सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Office of Captain Amarinder Singh Party Punjab Lok Congress inaugurated in Chandigarh  

पंजाब: चंडीगढ़ में खुला अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का दफ्तर, भाजपा व ढींढसा संग चुनाव लड़ने का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 06 Dec 2021 12:10 PM IST
सार

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं। 

Office of Captain Amarinder Singh Party Punjab Lok Congress inaugurated in Chandigarh  
चंडीगढ़ में पंजाब लोक कांग्रेस के दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा और संयुक्त अकाली दल के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है। चंडीगढ़ सेक्टर नौ में सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कैप्टन ने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं है। उनकी पार्टी गठबंधन सहयोगियों के दम पर सरकार बनाएगी।



उन्होंने कहा कि भाजपा और संयुक्त अकाली दल में शामिल सीनियर टकसाली नेता उनकी पार्टी को भारी समर्थन दे रहे हैं। पार्टी अब राज्य में सदस्यता अभियान शुरू करेगी। यह पूछे जाने पर कि उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनका समर्थक कोई भी कांग्रेसी नेता मौजूद नहीं है, इस पर कैप्टन ने कहा कि पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने दीजिए, सबको पता चल जाएगा कि पीएलसी को कितना समर्थन मिल रहा है।


कांग्रेस से उनकी पार्टी में आने वाले नेताओं के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने केवल इतना ही कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस से निकाले गए सभी लोगों को नहीं लेगी। भाजपा से समझौते को लेकर कैप्टन ने कहा कि वह जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा और पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत से मिलेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री ने रद्द कर दिया है और राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगा दी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। सरबत खालसा की ओर से नियुक्त किए गए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड द्वारा उन्हें तनखाहियां करार देने के मुद्दे पर कैप्टन ने कहा कि छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब की ओर से स्थापित किए गए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ही कोई फैसला ले सकते हैं, मंड नहीं। आप के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर यह मान रही है कि वह पंजाब में जमीनी स्तर पर बहुत मजबूत हो गई है तो फिर उसके विधायक पार्टी छोड़कर क्यों भाग रहे हैं। 

विज्ञापन

पत्नी गैरहाजिर, बेटी रहीं मौजूद

पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर कैप्टन की पत्नी कांग्रेस सांसद परनीत कौर मौजूद नहीं थीं। हालांकि कैप्टन की बेटी जयइंदर कौर इस मौके पर उपस्थित रहीं। उन्होंने अपनी मां परनीत कौर के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में परनीत कौर खुद फैसला लेंगी, वह उनकी तरफ से कुछ नहीं कहना चाहती। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पिता की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी, जयइंदर ने चुनाव लड़ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के साथ हैं और उनकी पार्टी के लिए काम करेंगी।

विधानसभा चुनाव के बारे में ढींढसा लेंगे अंतिम फैसला

शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रमुख नेता जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व में पार्टी की सोमवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करने की जिम्मेदारी सुखदेव सिंह ढींढसा को सौंप दी गई। 

विज्ञापन

यह जानकारी पार्टी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता निधड़क सिंह बराड़ ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पंजाब के मौजूदा हालात और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया और पार्टी की पूरी सीनियर लीडरशिप ने सर्वसम्मति से पार्टी के बारे में अहम फैसले लेने का अधिकार पार्टी प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी प्रधान ढींढसा की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का एलान किया जाएगा।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed