• Hindi News
  • No fake news
  • During The Birthday Celebration, The Young Man Stopped Breathing Due To Cake On His Mouth And Nose; This False Claim, Know Its Truth

फेक न्यूज एक्सपोज:बर्थ-डे सेलिब्रेशन के दौरान मुंह और नाक पर केक लगाने से युवक की हुई सांसे बंद; ये गलत दावा, जानिए इसकी सच्चाई

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 5 युवक सड़क के बीचों बीच अपने एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे केक काटने के बाद उस युवक के दोस्तों ने उसके पूरे चेहरे और सिर पर केक लगाया और उसके हाथ, पेर पकड़ कर लटकाते हुए उसे लात मारने लगे। इसके बाद वह युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

दावा किया जा रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मुँह और नाक पर केक लगने से युवक को सांस आना बंद हो गई और उस युवक की जान चली गई।

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- आज के जमाने का बर्थडे सेलिब्रेशन कहा जाने वाला यह बेहद बेहूदा तरीका है। केक मुँह और नाक पर लगने से साँस आना ही बंद हो गया और अनजाने में ही सबने अपने प्रिय मित्र की जान ले ली। खुशी को खुशियों वाले तरीके से ही मनाओ।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो जानकारी के हमसा नंदिनी नाम के एक वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर मिला।
  • हमसा नंदिनी के अकाउंट पर मिले इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- देखने के लिए धन्यवाद। कृपया ध्यान रखें कि इस पेज में स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी भी हैं। ये शॉर्ट फिल्में केवल लोगों को जागरूक करने के लिए हैं।
  • हमसा नंदिनी के अकाउंट की पड़ताल करने पर हमें पता चला कि हमसा एक आर्टिस्ट हैं और उनके इस फेसबुक पेज पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, हमसा के इस पेज पर और भी शॉर्ट फिल्में अपलोड हैं।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे CCTV फुटेज के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया है।
खबरें और भी हैं...

Top Cities