सऊदी अरब पाकिस्तान की करेगा मदद, उसके बैंक में रखेगा अरबों डॉलर और देगा तेल - उर्दू प्रेस रिव्यू

  • इक़बाल अहमद
  • बीबीसी संवाददाता
फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

आर्थिक तंगी से गुज़र रहे पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है. अख़बार जंग के अनुसार पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते के अनुसार सऊदी अरब पाकिस्तान के स्टेट बैंक में एक साल के लिए तीन अरब डॉलर रखेगा और इसके बदले में पाकिस्तान उसे चार फ़ीसद सालान ब्याज देगा.

इसके अलावा सऊदी अरब पाकिस्तान को हर महीने 10 करोड़ डॉलर का तेल उधार देगा जिस पर पाकिस्तान को 3.8 फ़ीसद ब्याज देना होगा. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को पाकिस्तान की कैबिनेट ने भी मंज़ूरी दे दी है.

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि 19 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह तक पाकिस्तान के पास केवल 22.7 अरब डॉलर विदेशी रिज़र्व मौजूद है. स्टेट बैंक के पास क़रीब 16 अरब डॉलर है जबकि दूसरे बैंकों के पास क़रीब छह अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार है. विदेशी क़र्ज़ को चुकाने के कारण पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ़्ते कमी देखी गई.

वित्तीय मामलों में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सलाहकार के प्रवक्ता मुज़म्मिल असलम ने कहा कि अगले दो महीने में पाकिस्तान को तीन विदेशी स्रोतों से क़रीब सात अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सात अरब डॉलर आ जाने के बाद पाकिस्तान को आयातित वस्तुओं का बिल चुकाने में जो दबाव है उसे कम करने में काफ़ी मदद मिलेगी.

मरियम किस हैसियत में सरकारी मीडिया सेल चलाती रहीं: इमरान ख़ान

पीएम इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज़) पर हमला करते हुए कहा कि मुस्लिम लीग ने पाकिस्तानी मीडिया को बांटने की कोशिश की है.

उन्होंने मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ के एक ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी.

इसी हफ़्ते मरियम नवाज़ का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है जिसमें वो किसी को पाकिस्तान के चार न्यूज़ चैनल को विज्ञापन नहीं देने के आदेश दे रही हैं.

मरियम नवाज़ ने इस बात को स्वीकार किया है कि वायरल ऑडियो में जो आवाज़ सुनाई दे रही है वो उन्हीं की है. पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस पर जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन शुक्रवार को पहली बार इमरान ख़ान ने भी इसका ज़िक्र किया.

अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार शुक्रवार को पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "यह हमें फ़ासिस्ट कहते हैं जबकि ख़ुद उससे बढ़ कर हैं. यह कहते हैं कि हम मीडिया पर पाबंदी लगा रहें जबकि ख़ुद उनका कच्चा चिठ्टा सबके सामने आ गया. मरियम किस हैसियत में सरकारी मीडिया सेल चलाती रहीं?"

इंज़माम उल हक़

इमेज स्रोत, Getty Images

कोहली, शास्त्री और बीसीसीआई के बीच संबंध अच्छे नहीं थे: इंज़माम-उल-हक़

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने दावा किया है कि भारत के पूर्व टी-20 कप्तान विराट कोहली, टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच संबंध अच्छे नहीं थे.

अख़बार जंग के अनुसार इंज़माम ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने और कोच रवि शास्त्री के बारे में बयान दिया था.

अख़बार के अनुसार इंज़माम ने कहा था, "मैंने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी यह बात कही थी कि विरोट कोहली का टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ने का यह बयान अच्छा नहीं है. आपको एक बड़ा इवेंट खेलना था और कोहली के फ़ैसले से ज़ाहिर हो गया था कि उन पर सख़्त दबाव था, जबकि यह बात सब जानते थे कि उस टूर्नामेंट के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ ले लेंगे."

वीडियो कैप्शन, भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी?
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

इंज़माम ने आगे कहा, यह किसी बड़े इवेंट से पहले नहीं होना चाहिए था क्योंकि इससे ज़ाहिर हो गया था कि कोहली, शास्त्री और बोर्ड के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. उन्होंने एक सवाल पूछते हुए कहा, अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीत जाता तो क्या वो कप्तान और कोच को हटा देते?

इसी इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारत की टीम पाकिस्तान से काफ़ी डरी हुई थी. इंज़माम का कहना था, "ये उनका शारीरिक हाव-भाव बता रहा था. अगर आप बाबर और कोहली का टॉस के दौरान इंटरव्यू देखें तो खुद अंदाज़ा लगा पाएंगे कि कौन दबाव में था."

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हरा दिया था. भारत की हार के बाद इंज़माम जो भी दावा करें लेकिन यह जानना ज़रूरी है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ये छठा मुक़ाबला था. इससे पहले खेले गए सभी पाँच मुक़ाबलों में भारतीय टीम की जीत हुई थी. इसके अलावा इससे पहले किसी भी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ एक भी मैच नहीं जीत सका था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)