सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों के साथ पुलिस की एक बार फिर झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। किसान, लखबीर सिंह के परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने बुधवार को सिंघु बॉर्डर के पास बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिस पंजाबी युवक लखबीर सिंह की पिछले दिनों बेअदबी का आरोप लगाकर निहंग सिखों ने हत्या कर दी थी। उसी को लेकर यूपी-उत्तराखंड के किसान लखबीर सिंह मामले में न्याय को लेकर सिंघु बॉर्डर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें पहले तो रोकने की कोशिश की, फिर जब बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

न्यूज 18 इंडिया से बात करते हुए इस समूह के नेतृत्व कर रहे एक किसान ने कहा कि जबतक पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल जाता, हम अपनी मांग दमदार तरीके से उठाते रहेंगे। यही रहेंगे हम, यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा- चाहे गोली चल जाए, लेकिन पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। लखबीर सिंह हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पीड़ित पक्ष को 50 लाख की मदद मिलनी चाहिए और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दे”। ये मांगे उन्होंने पंजाब सरकार से की।

मीडिया से बात करने के दौरान इन्होंने दावा किया कि लखबीर सिंह का परिवार भी इनके साथ यहां आया है। इन्होंने अपने आप को हिन्द मजदूर किसान समिति से संबंधित बताया और कहा कि इनके संगठन ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये भी दिया है। इनके अनुसार पीड़ित परिवार ने खुद इनसे मदद मांगी है, जिसके बाद उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर पीड़ित परिवार के साथ पहुंचने का निर्णय लिया।

इससे पहले हिन्द किसान मजदूर समिति ने पीड़ित परिवार के साथ मुजफ्फरनगर से सिंघु बॉर्डर के लिए कूच किया था। इनका मकसद सिंघु बॉर्डर पर जिस जगह लखबीर सिंह की हत्या हुई थी, वहीं पर हवन करना है। यही करने की कोशिश बुधवार शाम को की गई, जहां पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बल का प्रयोग किया।