Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- चंदन शर्मा, अनंत प्रकाश और भूमिका राय

time_stated_uk

  1. सीबीआई और ईडी के निदेशकों के कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो नए अध्यादेश

    सीबीआई

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल के अनिवार्य कार्यकाल के बाद अब तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. केंद्र सरकार रविवार को इस बारे में दो नए अध्यादेश लेकर आई है.

    इन अध्यादेशों के अनुसार, दोनों निदेशकों की नियुक्ति के लिए गठित समितियों की मंज़ूरी मिलने के बाद उनके कार्यकाल को एक-एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) अध्यादेश और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) अध्यादेश, 2021 जारी किया है.

    ईडी निदेशक की नियुक्ति के लिए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी), सतर्कता आयुक्तों के अलावा राजस्व विभाग, कार्मिक विभाग और गृह मंत्रालय के सचिवों की एक समिति होती है. वहीं सीबीआई निदेशक की नियुक्ति का निर्णय प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और देश के मुख्य न्यायाधीश मिलकर लेते हैं.

    केंद्र सरकार के इस कदम की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है. वहीं ये निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के भी उलट हैं. सुप्रीम कोर्ट पहले कह चुकी है कि रिटायर होने के ठीक पहले अधिकारियों के कार्यकाल केवल दुर्लभ और असाधारण मामलों में ही बढ़ाए जाने चाहिए, वो भी छोटी अवधि के लिए.

    सर्वोच्च न्यायालय ने ये बात ईडी के प्रमुख एसके मिश्र को 2020 में मिले सेवा विस्तार के मामले में कहा था. 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्र, 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. अधिकारियों के अनुसार, हालांकि अब ये देखना बाक़ी है कि नया अध्यादेश आने के बाद वो ईडी प्रमुख के पद पर बने रहते हैं या नहीं.

  2. योगी आदित्यनाथ बोले, 'चंद्रगुप्त मौर्य ने सिकंदर को हराया, पर महान सिकंदर को कहा गया'

    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान इतिहास में यूनानी राजा सिकंदर को महान बताए जाने पर आपत्ति जताई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इतिहास ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया बल्कि चंद्रगुप्त मौर्य से हारने वाले सिकंदर को महान बताया, देश के साथ कितना धोखा हुआ है. इतिहासकार इन सब मुद्दों पर मौन हैं, अगर सच्चाई भारतवासियों के मन में आ जाएगी तो समाज और देश खड़ा हो जाएगा.”

    View more on twitter
  3. बिहार: पत्रकार हत्या मामले में 6 गिरफ्तार, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं

    सीटू तिवारी

    पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए

    बिहार

    बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के पत्रकार बुध्दिनाथ झा उर्फ अविनाश की हत्या के सिलसिले में एक महिला सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तारी हुई है. हालांकि मधुबनी पुलिस अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है.

    डीएसपी, बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह ने बीबीसी से कहा है, "हत्या की वजह क्या थी, अभी इसका अनुसंधान कई बिन्दुओं पर चल रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, हमारी फारेंसिंक टीम की रिपोर्ट का हम इंतजार कर रहे हैं."

    इससे पहले डीएसपी, बेनीपट्टी ने ही एक प्रेस बयान जारी करके बताया कि 9 नवंबर की रात 10 बजे बुध्दिनाथ झा की मोबाइल पर बातचीत पूर्णकला देवी नाम की गिरफ्तार अभियुक्त से हुई थी. जिसके बाद बुध्दिनाथ झा कटैया रोड स्थित अनुराग हेल्थ केयर में गए. जहां वो पूर्णकला देवी के साथ बाहर निकले.

    मधुबनी पुलिस ने पूर्णकला देवी को हिरासत में ले कर पूछताछ की. जिसके मुताबिक अनुराग हेल्थ केयर से निकलने के बाद, पहले से ही घात लगाए रौशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार ने बुध्दिनाथ को पकड़ा. ये गिरफ्तार अभियुक्त उन्हें केके चौधरी नाम के नर्सिंग होम की तरफ ले गए.

    बिहार

    लेकिन क्या इन गिरफ्तार लोगों ने ही हत्या की है, इस सवाल पर डीएसपी ने बीबीसी से कहा, "गिरफ्तार अभियुक्तों ने ही हत्या की है, इस मामले में भी जांच चल रही है."

    वहीं, स्थानीय मीडिया को दिए गए बयान में डीएसपी ने इस हत्या की वजह 'थोड़ा बहुत प्रेम प्रसंग' भी बताई. लेकिन बीबीसी से बातचीत में डीएसपी ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

    दूसरी तरफ़, बुध्दिनाथ झा के बड़े भाई चन्द्रशेखर झा ने बीबीसी से बताया, "पूर्णकला देवी से बुध्दिनाथ की बीते डेढ़ महीने से बात हो रही थी, लेकिन ये बातचीत महज एक से दो मिनट की ही होती थी. क्योंकि पूर्णकला देवी उनकी खबरों के लिए सूत्र थी. प्रेम जैसा कोई मामला नहीं था. बुध्दिनाथ का अपना थाइरो केयर और बच्चों की देखभाल का सेंटर था. उसके लिए भी वो इन नर्सिंग होम के स्टॉफ से संपर्क में रहता था."

    अनुराग हेल्थ केयर जिससे बुध्दिनाथ और पूर्णकला देवी 9 नवंबर की रात को साथ निकले थे, उसके खिलाफ भी बुध्दिनाथ से सिविल सर्जन मधुबनी को सितंबर 2021 को शिकायत की थी. जिसके बाद अक्टूबर 2021 में अनुराग हेल्थ केयर की जांच हुई.

    जांच में इस केयर सेंटर में कई अनियमितताएं पाई गई. बेनीपट्टी सहित बिहार के अलग अलग हिस्सों में रविवार को इस हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए. लोगों में नाराजगी बहुत ज्यादा है, लेकिन उसके मुकाबले में पुलिस की थ्योरी में अब तक कुछ भी ठोस नहीं है.

  4. इनकम टैक्स रिटर्न के ऑनलाइन दाख़िल करने से जुड़ी सभी समस्याएं ख़त्म: आयकर विभाग

    सांकेतिक तस्वीर

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष जेबी महापात्रा ने बताया है कि आयकर रिटर्न के ऑनलाइन दाख़िल करने से जुड़ी सभी गड़बड़ियों और समस्याओं को अब दूर कर लिया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, उन्होंने बताया, "आयकर रिटर्न जमा करने से संबंधित सभी गड़बड़ियां और अड़चनें अब दूर कर ली गई हैं. हर रोज औसतन 2.5 लाख आयकर रिटर्न दाख़िल किए जा रहे हैं."

    उनके अनुसार, अभी तक क़रीब 2.5 करोड़ आयकर रिटर्न जमा हो गए हैं और दिसंबर तक इसके 4 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है."

    रविवार को वो दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 2021 में करदाताओं के लाउंज का उद्घाटन करते हुए कर रहे थे.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लाउंज को आयकर विभाग और करदाताओं के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए खोला गया है. वहां करदाताओं को आयकर विभाग की हाल में की गई विभिन्न पहलों के बारे में भी बताया जाएगा.

    लाउंज में पैन/ई-पैन के लिए आवेदन करने और ई-फ़ाइलिंग में मदद करने के अलावा, आधार-पैन को जोड़ने और पैन से संबंधित सवालों के जवाब देने के साथ फ़ॉर्म 26एएस (टैक्स-क्रेडिट) से संबंधित सवालों के भी उत्तर देने का इंतज़ाम किया गया है. सूचनाएं ई-फ़ॉर्मेट और पेपर फ़ॉर्मेट दोनों में उपलब्ध है.

  5. कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ​कहा कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्य में किसी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए उन्होंने रविवार को दावा किया कि इस चुनावी समर में उनकी पार्टी की ही जीत होगी.

    प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि 2017 के उन्नाव बलात्कार कांड और 2020 के हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड ने भले देश को झकझोरकर रख दिया, लेकिन में सपा और बसपा के नेता कहीं नहीं दिखे.

    उन्होंने दावा किया कि तब केवल कांग्रेस पार्टी ही लोगों के लिए लड़ रही थी. वो बुलंदशहर ज़िले के अनूपशहर में रविवार को पार्टी के 'प्रतिज्ञा सम्मेलन- लक्ष्य 2022' में पार्टी कार्यकताओं को संबोधित कर रही थीं.

    कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को अहम बताते हुए उन्होंने इस चुनाव को "करो या मरो" की स्थिति बताया. उन्होंने आगे कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत करके ही ये चुनाव जीता जा सकता है. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बूथ समितियों को मज़बूत करने की अपील की.

    प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और सोशल नेटवर्किंग के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर पार्टी की सभी गतिविधियों को पोस्ट करने के लिए कहा.

    कांग्रेस

    भाजपा पर निशाना साधा

    केंद्र और राज्य की सत्ता पर विराजमान भाजपा पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके मन में आज़ादी की लड़ाई के प्रति कोई सम्मान नहीं है, क्योंकि इसके नेताओं ने देश को आज़ाद कराने के लिए ख़ून-पसीना नहीं बहाया.

    उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने न केवल विकास किया, बल्कि देश में भाईचारे और सद्भाव को भी बढ़ावा दिया.

    पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने 70 साल तक ये तय किया कि इनके दाम 70 रुपये से ऊपर न बढ़े. लेकिन, भाजपा के केवल सात सालों के शासन में इनकी क़ीमतें 100 रुपये के पार चली गई.

  6. दिल्ली के बाद हरियाणा में प्रदूषण के कारण स्कूल बंद करने का एलान

    दिल्ली प्रदूषण

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी वायू प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने कई ज़िलों में स्कूलों को बंद करने का एलान कर दिया है.

    हरियाणा सरकारों ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में स्कूल आगामी 17 नवंबर तक बंद रहेंगे.

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक़, हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले में पीएम 2.5 का अधिकतम आंकड़ा 409 दर्ज किया गया है. यही नहीं, पीएम 10 का आंकड़ा 500 दर्ज किया गया है.

    गुरुग्राम में भी प्रदूषक पीएम 2.5 का आंकड़ा 412 दर्ज किया गया है और पीएम 10 का आंकड़ा 500 दर्ज किया गया है.

    यहां ये बताया जाना ज़रूरी है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पोर्टल पर अधिकतम सीमा 500 तक उपलब्ध है.

    इसके साथ ही सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेंगे. नगर पालिकाओं को कूड़ा जलाने, और पराली जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    View more on twitter
  7. बाल दिवस: देश के अनाथालयों में लड़कों से 38% अधिक लड़कियां

    बेटियां

    आज 14 नवंबर यानी 'बाल दिवस' है. वो दिन जिसे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों को समर्पित किया.

    आज ही के दिन सूरत के सिविल अस्पताल में एक 15 दिन की बच्ची का इलाज चल रहा है. वह 28 अक्टूबर को सूरत के भेस्तान इलाके में कूड़े के एक ढेर से मिली थी.

    भरतभाई बेल नाम के एक व्यक्ति को ये अनाथ बच्ची मिली जिसे वे सीधा अस्पताल ले आए. उनकी संवेदनशीलता और समय रहते हुए उठाए गए कदम ने बच्ची की जान बचाई.

    उस घटना को याद करते हुए भरत भाई बेल कहते हैं, "मेरी आंखों में अब भी आंसू आ जाते हैं क्योंकि मुझे याद है कि वह वहां कैसे पड़ी हुई थी. वो बेहद पवित्र है, मुझे नहीं पता कि मेरे आंसू उसकी हालत के लिए थे या उसकी मासूमियत के लिए थे, या फिर उसके निर्दयी और क्रूर पिता की ऐसी हरक़त इसकी वजह थे.''

    ''उसे एक बैग में बंद करके कूड़े के ढेर पर रखा गया था और सड़कों पर रहने वाले कुत्ते उस बैग को नोच कर बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.''

    बाल दिवस: देश के अनाथालयों में लड़कों से 38 फ़ीसदी अधिक लड़कियां

    सांकेतिक तस्वीर

    बीबीसी गुजराती ने सूचना के अधिकार के ज़रिए सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी से जानकारी जुटाई और पाया कि देशभर के अनाथाश्रमों में 1032 लड़कों के मुक़ाबले 1432 लड़कियां गोद लेने के लिए उपलब्ध हैं.

    और पढ़ें
    next
  8. कुवैत: सांसदों से विवाद ख़त्म करने के लिए अमीर ने प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा स्वीकार किया

    कुवैत के अमीर शेख़ नवाफ़ अल-अहमद अल-सबा
    Image caption: कुवैत के अमीर शेख़ नवाफ़ अल-अहमद अल-सबा

    कुवैत के अमीर शेख़ नवाफ़ अल-अहमद अल-सबा ने रविवार को सरकार का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया.

    सरकारी समाचार एजेंसी कुवैत न्यूज़ एजेंसी (केयूएनए) ने इस बार में बताया कि देश के शासक (अमीर) राजकोषीय सुधारों में बाधा डालने वाले सांसदों के साथ अपना विवाद ख़त्म करना चाहते हैं.

    प्रधानमंत्री शेख सबा अल-ख़ालिद अल-सबा ने मार्च में बनी अपनी सरकार का इस्तीफ़ा बीते शनिवार को सौंपा था.

    कुवैत न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अमीर के एक फ़रमान में निवर्तमान सरकार से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक काम करते रहने को कहा गया था.

    असहमति की मुख्य वजह संसद द्वारा कई मुदृों पर प्रधानमंत्री से सांसदों के सवाल पूछने पर 2022 के अंत तक अस्थायी रोक लगा देना रही.

    इनमें कोविड-19 महामारी और भ्रष्टाचार से निपटने जैसे मसले शामिल हैं. इस चलते सरकार की आय बढ़ाने और वैश्विक बाजारों को साधने के लिए आवश्यक कर्ज़ क़ानून बनाने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो गई.

    पिछले साल तेल की कम क़ीमत और कोरोना के चलते सरकार की आमदनी पर काफी असर पड़ा था. और वैश्विक बाजारों को साधने के लिए आवश्यक ऋण कानून बनाएं.

  9. उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में नाबालिग लड़की की हत्या, परिजनों का आरोप- सामूहिक बलात्कार भी हुआ

    सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई. पीलीभीत ज़िले के एसपी दिनेश कुमार ने रविवार को ये जानकारी दी.

    उनके अनुसार, ये घटना शनिवार को बरखेड़ा थाना के एक गांव में हुई. बताया गया है कि शनिवार की सुबह वो लड़की ट्यूशन के लिए निकली थी.

    एसपी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि लड़की जब रात में भी अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को इस बारे में बताया.

    उनके अनुसार, बाद में पुलिस को लड़की का शव उसके गांव के पास गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिला.

    पुलिस ने कहा कि लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान थे और उसके मुंह में कपड़े का एक टुकड़ा ठूंसा हुआ था. वहीं शव से कुछ मीटर दूर उसकी किताबें, बैग, साइकिल और जूते पड़े हुए मिले.

    एसपी के अनुसार, घटनास्थल से बीयर की चार बोतलें, नमकीन और सिगरेट के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है.

    पुलिस ने इस आरोप से इनकार नहीं किया और कहा है कि सामूहिक बलात्कार सहित सभी तरीकों से मामले की जांच की जा रही है.

    पुलिस ने बताया कि छह लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

    पुलिस के अनुसार, परिजनों की शिकायत के आधार पर एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) क़ानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

  10. भारत-चीन ग्लासगो समझौते में कोयले पर अपना पक्ष ख़ुद बताएं: आलोक शर्मा

    भारत और चीन

    सीओपी26 शिखर सम्मेलन ख़त्म होने के बाद उसके अध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा है कि चीन और भारत को जलवायु परिवर्तन के ख़तरे से जूझ रहे देशों को ख़ुद समझाना होगा. उनका ये बयान ग्लासगो में हुए समझौते की भाषा बदलने के लिए इन दोनों देशों के जोर देने के बाद आया है.

    भारत और चीन ने इस समझौते में कोयले के उपयोग को "फेज आउट" (ख़त्म) करने के बजाय "फेज डाउन" (कम करना) लिखने पर जोर दिया. हालांकि शर्मा ने जोर देकर कहा कि ये "ऐतिहासिक" समझौता" 1.5 डिग्री तक की तापमान वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप" है.

    कोयले के उपयोग को कम करने की स्पष्ट योजना के साथ किया गया ये अब तक का पहला जलवायु समझौता है. ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिहाज से कोयला सबसे ख़राब जीवाश्म ईंधन माना जाता है.

    आलोक शर्मा ने कहा कि ग्लासगो जलवायु समझौते में बनी सहमति "नाजुक जीत" है. उन्होंने चीन और भारत से अनुरोध किया है कि वे जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील देशों के सामने बताएं कि उनके कदम कैसे "उचित" हैं.

    बीबीसी वन के 'एंड्रयू मार शो' में उन्होंने कहा: "मैं सभी से अपील करने जा रहा हूं कि वे इस दिशा में और प्रयास करें. लेकिन कल उन्होंने जो किया उसके लिए चीन और भारत को ख़ुद जलवायु-संवेदनशील देशों को समझाना होगा."

    आलोक शर्मा ने कहा कि उनकी भूमिका अंतिम समझौते पर "आम सहमति बनाने" की थी. उन्होंने कहा "हमने कल जो किया, उसे मैं विफलता नहीं कहूंगा. वो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है." आज की दुनिया 19वीं सदी की तुलना में 1.2 डिग्री अधिक गर्म है.

    सीओपी26 के मुख्य लक्ष्यों में से एक ये भी तय करना है कि 2100 तक पृथ्वी का तापमान 1.5 डिग्री से अधिक न हो. शनिवार को इस समझौते पर सहमति बनाने के लिए इस सम्मेलन को तय समय से अधिक देर तक चलाना पड़ा.

    नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली मलाला यूसुफ़ज़ई ने एंड्रयू मार शो में कहा कि "नेताओं को मुनाफ़े पर इंसानों और पृथ्वी को ज़रूर तरजीह देनी चाहिए."

    उनकी संस्था 'मलाला फंड' की हाल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के बढ़ रहे तापमान के चलते 2021 में क़रीब 40 लाख लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाएंगी. इस रिपोर्ट के अनुसार, निम्न और निम्न-मध्य आय वाले देशों की इन लड़कियों को बाढ़ और सूखे जैसी रोकी जा सकने वाली प्राकृतिक आपदाएं स्कूल जाने से रोकती हैं.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 14 नवंबर 2021

    सुनिए सुनिए वात्सल्य राय से

    View more on facebook

    भारत के साथ रिश्तों पर तालिबान के अंतरिम विदेश मंत्री बोले नहीं चाहते टकराव

    उर्दू अख़बारों की समीक्षा

    महात्मा गांधी की जान लेने वाले गोडसे की फांसी की बरसी पर ख़ास पड़ताल, क्या ख़त्म की जा रही है राष्ट्रपिता की पहचान

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़

    T-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में आमने सामने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड

    View more on youtube
  12. नीतीश सरकार आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या के लिए ज़िम्मेदार तत्वों को बचा रही है: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि वो ज़िला परिषद सदस्य के पति रिंटू सिंह एवं आरटीआई एक्टिविस्ट अविनाश झा की हत्या के लिए ज़िम्मेदार तत्वों को बचा रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीते शुक्रवार को पूर्णिंया ज़िला परिषद सदस्य के पति रिंटू सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने राज्य सरकार की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे को मुख्य आरोपी बताया है.

    यादव ने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि "लेसी सिंह और संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ के कॉल डिटेल" देखे जाएं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये कैबिनेट सदस्या की संलिप्तता की ओर इशारा करेगा.

    उन्होंने कुछ दिन पहले लापता हुए बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की हत्या के लिए राज्य के ''स्वास्थ्य क्षेत्र के माफिया'' को भी जिम्मेदार ठहराया है.

    शुक्रवार की रात मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह से उसका जला हुआ शव बरामद किया गया है. झा के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया है कि मृतक ने जिले में अवैध रूप से चल रहे कई अस्पतालों और नर्सिंग होम का पर्दाफाश किया था और इस कारोबार में शामिल तत्वों ने उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी.

    तेजस्वी यादव ने दीवाली के आसपास पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने 40 से अधिक लोगों की मौत के लिए भी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा कि शराब बंदी वाले राज्य में "सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और प्रशासन की समर्थन से" अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "इन आपराधिक मामलों की एक निष्पक्ष जांच की जाए तो सत्तारूढ़ एनडीए के सभी विधायक जेल में होंगे. और सत्र में शामिल होने के लिए उन्हें जेल की वैन में लाना होगा."

  13. एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ़्तार: झारखंड पुलिस

    पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वे प्रशांत बोस हैं लेकिन पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है
    Image caption: पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वे प्रशांत बोस हैं लेकिन पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है

    शीर्ष नक्सली नेता व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ़ किशन दा और उनकी उनकी पत्नी शीला मरांडी को हिरासत में लिए जाने के 2 दिन बाद झारखंड पुलिस ने रविवार को उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी मीडिया को दी.

    झारखंड पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रशांत बोस ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ दी है.

    डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा, "हमने नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ़्तार कर लिया है. इस क्षेत्र में किसी पोलित ब्यूरो सदस्य की यह पहली गिरफ़्तारी है. उनके साथ 2 और नक्सली गिरफ़्तार किए गए हैं, जो ईस्टर्न रीजन के दूसरे पोलित ब्यूरो सदस्य मिहिर बेसरा के अंगरक्षक हैं. ये सबलोग नक्सलियों के एक महासम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे. हमें इसकी जानकारी मिल चुकी थी और हमने उन्हें बग़ैर किसी हिंसा के गिरफ़्तार कर लिया. यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है."

    इससे पहले झारखंड के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) नीरज सिन्हा ने मीडिया से सिर्फ़ इतना कहा था कि हमने कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है. अभी उनकी पहचान होनी बाक़ी है.

    डीजीपी ने शनिवार को बताया, "हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से संतुष्ट होने और उनकी पहचान कन्फर्म होने के बाद ही हम यह बता पाने की स्थिति में होंगे कि पकड़े गए लोग कौन हैं."

    एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ़्तार: झारखंड पुलिस

    पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वे प्रशांत बोस हैं लेकिन पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है

    शीर्ष नक्सली नेता व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ़ किशन दा और उनकी उनकी पत्नी शीला मरांडी को हिरासत में लिए जाने के 2 दिन बाद झारखंड पुलिस ने रविवार को उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी मीडिया को दी.

    और पढ़ें
    next
  14. सऊदी अरब ने लेबनान के साथ रिश्तों पर क्या कहा...

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल-सऊद
    Image caption: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल-सऊद

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल-सऊद ने कहा है कि उनके देश की लेबनान के साथ जुड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

    उन्होंने ईरान के सहयोगी संगठन हिज़्बुल्ला का "वर्चस्व" ख़त्म करने के लिए राजनीतिक वर्ग से फिर अपील की है.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने फ्रांस 24 टेलीविजन पर शनिवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में बताया, "हम इस समय लेबनान सरकार के साथ जुड़ने का कोई ज़रूरी उद्देश्य नहीं देखते."

    उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि लेबनान को हिज़्बुल्ला के प्रभाव से मुक्त करने के लिए राजनीतिक वर्ग को आवश्यक कार्रवाई करने की ज़रूरत है."

    लेबनान इन दिनों खाड़ी देशों के साथ अब तक के सबसे ख़राब राजनयिक संकट का सामना कर रहा है. उसके नए बने सूचना मंत्री जॉर्ज कोर्डाही ने यमन में सऊदी अरब के हस्तक्षेप की आलोचना करने वाली टिप्पणी कर दी.

    वो यमन के ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों के पक्ष में बात करते हुए कहा कि यमन बाहरी हस्तक्षेप का सामना कर रहा है. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि ये इंटरव्यू उनके मंत्री बनने से पहले रिकॉर्ड किया गया था.

    उन्होंने माफी मांगने या अपना पद छोड़ने से मना कर दिया. उसके बाद, सऊदी अरब ने लेबनान के राजदूत को अपने यहां से निकालने के साथ—साथ अपने राजदूत को भी उनके देश से वापस बुला लिया.

    साथ ही, लेबनान से होने वाले सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं हिज़्बुल्ला ने सूचना मंत्री कोर्डाही की पिछले हफ़्ते की गई टिप्पणी पर सऊदी अरब के जवाब को "अतिरंजित" बताया है. उसने आरोप लगाया कि सऊदी अरब की इच्छा लेबनान में गृह युद्ध कराने की है.

  15. प्रेगनेंसी में कौन से टेस्ट ज़रूरी हैं?

    Video content

    Video caption: प्रेगनेंसी में कौन से टेस्ट ज़रूरी हैं?

    गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को डॉक्टर कई तरह के टेस्ट करवाते हैं.

    ये टेस्ट क्यों किए जाते हैं, किसलिए ज़रूरी होते हैं और इसने हमें किस तरह की जानकारियां मिल जाती हैं?

    सबकुछ समझा रही हैं डॉक्टर देविका चोपड़ा.

  16. ये लड़की रंगों से नहीं कपड़ों से बनाती है पेंटिंग

    Video content

    Video caption: ये लड़की रंगों से नहीं कपड़ों से बनाती है पेंटिंग

    29 वर्षीय सपना कर्ण बिहार के मधुबनी से आती हैं. सपना पेशे से विज़ुअल आर्टिस्ट हैं.

    वो रंगों से नहीं बल्कि कपड़ों की कतरनों से पेंटिंग बनाती हैं.

    एक पेंटिंग बनाने में लगभग दो से तीन महीने लग जाते हैं.

    इस पेंटिंग को सस्टेनेबल कला के तौर पर देखा जाता है.

  17. उस्ताद अनवर, जो लोकगीतों को विदेशों तक ले गए

    Video content

    Video caption: उस्ताद अनवर, जो लोकगीतों को विदेशों तक ले गए

    उस्ताद अनवर ख़ान मांगणियार लोकगायकी की बुलंद आवाज़ है जिन्हें पदमश्री से नवाज़ा गया है.

    उस्ताद अनवर ख़ान ने राजस्थान के एक छोटे से गाँव से शुरुआत की और ऊँटों पर बैठकर गाँव से शहर कार्यक्रम करने आते थे.

    और वहाँ से रूस, ब्रिटेन तक की यात्रा की. वो राजीव गांधी से लेकर बराक ओबामा के सामने प्रस्तुति दे चुके हैं.

    देखिए बीबीसी संवाददाता वंदना से ख़ास बातचीत

  18. रूस ने भारत को भेजी एस-400 की पहली खेप, भारत पर मंडराने लगा अमेरिकी प्रतिबंधों का ख़तरा

    एस-400 सिस्टम
    Image caption: एस-400 सिस्टम

    रूस ने भारत को वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति शुरू कर दी है. रूसी समाचार एजेंसियों ने रविवार को रूसी सैन्य सहयोग एजेंसी के प्रमुख दिमित्री शुगायेव के हवाले से ये जानकारी दी.

    वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति के प्रारंभ होने के साथ ही भारत पर अब अमेरिका के प्रतिबंधों का ख़तरा मंडराने लगा है. असल में, दुनिया को रूस के सैन्य साजोसमान ख़रीदने से रोकने के लिए 2017 में अमेरिका ने एक क़ानून बनाया था.

    दिमित्री शुगायेव रविवार को एक एयरोस्पेस ट्रेड शो में मौजूद थे. समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स ने उनके हवाले से बताया, "इसकी पहली खेप की आपूर्ति अब शुरू हो गई है."

    उन्होंने बताया कि एस-400 सिस्टम की पहली यूनिट भारत में इस साल के अंत तक पहुंच जाएगी. सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की पांच मिसाइलों के इस सिस्टम को ख़रीदने के लिए 2018 में 5.5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था.

    एस-400 सिस्टम

    इस सौदे के बारे में भारत का कहना है कि चीन के ख़तरे के मुक़ाबले के लिए उसे इसकी ज़रूरत है. मंडराने लगा अमेरिकी प्रतिबंधों का ख़तरा भारत को सीएएटीएसए नाम के एक क़ानून के तहत अमेरिका के कई वित्तीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

    इस क़ानून का पूरा नाम 'अमेरिकी विरोधियों का मुक़ाबला करने वाला क़ानून' (सीएएटीएसए) है. इस क़ानून के तहत, रूस, उत्तर कोरिया और ईरान को अमेरिका के विरोधी देश हैं.

    अमेरिका ने रूस को यूक्रेन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने, 2016 के अमेरिकी चुनाव में दख़ल देने और सीरिया की मदद करने के लिए अपना विरोधी माना है. हालांकि भारत ने कहा था कि अमेरिका और रूस दोनों उसके रणनीतिक साझेदार हैं.

    लेकिन अमेरिका ने भारत को बताया कि उसे सीएएटीएसस से छूट मिलने की संभावना नहीं है. अमेरिका ने इस क़ानून के तहत पिछले साल नाटो के सहयोगी देश तुर्की पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. असल में तुर्की ने भी रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदा है.

  19. विप्लव त्रिपाठी: असम राइफ़ल्स के काफिले पर हुए हमले में मारे गए कर्नल की कहानी

    कर्नल त्रिपाठी और उनकी पत्नी अनुजा

    "बुलु कहता था कि फ़ौज़ में हैं तो कुर्बानी के लिए तो हमेशा तैयार रहना होता है. लेकिन जिस तरह से उसकी शहादत हुई, उससे हम सब सदमे में हैं. उसने जल्दी ही आने का वादा किया था लेकिन अब वो कभी नहीं आएगा."

    ये सब बताते हुए बुलु यानी विप्लव त्रिपाठी के मित्र अभिषेक की आवाज़ भर्रा जाती है.

    मणिपुर में शनिवार को हुए चरमपंथियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवानों की मौत हो गई. मारे जाने वालों में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी थे, जिनकी पत्नी अनुजा और साढ़े छह साल का बेटा अबीर भी इस हमले में मारे गए.

    विप्लव त्रिपाठी के पारिवारिक मित्र निशांत सारस्वत बताते हैं कि रायगढ़ शहर में फ़ौज़ में जाने वाले लोगों की संख्या गिनी-चुनी थी. उस समय विप्लव ने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ज़िद की और फिर वे उसी रास्ते पर आगे बढ़ते चले गए.

    विप्लव त्रिपाठी: असम राइफ़ल्स के काफिले पर हुए हमले में मारे गए कर्नल की कहानी

    कर्नल त्रिपाठी और उनकी पत्नी अनुजा

    मणिपुर में शनिवार को हुए चरमपंथियों के हमले में असम राइफ़ल्स के पांच जवानों की मौत हो गई. मारे जाने वालों में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी थे, जिनकी पत्नी अनुजा और साढ़े छह साल के बेटे अबीर भी इस हमले में मारे गए हैं.

    और पढ़ें
    next
  20. पेट्रोल पंजाब में तो डीजल लद्दाख में हुआ सबसे सस्ता

    सांकेतिक तस्वीर

    पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद 25 राज्यों ने भी अब तक स्थानीय बिक्री कर या वैट घटा दिए हैं.

    इससे पेट्रोल और डीजल के दाम खासे घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. लेकिन पेट्रोल के दाम सबसे अधिक पंजाब में घटे हैं.

    सरकारी तेल कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में पेट्रोल 16.02 रुपये सस्ता हुआ है. पंजाब में पेट्रोल पर वैट में सबसे अधिक 11.27 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है.

    पंजाब के बाद, लद्दाख में पेट्रोल की क़ीमत में 13.43 रुपये की और कर्नाटक में 13.35 रुपये की कमी हुई है. उधर, डीजल पर सबसे अधिक वैट लद्दाख में घटाए गए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्र सरकार की कटौती के अतिरिक्त राज्य सरकार ने डीजल के दाम में 9.52 रुपये प्रति लीटर की कमी की है.

    उसके बाद, कर्नाटक सरकार ने अपने वैट में 9.30 रुपये की कटौती की. तीसरे स्थान पर पुडुचेरी है, जहां 9.02 रुपये की कटौती की गई है. जबकि पंजाब ने डीजल पर अपना वैट 6.77 रुपये घटाया है.

    सांकेतिक तस्वीर

    दीवाली को हुई कर में कटौती

    मालूम हो कि केंद्र सरकार ने दीवाली के एक दिन पहले ऐलान किया था कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये तो डीजल पर 10 रुपये की कटौती की जाएगी.

    कटौती का ये आदेश दीवाली के दिन से लागू हुआ था. उसके बाद एक के बाद एक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने भी अपनी ओर से वैट या स्थानीय बिक्री कर में कमी करने का फ़ैसला लिया है.

    हालांकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने अब तक वैट में कोई कटौती नहीं की है.

    इन सभी राज्यों में कांग्रेस या उनके सहयोगियों या अन्य विपक्षी दलों का शासन है. इसलिए केंद्र सरकार की कटौती के बावजूद, इन राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हैं.

    इनमें राजस्थान में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है. वैट कटौती वाले कई राज्यों में भी पेट्रोल 100 रुपये से महंगा है.

    पेट्रोल और डीजल दोनों जीएसटी के दायरे में नहीं आते. इसलिए इस पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कर लगाए जाते हैं. केंद्र सरकार इन पर उत्पाद शुल्क लगाती है, जबकि राज्य सरकार वैट लगाती है.

    वैसे दीवाली यानी 4 नवंबर से उत्पाद शुल्क में कटौती प्रभावी होने के बाद से खुदरा बिक्री मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है.