• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Pride Of Central India 2021 Felicitation Ceremony; Nitin Gadkari| Financial Audit And Performance Audit

दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया-2021 सम्मान समारोह:गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- परफॉर्मेंस ऑडिट कर अच्छे प्रदर्शन करने वालों को तरजीह देगी सरकार

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार अब विभिन्न परियोजनाओं में फाइनेंशियल ऑडिट के साथ-साथ परफॉर्मेंस ऑडिट पर विशेष ध्यान देगी। दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया-2021 सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार ठेकेदारों और कंसल्टेंट्स के प्रदर्शन का आकलन कराएगी और अच्छे प्रदर्शन को भविष्य में तरजीह देगी।

गडकरी ने कहा कि वे सरकार की इस पुरानी कमजोरी को दूर करना चाहते हैं जिसमें अच्छाई का सम्मान नहीं होता और बुरे काम को सजा नहीं मिल पाती। परफॉर्मेंस ऑडिट से यह कमी दूर होगी और बेहतर प्रदर्शन करने वालों के अंक जुड़ते जाएंगे जो उन्हें भविष्य के ठेकों और परियोजनाओं को हासिल करने का बेहतर अवसर देंगे।

27 उद्यमियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और समाजसेवियों का सम्मान
सम्मान समारोह की पहल पर गडकरी ने कहा कि छोटे शहरों और कस्बों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रयास दो तरह से कारगर है। एक तो यह अच्छे काम को पहचान दिलाता है दूसरा यह बाकी लोगों को भी अच्छे काम के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मध्य भारत के 27 उद्यमियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

गिरीश अग्रवाल बोले- प्रतिभाएं छोटे शहरों में बसती हैं
समारोह में सम्मानित व्यक्तियों को बधाई देते हुए दैनिक भास्कर के निदेशक गिरीश अग्रवाल ने कहा कि असली भारत और उसकी प्रतिभाएं छोटे शहरों में बसती हैं। हम इस पहल से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

भास्कर समूह के संस्थापक स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल को याद करते हुए करते हुए उन्होंने कहा कि रमेशजी का मूलमंत्र था कि जमीनी स्तर पर काम करने वालों को ऊपर लाया जाए, क्योंकि समाज और देश को वही गति देते हैं। वहीं भास्कर समूह के कार्यकारी निदेशक डॉ. भरत अग्रवाल ने गडकरी का परिचय ‘मिस्टर इंफ्रास्ट्रक्चर’ और ‘मिस्टर डिलीवरी मैन’ के रूप में कराया।

इस समारोह में विजय वर्मा, दीपक शर्मा, डॉ. वीरेन पटेल, आलोक सेठी, आनंद चौकसे, मिश्रीलाल शाह, कमलेश भंडारी, मनजीत सिंह चावला, लोकेंद्र सिंह राजपूत, सतिंदर कौर सलूजा, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र सेन, ओम प्रकाश जैन, ठाकुर सिंह मकवाना, सौम्य माहेश्वरी, दिनेश कलौसिया, सुरेशचंद्र जैन, मन्नूलाल गर्ग, मनोहर लाल मेहरा, नरेश जैन, अब्दुल हकीम मंसूरी, विजय पाल सिंह राजपूत, डॉ. आशुतोष शर्मा, मनोज सिंह भदौरिया, अशोक भारद्वाज, आनंद जादौन और विवेक गुप्ता को सम्मानित किया गया।

Top Cities