scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: आखिर क्या होता है Drugs Case में NDPS Act? समझें सभी पहलू

वारदात: आखिर क्या होता है Drugs Case में NDPS Act? समझें सभी पहलू

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से आर्यन की गिरफ्तारी तक पिछले क़रीब सवा साल से दो नाम हरेक की ज़ुबान पर है- एनसीबी और एनडीपीएस. एनडीपीएस की तमाम धाराओं को लेकर भी पिछले सवा सालों में तमाम तरह की बातें हुईं. कौन-कौन सी ड्रग्स, कैसी-कैसी ड्रग्स, ड्रग्स की कितनी मात्रा, ड्रग्स की ख़रीद फ़रोख्त, ड्रग्स की स्मॉल मीडियम और कॉमर्शियल क्वांटिटी, किस और कितनी ड्रग्स में कितनी सज़ा, एनडीसीपीएस की कौन सी धारा ज़मानती, कौन सी ग़ैर जमानती और सबसे अहम व्हाट्सएप चैट की ड्रग्स केस में कितनी अहमियत? ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है. तो आज आपके सामने पेश है एनडीपीएस एक्ट की वो सारी कहानी, जिसका सच आप जानना चाहते हैं. देखिए वारदात का ये एपिसोड.

After the death of actor Sushant Singh Rajput, till the arrest of Shahrukh Khan's son Aryan Khan, two names are in the centre of discussion for the last one and a half years - NCB and NDPS. In this episode of Vardaat, we will tell you almost everything about the NDPS Act. Watch.

Advertisement
Advertisement