scorecardresearch
 

Punjab Assembly Elections: पंजाब में चुनाव की तैयारियों को लेकर जमा कराए जा रहे लाइसेंसी हथियार

पंजाब चुनाव (Punjab Assembly Elections) की तैयारियां शुरू हैं. चुनाव से जुड़ी अन्य सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.  चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि चुनाव में कोरोना और इसके नए वैरिएंट को देखते हुए बेहद सावधानी बरती जाएगी.

Advertisement
X
पंजाब चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं    (FILE)
पंजाब चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश में कुल पोलिंग स्टेशन 24689 हैं
  • कोरोना से संक्रमित पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकता है

पंजाब चुनाव (Punjab Elections) की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य में असलहों के जमा कराने की तैयारी है. इसके साथ ही चुनाव से जुड़ी अन्य सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि चुनाव में कोरोना और इसके नए वैरिएंट को देखते हुए बेहद सावधानी बरती जाएगी.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, वह पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकता है यदि कोई मतदान केंद्र पर पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे मतदान खत्म होने के बाद सावधानी से वोटिंग करने की अनुमति दी जाएगी. पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर आईएएस डॉ. एस करुणा राजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में 23 जिले और 117 विधानसभा क्षेत्र हैं.

दो करोड़ 9 लाख हैं प्रदेश में वोटर

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर डॉ. एस करुणा राजू  (Chief Electoral Officer) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर जिलेवार रिव्यू किया जा रहा है. प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या दो करोड़ 9 लाख है. इनमें 1.1 करोड़ पुरुष, जबकि 99 लाख महिला मतदाता हैं. जिनके पास पासपोर्ट हैं, वो एनआरआई वोटर्स हैं. 5.33 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी 80 साल से ऊपर उम्र हो चु्की है. अभी तक 8 लाख 67 हजार  फार्म वोटिंग लिस्ट को लेकर आए हैं. 

Advertisement

कानून व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक बैठकें

डॉ. एस करुणा राजू ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक बैठकें की जा रही हैं. चुनाव के चलते लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने की कार्रवाई शुरू करवा दी गई है. डॉ. राजू ने कहा कि 2017 में 2470 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से 859 अंडर ट्रायल हैं. 385 कैंसिलेशन हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी एक-एक मामले को देखा जाएगा. 346 टोटल बेल जंपर्स हैं. 11 को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदेश मेंटोटल 3.8 लाख लाइसेंसी असलहा हैं. पहले राउंड की एक्सरसाइज की है, जिसके तहत 23 जिलों से 700 से अधिक कंपनियों की रिक्वायरमेन्ट आई है. 1606 एनआरआई वोटर्स हैं. इनमें पुरुष 1222 और फीमेल 384 हैं. 

पॉजिटिव मिलने पर अलग से कराया जाएगा मतदान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल पोलिंग स्टेशन 24689 हैं. इनमें अर्बन में 7727, जबकि रूरल में 16962 हैं. यदि कोई मतदाता कोरोना पॉजिटिव है तो वह पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने का विकल्प चुन सकता है. यदि कोई मतदान केंद्र पर पाॅजिटिव पाया जाता है, तो उसे मतदान समाप्त होने के बाद सावधानी के साथ अलग से मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

इनपुट: ललित शर्मा

Advertisement
Advertisement