scorecardresearch
 

कोरोना काल में सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के लिए काम कर रहे थेः जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के मिशन फाइव स्टेट सेशन में पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर खुलकर बात की.

Advertisement
X
जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी 365 दिन काम करने वाली पार्टी- जेपी नड्डा
  • कहा- कोरोना काल में गायब थे सियासी दलों के लोग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के मिशन फाइव स्टेट सेशन में पार्टी की नीतियों और रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की. जेपी नड्डा ने साथ ही कोरोना काल में अन्य दलों की निष्क्रियता का जिक्र किया. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में अन्य सभी राजनीतिक दलों के लोग गायब थे.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब कोई सियासी दल नजर नहीं आ रहा था तब भी बीजेपी के कार्यकर्ता ग्राउंड पर थे. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम 24 घंटे, सातो दिन और पूरे साल काम करने वाली पार्टी है. बीजेपी केवल चुनाव को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी नहीं है. हम सामाजिक लिहाज से भी काम करते हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक के मंच से कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, हर तरह की परिस्थितियों के लिए भी तैयार रहती है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी में सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. हम विपक्ष में होते हैं तब भी उन मसलों को उठाते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि आज जब चुनाव करीब हैं, अन्य पार्टियां जागी हैं लेकिन हम काफी आगे हैं. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा था इच बूथ, टेन यूथ. इसे नितिन गडकरी ने बढ़ाया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम निरंतर आगे बढ़ते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement