scorecardresearch
 

'हमें महिलाओं का सम्मान करना मत सिखाओ'...भज्जी ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद की

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी लगातार अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement
X
Harbhajan Singh (AFP)
Harbhajan Singh (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरभजन ने पाकिस्तानी महिला पत्रकार की बोलती बंद की
  • भारत को वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ मिली थी हार

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी लगातार अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे. अब इसी कड़ी में पाकिस्तानी पत्रकार सुमैरा खान का भी नाम जुड़ गया है.

दरअसल, एक दिन पहले पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से ट्विटर पर उलझने की हिमाकत कर डाली थी. ऐसे में हरभजन कहां‌ पीछे रहने वाले थे और उन्होंने आमिर के हर वार का मुंहतोड़ जवाब दिया था. हरभजन ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था 'फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क. मोहम्मद आमिर चल दफा हो जा.' 

पाकिस्तानी पत्रकार सुमैरा खान को आमिर पर हरभजन की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं हुई और वह ट्विटर पर हरभजन से उलझ गईं. लेकिन हरभजन ने उन्हें ऐसा जवाब दिया, जिससे सुमैरा की बोलती बंद हो गई. 

सुमैरा खान ने हरभजन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'रोते हुए हरभजन सिंह. इस गंदी टिप्पणी के लिए पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आएगी. 

Advertisement

इसके बाद हरभजन ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो… अपना काम करो और बकवास कम करो. अपनी बकवास बंद करो. धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल खेलना बंद करो...तुम वहां खुश रहो, हम यहां बहुत खुश हैं. आगे कोई बात नहीं.' 

हरभजन के इस जवाब से सुमैरा खान ने चिढ़ते हुए ट्वीट किया, 'आप ही थे जो हमेशा की तरह इस बकवास चीज को लेकर आए. इसलिए शांत रहिए और मेरे देश की महिला पर अटैक करना बंद करें. और हां एक और बात, नम्रतापूर्ण व्यवहार सीखने के लिए बाबा करतारपुर साहब जाकर दर्शन करें. अंत में आपके साथ वही जो आपने कहा.' 

अब हरभजन ने जवाब दिया, 'हमें महिलाओं का सम्मान करना मत सिखाइए.. हम यह अच्छी तरह से जानते हैं. बताइए कि आपने आमिर की ओर से इससे पहले कभी ट्वीट किया था? ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी नहीं जानता कि आप कौन हैं. पहले आप ही थे जिन्होंने ट्वीट किया था, मैं नहीं.. आराम करो, मुझे तुम्हारे खिलाफ कुछ भी नहीं है, इसलिए कृपया इससे दूर रहो.' 

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने भी पाकिस्तान की जीत के बाद विवादास्पद बयान दिया था. दरअसल, पाकिस्तान के एक चैनल पर चर्चा के दौरान वकार यूनुस ने कहा था, ‘रिजवान ने जो ग्राउंड में खड़े होकर हिन्दुओं के बीच में नमाज पढ़ी, वह मेरे लिए काफी स्पेशल मोमेंट था.’ बाद में वकार ने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी. 

 

 

Advertisement
Advertisement