किसानों के आगे झुकी पुलिस:दुष्यंत का विरोध करने वाले को पकड़ा; धक्कामुक्की में पगड़ी गिरी, थाना घिरा तो माफी मांग खुद बांधी पगड़ी

ऐलनाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
थाने के बाहर धरने पर बैठे गुरनाम चढ़ूनी और नारेबाजी करते किसान। - Dainik Bhaskar
थाने के बाहर धरने पर बैठे गुरनाम चढ़ूनी और नारेबाजी करते किसान।

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव जमाल में मंगलवार देर शाम डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की चुनावी सभा के दौरान हुए विवाद में किसान नेता को गिरफ्तार किया गया था। इसके विरोध में मंगलवार रात को सैकड़ों किसानों ने नाथूसरी चौपटा पुलिस थाने को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई धक्कामुक्की के दौरान किसान नेता सिकंदर रोड़ी की पगड़ी गिर गई। इससे किसान भड़क गए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अचानक मौके पर पहुंचने के बाद मामला और गरमा गया। किसानों की बढ़ती भीड़ और रोष को देखते हुए रात साढ़े 12 बजे के करीब पुलिस की ओर से घटनाक्रम पर माफी मांगी गई। पुलिस चौकी इंचार्ज ने किसान नेता को पगड़ी बांधी और इसके बाद ही मामला सुलटा। चढ़ूनी ने इसे किसानों की जीत बताते हुए थाने के आगे से हटने का ऐलान कर दिया।

पुलिस की धक्का मुक्की की बात सुनकर मौके पर पहुंचे गुरनाम चढ़ूनी।
पुलिस की धक्का मुक्की की बात सुनकर मौके पर पहुंचे गुरनाम चढ़ूनी।

किसान नेता से पुलिस की धक्का मुक्की


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities