• Hindi News
  • Db original
  • Delhi's Anish, Along With His Wife, Connected The Poor Women Of The Village With Employment

आज की पॉजिटिव खबर:लॉकडाउन में अनीश ने महिलाओं को गोबर से दीये और गमले बनाने की ट्रेनिंग दी, अब देशभर में इनके प्रोडक्ट की डिमांड

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से पुरुषों की कमाई पर निर्भर रहना पड़ता है, क्योंकि ज्यादातर गांवों में खेती ही आमदनी का जरिया होता है और बहुत कम महिलाएं ही मजदूरी के लिए घर से निकल पाती हैं। शहर जाकर काम करना उनके लिए मुश्किल टास्क है। ऐसे में अगर उनके गांव में ही कमाई का अवसर मिल जाए तो इससे बेहतर क्या होगा। दिल्ली के रहने वाले अनीश शर्मा और उनकी पत्नी अलका शर्मा ने ऐसी ही एक पहल की है। उन्होंने UP के बागपत और उसके आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा है। ये महिलाएं वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने से लेकर गोबर से दीये और गमले बनाने का काम करती हैं। इससे इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

35 साल के अनीश शर्मा एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया। करीब 15 साल से वे अपना बिजनेस संभाल रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी अलका UP के बागपत की रहने वाली हैं और उनकी पढाई-लिखाई दिल्ली में हुई है।

अनीश की पत्नी अलका UP के बागपत की रहने वाली हैं। वे महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देती हैं।
अनीश की पत्नी अलका UP के बागपत की रहने वाली हैं। वे महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देती हैं।

भास्कर से बात करते हुए अनीश बताते हैं कि मैं तो दिल्ली शहर


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities