एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की नींव रख दी गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और योगी सरकार के इस प्रोजेक्ट की खूब चर्चा हो रही है। इस पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जेवर एयरपोर्ट को लेकर योगी और मोदी सरकार पर तंज कसा है।

अपनी पोस्ट में सूर्य प्रताप सिंह ने कहा- ‘जेवर एयरपोर्ट का निर्माण आने वाली नई सरकार करेगी, योगी सरकार तो किसानों का मुआवजा तक भी नहीं दे पाई। यूपी में ‘यूपी का नेतृत्व’ होगा।’ पूर्व आईएएस ने एक पोस्ट और किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘जेवर के नाम पर घेवर खाने की जुगत काम नहीं आएगी। उस क्षेत्र के लोग बहुत नाराज़ हैं।’

पीएम मोदी और योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा- ‘आज जिसका ‘शिलान्यास’ होगा कल उसको बेचने का प्रयास होगा। सोच भेदभाव-काम बंटाधार! यही नारा आज का नहीं चाहिए भाजपा।’

तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी कहा- ‘जब तक पेट्रोल की लड़ाई जीतोगे तब तक प्याज महंगा, प्याज के लिए लड़ोगे तो तेल महंगा, तेल के लिए लड़ोगे तो टमाटर महंगा। फीस महंगी, बिजली का बिल महंगा। ऐसी लड़ाई कब तक लड़ते रहोगे? बीमारी का पूरा इलाज ही करना होगा। भाजपा का उत्तरप्रदेश में पूर्णतः सफाया कर के।’

इन पोस्ट को देख कर सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। नासिर खान नाम के एक शख्स ने कहा- ‘7 साल पहले नितिन गडकरी और पीएम मोदी ने फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए पुल का उद्घाटन किया था। जो आज तक नहीं बना है। तो ये जेवर एयरपोर्ट 70 साल में तो बन ही जायेगा, 100 स्मार्ट सिटी बननी थी। एक भी नहीं बनी। जो काम हुए नहीं हैं पहले वो करो।’ रामदेव मंडल नाम के शख्स ने कहा- ‘मोदी-योगी ने तो सनसनी फैलानी है, वाह-वाही लूटनी है, लोगों को भ्रमित करना है। क्या है इनकी उपलब्धियां? नोटबंदी और जीएसटी पर जनादेश क्यों नहीं मांगते ये दूरदर्शी शासक?’

उमेश नाम के यूजर ने कहा- ‘कुछ बहुत ही खास नुकसान किया है योगी आदित्यनाथ जी ने, आप बताइए सबसे बड़ा ईमानदार नेता आपके हिसाब से कौन है?’

बताते चलें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया है। इससे पहले पीएम ने यूपी में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन किया था।