scorecardresearch
 

हार्ट सर्जरी ने बदल दी किस्मत! शख्स के खाते में आए 7 करोड़ रुपये

लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) उसके एक दोस्त ने गेट वेल कार्ड के रूप में दिया था. हालांकि, तब दोनों को ही नहीं पता था कि लॉटरी में करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स की 7 करोड़ की लॉटरी लगी
  • सर्जरी कराने के बाद रिकवर हो रहा था
  • दोस्त ने गिफ्ट किया था टिकट

अमेरिका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में एक शख्स को 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये से अधिक) की लॉटरी (Win Lottery) लग गई. वह ओपन-हार्ट सर्जरी (Open-Heart Surgery) कराने के बाद रिकवर हो रहा था. लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) उसके एक दोस्त ने गेट वेल कार्ड के रूप में दिया था. हालांकि, तब दोनों को ही नहीं पता था कि लॉटरी में करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं पूरा किस्सा..  

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन-हार्ट सर्जरी के बाद रिकवर वाले मैसाचुसेट्स के एक व्यक्ति ने दोस्त द्वारा दिए गए लॉटरी टिकट से 1 मिलियन डॉलर का इनाम जीता है. इनाम जीतने वाले शख्स का नाम अलेक्जेंडर मैकलिश (Alexander McLeish) है. 

मैकलिश को इस महीने की शुरुआत में एक दोस्त से गेट-वेल कार्ड के रूप में तीन लॉटरी टिकट मिले थे. जब उसने इन टिकटों को स्क्रैच किया तो एक टिकट में उसकी लॉटरी लग गई. लकी ड्रॉ के नंबर से उसके टिकट का नंबर का मैच कर गया. ये देखते ही मैकलिश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.  

उसे 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ 50 लाख रुपये के करीब लॉटरी लगी थी. मैकलिश सेकेंड लॉटरी विनर रहा, जबकि फर्स्ट विनर को 5 मिलियन डॉलर इनाम में मिले. बताया गया कि 10 भाग्यशाली लोगों की लॉटरी लगी थी, जिनमें मैकलिश दूसरे नंबर पर था. 

Advertisement

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब अलेक्जेंडर मैकलिश अपने दोस्त द्वारा दिए गए टिकट पर जीता था. लॉटरी अधिकारियों के अनुसार, कई साल पहले, उसने लॉटरी टिकट पर 1,000 डॉलर जीते थे, जो उसके दोस्त ने उसे उसके जन्मदिन पर गिफ्ट किया था. 

Advertisement
Advertisement