scorecardresearch
 

Omicron वैरिएंट की बेंगलुरु में दस्तक से बढ़ी टेंशन, कई राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

कर्नाटक में मिले ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों की सैंपल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया है ताकि नये वैरिएंट की मारक क्षमता की पक्की जानकारी हासिल की जा सके. अगर ये डेल्टा वेरिएंट की तरह ख़तरनाक हुआ तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन के भारत में एंट्री के बाद राज्य सरकारें अलर्ट
  • महाराष्ट्र, यूपी, तमिलनाडु सरकार ने बनाए नए नियम

कोरोना के जिस सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन से भारत बीते 8 दिनों से बचा हुआ था आखिरकार देश में उसकी एंट्री हो ही गई. गुरुवार को कर्नाटक में पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज पाए गए हैं.

दो मरीजों के सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार अलर्ट हो गई है और प्रशासन ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज़ों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है. कर्नाटक में मिले ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों की सैंपल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया है ताकि नये वैरिएंट की मारक क्षमता की पक्की जानकारी हासिल की जा सके.अगर ये डेल्टा वेरिएंट की तरह ख़तरनाक हुआ तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. 

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते ही जहां केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड में है वहीं राज्य सरकारें भी तैयारियों में जुट गई है और कोरोना प्रोटोकॉल को और सख्त बना रही है.

अब सरकार और सिस्टम की कोशिश इस बात की है कि इस वेरिएंट को आगे फैलने से कैसे रोका जाए क्योंकि ये ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में 5गुना ज़्यादा स्पीड से फैलता है. यही वजह है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, यूपी से लेकर तमिलनाडु तक तमाम सरकारें किसी भी कीमत पर संक्रमण को रोकने की कोशिश में जुटी हुई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में एयरपोर्ट पर उतरने के साथ होगी यात्रियों की जांच

ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत में दस्तक देने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और जिम्बाब्वे जैसे देशों को हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में रखा है और इन देशों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन होने के नए नियम जारी किए है. 

हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले विमान से यात्रियों को उतरने में प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के लिए महाराष्ट्र के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी.

हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले हवाई यात्रियों" को संबंधित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के तुरंत बाद आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और 7 वें दिन दूसरे आरटीपीसीआर परीक्षण के साथ अनिवार्य रूप से 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा.

यदि किसी यात्री का आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे "हाई रिस्क एयर पैसेंजर" को कोविड उपचार सुविधाओं वाले अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड टेस्ट

यूपी सरकार ने भारत में Omicron वैरिएंट से संक्रमित मामलों का पता लगाने के लिए लखनऊ के 2 मुख्य रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड परीक्षण और सैंपल एकत्र करने का फैसला लिया है.

बाहर से आने वाले यात्रियों की मौके पर ही जांच की जा रही है और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज हो रही है.

मेघालय में बदले गए पर्यटकों के लिए नियम

ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में एंट्री के बाद मेघालय सरकार ने राज्य में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों यात्रियों के लिए राज्य में प्रवेश प्रोटोकॉल को संशोधित कर दिया है. मेघालय सरकार ने यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इसराइल सहित यूरोप के देशों से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए प्रवेश पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.

तमिलनाडु में विदेश से आने वाले लोगों के लिए अलग वार्ड

11 देशों से तमिलनाडु की यात्रा करने वाले सभी 477 लोगों की कोरोना जांच की गई और सभी निगेटिव पाए गए. चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, मदुरै में 4 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 600 रुपये का शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 30 हजार बेड

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की गंभीरत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी तैयारी मजबूत कर ली है. 30,000 से अधिक कोविड ​​बेड और ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को मजबूत किया गया है.

दिल्ली सरकार का दावा है कि कोविड ​​​​महामारी के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 442 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता बनाई गई है और 121 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement