scorecardresearch
 

कोरोना: दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर EU ने लगाया ब्रेक, इज़राइल ने दी'आपातकाल' की चेतावनी

कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल आपातकालीन स्थिति में पहुंचने की कगार पर है. उधर, यूरोपीय संघ ने भी दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रोकने का फैसला किया है.

Advertisement
X
कोरोना के नए वेरिएंट के चलते, आपातकालीन स्थिति में पहुंचने की कगार पर है इज़रायल
कोरोना के नए वेरिएंट के चलते, आपातकालीन स्थिति में पहुंचने की कगार पर है इज़रायल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इज़रायल में 7,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 120 गंभीर रूप से बीमार
  • जर्मनी में भी कोविड से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार

इज़रायल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ़ताली बेनेट ने शुक्रवार को कहा कि इज़राइल आपातकालीन (Emergency) स्थिति में पहुंचने की कगार पर है. मलावी से लौटे एक यात्री में कोरोना वायरस (Cornavirus) के एक नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद इज़रायल पर चिंता के बादल मंडराने लगे हैं. 

इस नए स्ट्रेन पर शुक्रवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई गई जिसमें इज़रायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि यह वायरस ज़्यादा संक्रामक है और डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट कितना घातक है, साथ ही टीका इसे रोक पाने में कितना सक्षम है, इसका पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'हम फिलहाल आपातकालीन स्थिति की कगार पर हैं. मैं चाहता हूं कि इसके लिए सभी पूरी तरह से तैयार रहें और चौबीसों घंटे इसपर काम करें.'

दक्षिण अफ्रीका में तेज़ी से फैल रहा है संक्रमण

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट का पता चला है, जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है. उनके मुताबिक, देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गौतेंग में इसका म्यूटेशन तेजी से हो रहा है और युवाओं में ये तेजी से फैल रहा है.

Advertisement

इसके चलते, गुरुवार देर रात इज़राइल ने दक्षिण अफ्रीका और छह अन्य अफ्रीकी देशों को 'रेड कंट्रीज़' घोषित किया, जहां से विदेशी नागरिकों को इज़राइल की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इजरायल के नागरिक भी उन देशों में न जा सकते और वहां से लौटने वाले लोगों को भी आइसोलेशन में जाना होगा.

कोरोना वायरस से इज़रायल में 8,182 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय यहां 7,000 से ज़्यादा एक्टिव केस हैं, जिनमें 120 गंभीर रूप से बीमार हैं.

दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर EU ने लगाया ब्रेक  

कोविड-19 के इस नए वैरिएंट के चलते यूरोपीय संघ ने भी दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रोकने का फैसला किया है. यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने दक्षिणी अफ्रीकी क्षेत्र से हवाई यात्रा को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाने का प्रस्ताव दिया. यह प्रस्ताव, शुक्रवार की रात से ही लागू किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका से वापस आने वाली उड़ानें केवल जर्मन नागरिकों को ही घर लाएंगी. साथ ही, यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहना होगा, चाहे वे वैक्सीनेटेड हों या न हों.

जर्मनी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां कोविड-19 से अब तक 1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

उधर इटली ने भी नए वेरिएंट के चलते, उन लोगों की इटली में एंट्री पर बैन लगा दिया है जो पिछले 14 दिनों में सात दक्षिणी अफ्रीकी देशों - दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोज़ाम्बिक, नामीबिया और इस्वातिनी में थे. नीदरलैंड भी इसी तरह के उपायों की योजना बना रहा है. ब्रिटेन ने भी दक्षिण अफ्रीका और पांच अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक प्रतिबंध लगा दिया है. 

कोरोना वायरस की चौथी लहर से यूरोपीय संघ के 27 देश बुरी तरह से प्रभावित हैं. इन देशों की सरकारें कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं, जिसमें प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा रहा है, उड़ानें रोकी जा रही हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रवक्ता के मुताबिक, B.1.1.529 वैरिएंट पर WHO जल्द ही सरकारों के लिए आगे के दिशा-निर्देश साझा करेगा.


 

Advertisement
Advertisement