सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   80 percent of youths buy used cars in the country according to Cars24 report

रिपोर्ट : देश में पुरानी कार खरीदने वालों में युवाओं की हिस्सेदारी 80 फीसदी तक पहुंची

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 04 Dec 2021 01:08 AM IST
सार

नए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और महामारी के कारण जीवनशैली में बदलाव के साथ एप-वेब आधारित मंचों के आने से युवा खरीदारों की हिस्सेदारी बढ़ी है। कार्स24 की रिपोर्ट के मुताबिक 43 फीसदी युवा हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं, जबकि एसयूवी खरीदारों की संख्या 26 फीसदी है। इन खरीदारों में पेट्रोल इंजन की मांग सबसे ज्यादा है।

80 percent of youths buy used cars in the country according to Cars24 report
used car- सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के युवाओं में प्री-ओन्ड (पुरानी) कार खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। कार्स24 की रिपोर्ट में मुताबिक, युवा (मिलेनियल्स) पुरानी कार खरीदने वालों की अगुवाई कर रहे हैं और ऐसे खरीदारों में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 80 फीसदी पहुंच गई है।



नए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और महामारी के कारण जीवनशैली में बदलाव के साथ एप-वेब आधारित मंचों के आने से युवा खरीदारों की हिस्सेदारी बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 43 फीसदी युवा हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं, जबकि एसयूवी खरीदारों की संख्या 26 फीसदी है। इन खरीदारों में पेट्रोल इंजन की मांग सबसे ज्यादा है।


सस्ती पड़ती है पुरानी कार
पुरानी कार खरीदने का सबसे पहला फायदा यह है कि यह सस्ती पड़ती है। पुरानी कारों पर आपको अच्छी डील मिल जाती है। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको पूरी कीमत देनी होगी, लेकिन पुरानी कार आपको आधे से कम दाम में मिल जाएगी। वहीं आपको बजट ज्यादा है तो आप सुजुकी SX4 या किजाशी जैसे कार भी बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। कार्स24 के आंकड़ों के मुताबिक उसके 50 फीसदी से ज्यादा खरीदर फर्स्ट टाइम बायर होते हैं। मारुति ट्रू वेल्यू पर भी बिकने वाली 65 फीसदी कारें 2 लाख रुपये तक की कीमत वाली होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


नई कार को देती हैं टक्कर
अपने पसंद की कार खरीदने जब आप शोरूम हो जाते हैं तो आपको उसके लिए लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं, लेकिन अगर वह मॉडल बाजार में ज्यादा पॉपुलर नहीं है तो हो सकता है कि बेहद कम दामों में आप उस कार के मालिक बन सकते हैं। साथ ही यूज्ड कार मार्केट में आपको ऐसी भी कारें मिल सकती हैं, जो साफ-सुथरी होती हैं यानी कम इस्तेमाल वाली होती हैं, और उनका मेंटेनेंस भी अच्छे से किया होता है। नई कार जब खरीदते हैं तो रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस जैसे खर्चे भी झेलने पड़ते हैं, लेकिन यूज्ड कार ऑनर्स को ये सब खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।
विज्ञापन

बेफिक्र हो कर चलाएं
मारुति, ह्यूंदै कंपनियों की यूज्ड कारों की काफी मांग रहती है। इसकी वजह है कि इनका सर्विस नेटवर्क हर जगह मौजूद है और कोई भी मैकेनिक आसानी से ठीक कर देता है। इसके अलावा इनके पार्ट्स भी बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। नई कार खरीदते हैं तो स्क्रेच आदि लगने का डर रहता है, लेकिन कार सस्ती है तो डेंट या स्क्रेच लगने का डर नहीं होता। आप बाहर से कोई अपनी पसंद की एसेसरीज या सीएनजी लगाना चाहते हैं, तो वारंटी खोने का डर नहीं रहता। बेफिक्र हो कर लगवा सकते हैं। जबकि नई कार में यह संभव नहीं है। बाहर किसी भी मैकेनिक से ठीक करवा सकते हैं बार-बार शोरूम जाकर पैसे खर्च करने का कोई लॉजिक नहीं बनता।

कम इंश्योरेंस
नई कार पर आपको ज्यादा इंश्योरेंस देना पड़ता है। क्योंकि उनकी मार्केट प्राइस ज्यादा होती है। लेकिन यूज्ड कार के मामले में ऐसा नहीं है। आप इंश्योरेंस पर काफी पैसे बचा सकते हैं। आपको कम कीमत चुकानी पड़ती है। इसके अलावा नई कारें चोरों की निगाह में रहती हैं, पुरानी कारों पर चोर कम हाथ लगाते हैं।     
विज्ञापन

वारंटी और सर्टिफिकेशन
आजकल यूज्ड कार सेक्टर भी काफी ऑर्गेनाइज्ड हो गया है। कार कंपनियों के अलावा कई बड़े प्राइवेट प्लेयर्स भी इस सेक्टर में आ गए हैं। जिससे ग्राहकों में भरोसा जगा है। जैसे मारुति ट्रू वेल्यू से जो भी गाड़ियां बेची जाती हैं, वह सर्टिफाइड होती हैं और कंपनी उन पर वारंटी भी देती है। ऐसे ग्राहकों के साथ धोखा होने की गुंजाइश कम ही होती है। जब भी कोई कार बिक्री के लिए आती है जो कार कंपनियों के अपने चेक पाइंट्स होते हैं, कार को सर्टिफाइड करने के बाद ही वह बिक्री के लिए उपलब्ध होती है। कंपनियां ग्राहकों को कार की पूरी रिपोर्ट भी मुहैया कराती हैं। वहीं कुछ कंपनिया पुरानी कारों पर भी तीन साल तक की वारंटी देती हैं।
 

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed