ईशनिंदाः इमरान ख़ान बोले- पाकिस्तान के लिए शर्मनाक़ दिन, किसी को बख़्शा नहीं जाएगा

सियालकोट में हत्या

इमेज स्रोत, RESCUE 1122

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में गुस्साई भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक विदेशी नागरिक को पीट-पीट कर मार दिया और बाद में उसके शव में आग लगा दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन बताया है.

इमरान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है, "सियालकोट की फ़ैक्ट्री में हुआ हमला और श्रीलंकाई मैनेजर को ज़िंदा जला दिया जाना पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक दिन है. मैं ख़ुद इसकी जांच को देख रहा हूं. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी. गिरफ़्तारियां की जा रही हैं."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

इस घटना की सोशल मीडिया पर भी ज़बरदस्त आलोचना हो रही है. पाकिस्तान की चर्चित अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने ट्विटर पर इमरान ख़ान को टैग करते हुए लिखा, "ये शर्मनाक़ है, मैं बेहद दुखी हूं. इमरान ख़ान, हम जवाब के लिए आपकी तरफ़ देख रहे हैं. न्याय के लिए आपकी तरफ़ देख रहे हैं ताकि हमारे समाज से इस बुराई का अंत हो."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

वहीं पाकिस्तान उलेमा काउंसिल ने भी घटना की आलोचना की है. पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के चैयरमैन ताहिर महमूद अशरफ़ी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "पाकिस्तान उलेमा काउंसिल सियालकोट में फ़ैक्ट्री के मैनेजर की हत्या की सख़्त आलोचना करती है और इसे एक बर्बर हमला मानती है."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

सियालकोट में क्या हुआ?

सियालकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि मृतक की पहचान प्रिया नाथ कुमारा के रूप में हुई है. वह सियालकोट के वज़ीराबाद रोड स्थित एक निजी फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

सियालकोट में अस्पताल के सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि बुरी तरह जले हुए शव को उनके पास लाया गया था. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक "शरीर लगभग राख हो गया है."

सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिनके सियालकोट के वज़ीराबाद रोड के होने का दावा किया जा रहा है.

इन वीडियो में एक व्यक्ति का जला हुआ शरीर देखा जा सकता है. कुछ वीडियो में भीड़ एक व्यक्ति को जलाते हुए दिख रही है.

सियालकोट की पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.

घटना के चश्मदीद मोहम्मद मुबाशीर के मुताबिक, फ़ैक्ट्री में सुबह से ही अफवाहें चल रही थीं कि प्रिया नाथ कुमारा ने ईशनिंदा की है.

"यह अफ़वाह बहुत तेज़ी से फ़ैक्ट्री में फैल गई थी. कर्मचारियों ने फ़ैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था."

उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान बड़ी संख्या में लोग फिर से फैक्ट्री में घुस गए और प्रिया नाथ कुमारा को न केवल प्रताड़ित किया गया बल्कि उन्हें आग भी लगा दी गई.

पाकिस्तान की रेस्क्यू सर्विस 1122 के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगभग 11:35 बजे वज़ीर रोड पर दंगा होने के बारे में फ़ोन आया था और कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंच गई थी.

उन्होंने कहा, "जब हम वहां पहुंचे, तब पुलिस बल छोटा था और मृतक को फ़ैक्ट्री के अंदर हिंसा का निशाना बनाया गया था."

मृतक मैनेजर

इमेज स्रोत, RESCUE 1122

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

सहायता कर्मी के मुताबिक हम वर्दी में थे और लोग बहुत ग़ुस्से में थे. वो कहते हैं, "हमारे लिए किसी भी तरह से पीड़ित को कोई सहायता देना संभव नहीं था और न ही किसी के लिए हस्तक्षेप करना संभव था. इस दौरान वे पीड़िता को प्रताड़ित कर सड़क पर ले आए थे."

सहायता कर्मी का कहना है कि उन्हें लगता है कि सड़क पर लाए जाने के समय पीड़ित की पहले ही मौत हो चुकी थी. वो कहते हैं,"ग़ुस्साए लोग उन्हें सड़क पर ले आए, आग लगा दी और नारेबाज़ी की. पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की तुलना में पुलिसवालों की संख्या बहुत कम थी."

रेस्क्यू वर्कर के मुताबिक दोपहर क़रीब साढ़े बारह बजे पुलिस टीम जले हुए शव को अस्पताल लेकर पहुंची.

एक अन्य चश्मदीद के मुताबिक फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों का विरोध लंबे समय से चल रहा था और बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों से लोग भी विरोध में शामिल हो गए थे.

"कई लोगों ने विरोध के दौरान भड़काऊ भाषण दिए. इस बीच, प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, "आइए ख़ुद कहानी को साफ़ करते हैं और इसके बाद डंडे, लाठियों और हथियारों से लैस लोग फ़ैक्ट्री के भीतर घुस गए."

सियालकोट के एक स्थानीय पत्रकार यासिर रज़ा के मुताबिक, आज सुबह से फ़ैक्ट्री के अंदर ईशनिंदा की अफ़वाहें फैल रही थीं.

यासिर रज़ा के मुताबिक रात क़रीब 11 बजकर 12 मिनट पर वज़ीराबाद रोड पर बड़े विरोध की ख़बर मिली. वहीं, ऐसी भी ख़बरें आई थीं कि फ़ैक्ट्री के विदेशी मैनेजर को जला दिया गया है. इस घटना की पुष्टि हमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी की है.

यासिर रज़ा के मुताबिक सुबह से ही दंगों और तनाव की ख़बरें आ रही थीं लेकिन मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए. जैसे-जैसे समय बीतता गया, प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती गई. लेकिन उसके बाद भी स्थिति पर काबू नहीं पाया गया.

यासिर रजा के मुताबिक, अब स्थिति नियंत्रण में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)