़ का नुकसान

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम करने से अभी तक 6300 करोड़ की राजस्व हानि हो चुकी है, फिर भी हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार पेट्रोल के दाम 10 रुपये व डीजल के दाम 15 रुपये कम करे, जिससे आमजन को राहत मिल सके. पेट्रोल-डीजल को 100 रुपये से अधिक ले जाने वाली मोदी सरकार के गृह मंत्री को इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का कोई हक नहीं है.

Advertisement

ऑक्सीजन प्लांट्स पर केन्द्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर झूठ बोला. उन्हें केन्द्र सरकार में आवासन और शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सभी राज्यों की बैठक में राजस्थान सरकार के प्रदेश की लंबी दूरियों के बावजूद सभी 51 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर की गई सराहना को सुनना चाहिए और सत्य जानना चाहिए.

Advertisement
Advertisement