scorecardresearch
 

Cyclone Jawad: ओडिशा के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Cyclone Jawad Updates : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवर्ती तूफान जवाद उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ रहा है, जो आज (रविवार) यानी 05 दिसंबर को ओडिशा के पुरी तट से टकरा सकता है. हालांकि, पुरी पहुंचने से पहले ही चक्रवाती तूफान जवाद कमजोर पड़ गया है.

Advertisement
X
Cyclone Strom Jawad:
Cyclone Strom Jawad:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो चुका तूफान
  • ओडिशा के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Updates, Cyclone Strom Jawad: पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'जवाद' डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पुरी तट पर पहुंचने से पहले ही यह चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है. हालांकि, तूफान के प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में बदलाव जारी है. जिसके मद्देनजर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल में बारिश की चेतावनी है. भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के 5 जिलों में बारिश को लेकर 05 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
 
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ओडिशा के पांच जिले मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान है.  भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आजतक से बातचीत में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान जवाद डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. साथ ही चक्रवात जवाद 15 किमी प्रति घंटा की गति के साथ उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ रहा जो कि ओडिशा के पुरी तटीय इलाके तक पहुंच सकता है. चक्रवात की गतिविधियों को मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है. वहीं, सात जिलों के लिए "येलो अलर्ट" की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

 
 मछुआरों को 6 दिसंबर तक समंदर तट पर ना जाने की सलाह

दास ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, येलो अलर्ट के तहत केन्दुझर, ढेंकनाल, अंगुल, कटक, खुर्दा और पुरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही मछुआरों को मछली पकड़ने व जाल बिछाने के लिए 6 दिसंबर तक समुद्री क्षेत्रों में जाने को मनाही है. 
 
दास ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान जवाद की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान ओडिशा के विभिन्न जिलों में भारी बारिश दर्ज कि गई है. दास ने बताया कि प्रदेश के गंजाम जिला में सर्वाधिक 158 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. उसी प्रकार से रायगढ़ जिले में 107.5 मिलीमीटर, खुर्दा जिले में 81.6 मिलीमीटर, जगतसिंहपुर जिले में 68 मिलीमीटर और केंद्रपाड़ा जिले में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया है.    
 
दास ने विस्तार से बताया कि चक्रवर्ती तूफान जवाद की अनुमानित स्थिति  गोपालपुर तट से करीब 130 किमी की दूरी पर है. वहीं, दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में पुरी तट से करीब 180 किमी की दूरी पर है. उसी प्रकार से दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में पारादीप पोर्ट से करीब 270 किमी की दूरी पर स्थित है. जो कि लगातार समुद्र तल में 15 किमी प्रति घंटा की गति के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ रहा.  इसी के साथ ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में आज शाम (5 दिसंबर) तक 45-55 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती है. 

Advertisement
Advertisement