• Hindi News
  • Coronavirus
  • Omicron Coronavirus Variant Outbreak India LIVE Updates | Mumbai Delhi Bhopal Indore Kerala Rajasthan Haryana, Reported COVID Cases And Deaths By State Wise

कोरोना देश में:एट रिस्क देशों से आने वाले 16 हजार यात्रियों के RT-PCR टेस्ट किए गए, इनमें 18 कोरोना पॉजिटिव

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एट रिस्क देशों से आने वाले अब तक 58 फ्लाइट्स के 16000 यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया गया है। इनमें 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी।

जिन 11 देशों को एट रिस्क कैटेगरी में रखा गया है उनमें यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, जिम्बाब्वे, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, हांगकांग, सिंगापुर और इजराइल शामिल हैं।

देश में कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स...

सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे 2 ट्रैवलर्स कोरोना पॉजिटिव
सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे 2 ट्रैवलर्स शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों को अस्पताल में आइसोलेट कर उनके सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। तमिलनाडु सरकार संक्रमितों के परिवार और सह कर्मचारियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

केरल में 15 साल की दो लड़कियों को गलती से लगाया वैक्सीन, अस्पताल में भर्ती कराया गया
केरल के तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को दो नाबालिग लड़कियों को वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। वैक्सीन लगने के बाद दोनों की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। घटना आर्यनद ग्रामीण के एक कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की है। दोनों की उम्र 15 साल बताई जा रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, दो नाबालिगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनकी जांच की जा रही है।

जयपुर में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना से संक्रमित
जयपुर में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4 सदस्य एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। ओमिक्रॉन के खतरे के देखते हुए इनकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल भेजी गई है। CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इस परिवार के 14 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 9 संक्रमित पाए गए हैं।

ओडिशा में चल रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप पर कोरोना का साया, एक कर्मचारी संक्रमित
ओडिशा में चल रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। यहां राज्य खेल विभाग के सोशल मीडिया टीम का एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि यहां सभी टीमों को बायो बबल में रखा गया है। साथ ही मीडिया सेंटर में भी हर 48 में RT-PCR टेस्ट की जाती है।

कर्नाटक में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग ही मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स में जा सकेंगे

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर यात्रियों
बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर यात्रियों

कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो केस सामने आने के बाद कोरोना से गाइडलाइन में सख्तियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य में अब पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों की ही मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स में एंट्री हो सकेगी। कर्नाटक के रेवेन्यू मिनिस्टर आर अशोक ने शुक्रवार को बताया कि शादी समारोह को लेकर पुराने नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विवाह समारोह में 500 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है। इसके साथ ही 15 जनवरी तक राज्य में शिक्षा से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगाई गई है।

कर्नाटक में एयरपोर्ट से बिना जांच कराए भागे 10 लोग, खोजबीन जारी
कर्नाटक में नए वैरिएंट के दो केस मिलने के बाद एयरपोर्ट पर जांच तेज कर दी गई है। बाहर से आने वाले लोगों को RT-PCR के बाद ही छोड़ा जा रहा है। इस बीच एक खबर आ रही है कि यहां एयरपोर्ट से 10 लोग बिना जांच के भाग गए हैं। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि 10 लोगों के एयरपोर्ट से लापता होने की खबर है। इनकी खोजबीन जारी है। ऐसे मामलों से बचने के लिए यात्रियों को उनकी रिपोर्ट आने तक हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संदिग्धों की संख्या 28 हुई, दिल्ली के LNJP अस्पताल में 12 सस्पेक्ट भर्ती

इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये सभी 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं।

20 दिन में 2868 ट्रैवलर्स मुंबई पहुंचे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है। 10 से 30 नवंबर के बीच 2868 यात्री मुंबई में आए हैं। इनमें से 485 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अगले 2 दिनों में बाकी लोगों की भी रिपोर्ट आ जाएगी।

अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोगों को कोरोना; जिन 12 रिश्तेदारों से मिले, उनमें 5 संक्रमित

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले; भोपाल बना हॉटस्पॉट, इंदौर दूसरे नंबर पर
देश में ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव शामिल हैं। लगातार छठवें दिन भोपाल एमपी में नए केस के मामले पहले नंबर पर है। पिछले 6 दिन में मध्यप्रदेश के कुल 88 केस में से अकेले भोपाल में 54 मामले शामिल हैं। यानी 60% से ज्यादा केस भोपाल में ही मिल रहे हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां पर 6 दिन में 22 केस सामने आ चुके हैं। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाने को कहा है। CM शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जता चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...

आंध्र प्रदेश में विदेश से लौटे 30 लोग लापता, RT-PCR के लिए खोज रही सरकार
आंध्र प्रदेश सरकार विदेश से लौटे 60 लोगों में से 30 लोगों को ढूंढ रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार को इन लोगों का RT-PCR टेस्ट कराना है। अफ्रीका से आए 9 लोगों को मिलाकर करीब 60 पैसेंजर पिछले 10 दिनों में विशाखापत्तनम पहुंचे हैं। इनमें से 30 अभी विशाखापत्तनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य में अलग जगहों के लिए निकल गए हैं। इनमें से कुछ लोग फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते अधिकारियों को इनके लापता होने का डर लग रहा है।

राजस्थान में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, दक्षिण अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में एंट्री हो चुकी है। कर्नाटक में गुरुवार को इसके दो मामले सामने आए हैं। इधर, राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए एक परिवार के 4 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें दंपती समेत उनकी दो बच्चियां (8 और 15 साल) पॉजिटिव मिले हैं। सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारैंटाइन किया गया है। अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

महाराष्ट्र के हिंगोली में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को इनाम में टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर

हिंगोली जिले में अब तक 73% लोगों ने वैक्पसीन की पहली डोज लगवाई है और 56% लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।
हिंगोली जिले में अब तक 73% लोगों ने वैक्पसीन की पहली डोज लगवाई है और 56% लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।

देश में भले ही 120 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लग चुके हों, लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है। ऐसा ही एक जिला है महाराष्ट्र का हिंगोली। यहां की नगर परिषद ने लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक लुभावनी योजना शुरू की है, जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे पुरस्कार जीतने का मौका दिया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें..

दिल्ली में वैक्सीन नहीं लेने वालों की 15 दिसंबर से सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन हो सकती है

कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क है, यहां और भी सख्त नियम लागू किए जा सकते हैं।
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क है, यहां और भी सख्त नियम लागू किए जा सकते हैं।

राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर वायरस की रोकथाम के लिए कई पाबंदियों का ऐलान किया है। दिल्ली में 15 दिसंबर से सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की एंट्री पर बैन किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा गया है। नए वैरिएंट की गंभीरता और कोरोना के तीसरे लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली सरकार इस पर विचार कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

Top Cities