scorecardresearch
 

Abu Dhabi T10 League: टी-10 में फिर गरजा गेल का बल्ला, 23 बॉल में ठोके 52 रन, मारे 5 छक्के

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल का हालिया टी20 वर्ल्ड कप में काफी खराब रहा था. वह पांच मुकाबलों को मिलाकर कुल 50 रन भी नहीं बना सके थे. लेकिन गेल उस प्रदर्शन को भुलाकर अबु धाबी टी10 लीग शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
Chris gayle (getty)
Chris gayle (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस गेल ने टी-10 लीग में मचाया धमाल
  • बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ जड़ा तूफानी अर्धशतक

Abu Dhabi T10 League: 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल का हालिया टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वह पांच मुकाबलों को मिलाकर कुल 50 रन भी नहीं बना सके थे. लेकिन गेल उस प्रदर्शन को भुलाकर अबु धाबी टी10 लीग शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी इस कैरिबियाई बल्लेबाज की बैटिंग का जलवा एक बार फिर देखने को मिला.

अबु धाबी शेख जायद स्टेडियम में हुए लीग के 17वें मैच में गेल ने टीम अबु धाबी की ओर से खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा. क्रिस गेल ने महज 23 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के एवं तीन चौके शामिल रहे. हालांकि इस पारी के बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

खास बात यह है कि क्रिस गेल ने कुछ दिनों पहले टीम अबु धाबी के लिए खेलते हुए इसी टीम के खिलाफ 23 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस मुकाबले में भी गेल ने पांच विशालकाय सिक्सर जड़े थे.

...ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में पांच विकेट पर 130 रन बनाए. टाइगर्स की ओर विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जजाई ने 41 और फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया.

जवाब में टीम अबू धाबी निर्धारित ओवर्स में सात विकेट पर 120 रन ही बना पाई. क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 20 और फिलिप साल्ट ने 17 रनों का योगदान दिया. टाइगर्स की ओर से जेम्स फॉकनर और बेनी हॉवेल ने दो-दो विकेट चटकाए. 

 

Advertisement
Advertisement