ट्विटर पर ट्रेंडिंग मुकुल रोहतगी:न आर्यन ने ड्रग्स ली, न उनसे कुछ मिला तो जेल में क्यों; यूजर्स बोले- ये सदी का सबसे बड़ा सवाल

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिली। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी है। आर्यन की पैरवी पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कर रहे हैं। रोहतगी की एक दलील पर यूजर्स उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक ने तो यहां तक कह दिया कि ये सदी का सबसे बड़ा सवाल है।

ये थी मुकुल रोहतगी की दलील
रोहतगी ने पैरवी के दौरान कोर्ट से कहा कि न आर्यन ने ड्रग्स कंज्यूम कीं, न उसके पास से बरामद हुई है तो फिर वो 20 दिन से जेल में क्यों है? गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन पर NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

कुछ खुश तो कुछ नाखुश
रोहतगी की दलील के बाद यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन थे। एक ने कहा कि आर्यन के 20 दिन कौन वापस लाकर देगा। उससे मां का जन्मदिन और पैरेंट्स की सालगिरह भी छूट गई। एक यूजर ने लिखा- कल्पना कीजिए अगर आर्यन वाकई में क्रिमिनल होता तो। एक और यूजर ने लिखा है- बिल्कुल यही सवाल मेरा भी है। वह जेल में क्यों है? वे उसे रिहैब सेंटर भेज सकते हैं जेल क्यों भेजा।

ये यंग बॉयज, सुधरने का मौका दें
सुनवाई के दौरान रोहतगी ने हाईकोर्ट से कहा कि मुझे विटनेस नंबर 1 और 2 यानी प्रभाकर सैल और केपी गोसावी से कोई मतलब नहीं है, न ही मैं उन्हें जानता हूं। रोहतगी ने कहा कि ये नए लड़के हैं। इन्हें सुधार गृह में भेजा जा सकता है। इन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। मैंने अखबारों में भी पढ़ा है कि सरकार सुधार के बारे में बात कर रही है।

Top Cities