Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- कमलेश मठेनी, पवन सिंह अतुल और कीर्ति दुबे

time_stated_uk

  1. Post update

    बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. बुधवार, 27 अक्टूबर के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  2. राजस्थान: पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने वाली शिक्षिका को नौकरी से निकाला, FIR दर्ज

    मोहर सिंह मीणा

    जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    भारत-पाकिस्तान मैच

    रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच हुए टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर खुशी ज़ाहिर करने को लेकर उदयपुर की एक शिक्षिका को नौकरी से निष्कासित कर उनके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

    वहीं,दूसरी ओर ऐसे ही एक अन्य मामले में जोधपुर में दो युवकों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    व्हाट्सऐप स्टेटस से बढ़ा विवाद

    उदयपुर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी की तस्वीर के साथ लिखा, 'जीत गए..वी वॉन'.

    स्कूल के किसी स्टूडेंट के पिता ने शिक्षिका का यह स्टेट्स देख लिया. उन्होंने,शिक्षिका को मैसेज कर पूछा कि क्या आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं?

    इस पर शिक्षिका ने उत्तर दिया- हां!

    भारत-पाक मैच

    यहीं से विवाद बढ़ गया. स्थानीय पत्रकार ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि,शिक्षिका नफ़ीसा अटारी की यह चैट और उनके स्टेट्स के स्क्रीनशॉट एक स्थानीय चैनल को उपलब्ध कराए गए, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया.

    स्कूल ने पत्र जारी कर नफ़ीसा को निष्कासित कर दिया.

    स्कूल से जारी पत्र में लिखा है, "नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफ़ीसा अटारी को सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की मीटिंग के निर्णय के अनुसार स्कूल से तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है."

    नीरजा मोदी स्कूल

    इस मामले में स्कूल के निदेशक महेंद्र सोजतिया ने बीबीसी से कहा, "सोशल मीडिया से इस इस बारे में जानकारी मिली. मोदी स्कूल इस तरह की बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता है."

    उदयपुर के अंबामाता थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बीबीसी को बताया, "मंगलवार को ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कुछ संगठनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच कर रहे हैं."

    "आईपीसी की धारा 153 (ख) में और धार्मिक भावनाएं भड़काने की एफआईआर दर्ज की गई है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."

    शिक्षिका नफीसा ने वीडियो जारी किया

    इस मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही नफीसा ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है.

    उन्होंने कहा, "हम मैच देख रहे तो हमने घर में ही दो टीम डिवाइड कर ली थीं. और अपनी अपनी टीम को स्पोर्ट कर रहे थे. इसका यह कोई मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को स्पोर्ट कर रही हूं."

    "किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हैंउस दौरान हंसी मज़ाक चल रहा था. मुझे लगा हंसी मज़ाक का मैसेज है तो मैंने उनको ‘हां’ कह दिया."

    "इसका मतलब कहीं भी नहीं है कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं. मैं इंडियन हूं,आई लव इंडिया और मैं इंडिया से उतना ही प्यार करती हूं जितना आप सभी लोग प्यार करते हैं."

    "मैं आप सभी से माफ़ी मांगना चाहती हूं कि मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था. किसी को ठेस पहुंची हो उसके लिए आई एम वेरी सॉरी."

    इस घटना के अलावा पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में जोधपुर के दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

  3. इमरान ख़ान ने किया शी जिनपिंग को टेलीफोन, सीपेक पर क्या हुई बात?

    चीन-पाकिस्तान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की. जिसमें आर्थिक मदद के लिए मुक्त व्यापार समझौते के दूसरे चरण की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग की समीक्षा की.

    इमरान ख़ान ने चीन के कोविड​​-19 महामारी के सफल नियंत्रण के साथ-साथ विकासशील देशों के लिए की गई मदद की भी सराहना की,जिसमें पाकिस्तान के साथ वैक्सीन सहयोग भी शामिल है.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि "वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के नकारात्मक प्रभावों को समझते हुए दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत करनेपर सहमति व्यक्त की,साथ ही चीन-पाकिस्तान के बीच मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्तावित दूसरे चरण की संभावनाओं पर भी बात हुई."

    इमरान ख़ान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपेक) परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन की सराहना की और सीपेक विशेष आर्थिक क्षेत्रों में चीनी निवेश का स्वागत किया.

  4. फ़ेसबुक की भारत में फ़ेक न्यूज़ के ख़िलाफ़ 'हारी हुई जंग'

    फ़ेसबुक

    "मैंने बीते तीन सप्ताह में मरे हुए लोगों की जितनी तस्वीरें देखी हैं उतनी मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में कभी भी नहीं देखीं."

    यह बात 2019 में भारत में एक फ़ेसबुक शोधकर्ता ने तीन सप्ताह तक इस सोशल नेटवर्क के एल्गोरिदम का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखी थी.

    उस शोधकर्ता की रिपोर्ट फ़ेसबुक के आंतरिक दस्तावेज़ 'द फ़ेसबुक पेपर्स' में शामिल है जिसे हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स और दूसरे अमेरिकी प्रकाशकों ने हासिल किया है.

    ये दस्तावेज़ दिखाते हैं कि यह विशालकाय सोशल मीडिया कंपनी भारत में फ़ेक न्यूज़, हेट स्पीच और 'हिंसा का जश्न' मनाने जैसी भड़काऊ सामग्री की बाढ़ से निपटने के लिए किस तरह के संघर्ष कर रहा है. भारत फ़ेसबुक का सबसे बड़ा बाज़ार है.

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कि फ़ेसबुक को इस संघर्ष में नाकामी ही हासिल हुई है क्योंकि वो भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में अपने संसाधनों को नहीं लगा पाया है और उसके पास सांस्कृतिक संवेदनशीलता की कमी है.

    फ़ेसबुक की भारत में फ़ेक न्यूज़ के ख़िलाफ़ 'हारी हुई जंग'

    फ़ेसबुक

    अमेरिका के कई अख़बारों में छपी हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि फ़ेसबुक भारत में भड़काऊ सामग्री पर रोक लगाने की कैसे नाकाम कोशिशें कर रहा है.

    और पढ़ें
    next
  5. पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज

    रियाज़ मसरूर

    श्रीनगर से, बीबीसी संवाददाता

    कश्मीर

    जम्मू और कश्मीर पुलिस ने दो प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों के कुछ छात्रों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर मुक़दमा दर्ज किया है.

    ये मुक़दमा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है.

    अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पुलिस उन परिस्थितियों की जांच कर रही है, जिसके कारण "पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद छात्रावास में अवैध उत्सव मनाया गया."

    रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया, जिसके बाद कुछ मेडिकल छात्रों ने इस जीत पर खुशियां मनाईं, पटाखे जलाए और पाकिस्तान-समर्थित नारेबाज़ी की.

    ये मामला करन नगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर के शौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के छात्रों के खिलाफ़ दर्ज किया गया है.

    भारत पाकिस्तान

    इस मामले की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बीबीसी से बताया, "दो मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के खिलाफ़ दर्ज मामलों में किसी का नाम नहीं लिया गया है."

    "हमने सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो क्लिप का संज्ञान लिया है और हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश करेंगे जिन्होंने वास्तव में जश्न मनाया और नारेबाज़ी की."

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह से जश्न मनाने के खिलाफ़ नाराजगी व्यक्त की गई और कुछ यूजर्स ने भारत सरकार से कार्रवाई करने की अपील भी की थी.

    जम्मू और कश्मीर यात्रा के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ अमित शाह
    Image caption: जम्मू और कश्मीर यात्रा के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ अमित शाह

    ये तब हुआ जब देश के गृहमंत्री अमित शाह अपने कश्मीर दौरे के आखिरी पड़ाव पर थे. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा था.

    हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि इससे पहले भी जब पाकिस्तान, भारत के खिलाफ़ कोई मैच जीतता था तो कुछ कश्मीरी अपनी खुशी व्यक्त करते रहे हैं.

    बीते कुछ वक़्त से कश्मीर में आम नागरिकों, खासकर कश्मीरी पंडित-सिखों और ग़ैर-कश्मीरी लोगों पर होने वाले चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है.

    राज्य की पुलिस का कहना है कि इस साल एक स्थानीय सिख शिक्षक, एककश्मीरी पंडित फार्मासिस्ट सहित कम से कम 30 आम नागरिकों की मौत हुई है.

  6. सूडान में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, फायरिंग में 10 की मौत

    सुडान में विरोध प्रदर्शन

    सूडान में सोमवार को हुए सैन्य तख़्तापलट के ख़िलाफ़ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी खार्तूम में विरोध के लिए भीड़ सड़कों पर उतर आई है.

    इस बीच विरोध प्रदर्शनकारियों पर सेना की फायरिंग में 10 लोगों की जान चली गई है और दर्जनों घायल हैं.

    विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और शहर को जोड़ने वाले पुलों पर रोक लगा दी गई है.

    पाओला इमर्सन सूडान में मानवीय सहायता संबंधी मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की प्रमुख हैं.

    उन्होंने बीबीसी को बताया कि देश में चल रहे इस राजनीतिक संकट से सहायता एजेंसियों के काम पर असर पड़ रहा है.

    उन्होंने कहा, "सुडान में मानवीय मदद की बहुत ज़रूरत है. हमारा साल 2021 में स्वास्थ्य, साफ पानी, खाद्य सुरक्षा और अन्य सुविधाओं से वंचित 89 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है."

    "इस साल अभी तक हम 74 लाख लोगों तक किसी ना किसी रूप में मदद पहुंचाने में सफल रहे हैं. हमें आगे भी इसे जारी रखने की ज़रूरत है."

  7. कश्मीरः सीआरपीएफ़ की 'क्रॉस फ़ायरिंग' में मारे गए शाहिद के परिवार का आरोप- ये टारगेट किलिंग है

    माजिद जहांगीर

    बीबीसी हिंदी के लिए, श्रीनगर से

    कश्मीर

    रविवार को सुरक्षाबल और चरमपंथियों की कथित क्रॉस-फायरिंग में मारे गए युवक शाहिद एजाज़ राथर के परिवार वाले घटनास्थल के सीसीटीवी फ़ुटेज को सार्वजनिक करने और पूरी घटना की जांच की मांग कर रहे हैं.

    शाहिद के भाई ज़ुबैर अहमद ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया कि उनकी ‘मौत एक टारगेट किलिंग थी’ और अब ‘अपने जुर्म को ये लोग (सुरक्षाबल) छुपा रहे हैं.’

    हालांकि परिवार ने इस मामले में किसी तरह की शिकायत औपचारिक तौर पर प्रशासन को नहीं दी है. इस संबंध में उनके बयान मीडिया में ही आ रहे हैं.

    बीते रविवार को कश्मीर घाटी के शोपियां ज़िले के बाबापोरा गांव में अर्ध-सैनिक बल सीआरपीएफ़ के कैंप के बाहर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी.

    पुलिस ने बयान दिया था कि शाहिद की मौत क्रॉस-फायरिंग में हो गई. हालांकि पुलिस ने उस बयान में शाहिद का नाम नहीं लिया था.

    शोपियां पुलिस ने बयान में कहा था कि "अज्ञात आतंकवादियों ने बाबापुरा, शोपियां मे नाका पार्टी पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की जिसकी क्रॉस फायरिंग में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई."

    View more on twitter

    ये घटना उस समय हुई जब गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर थे.

    शाहिद के चाचा मोहम्मद हुसैन ने बीबीसी से कहा कि "हम राज्यपाल से आग्रह करते हैं कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने लाया जाए ताकि ये पता चल सके कि शाहिद की मौत वाक़ई क्रॉस फायरिंग में हुई या उन्हें निशाना बनाया गया."

    शाहिद एजाज़ राथर
    Image caption: कथित क्रॉस-फायरिंग में मारे गए युवक शाहिद एजाज़ राथर.

    उन्होंने कहा,"हम ये नहीं कह सकते हैं की शाहिद की मौत कैसे हुई इसलिए हम चाहते हैं कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने लाया जाए. हम इंसाफ चाहते हैं."

    हुसैन कहते है कि "शाहिद का परिवार काफ़ी ग़रीब है,उसके पिता पिछले छह माह से बीमार हैं."

    मृतक के भाई ज़ुबैर अहमद ने दावा किया कि‘ "जिस दिन शाहिद शोपियां से घर वापस आ रहे थे तो उनके साथ उनके दोस्त भी थे. जब बाबापोरा सीआरपीएफ कैंप के पास उनको गोली लगी थी तो उनके दोस्त कुछ दूर पीछे चल रहे थे."

    वह कहते हैं, "सीआरपीएफ ने मेरे भाई को निशाना बनाया है. ये सरासर टारगेट किलिंग है. अब अपने जुर्म को यह (सीआरपीएफ़) लोग छुपा रहे हैं."

    ज़ुबैर के मुताबिक़ उनके भाई शाहिद सेब तोड़ने की मज़दूरी करने गए थे. वह मज़दूरी के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे थे.

    हालांकि पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है, मगर परिवार के बयान के बाद कश्मीर के राजनीतिक दल घटना की समयबद्ध जांच करने की मांग कर रहे हैं.

  8. लखीमपुर खीरी हिंसा: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में हुई दो गिरफ़्तारियां

    अनंत झणाणे

    लखनऊ से, बीबीसी हिंदी के लिए

    लखीमपुर खीरी हिंसा

    लखीमपुर खीरी हिंसा में एसआईटी ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दो किसानों को गिरफ़्तार किया है.

    एसआईटी के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने इनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. थार गाड़ी से कुचलने के बाद भड़की हिंसा में इन दोनों किसानों की भूमिका सामने आयी है.

    मंत्री अजय मिश्र टेनी के ड्राइवर हरिओम और बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में गुरविंदर और विचित्र सिंह को गिरफ़्तार किया गया है. बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जयसवाल की तहरीर पर दर्ज मुक़दमे में ये पहली दो गिरफ्तारियाँ हैं.

    विचित्र सिंह लखीमपुर खीरी के बिजुआ थाना भीरा के निवासी हैं, वहीं गुरविंदर थाना गोला के मुकरमपुर के रहने वाले हैं. इन दोनों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मारने का आरोप है.

    वायरल वीडियो से क्राइम ब्रांच और एसआईटी ने इन दोनों की पहचान की है. गुरविंदर और विचित्र को अदालत में क्राइम ब्रांच ने पेश किया. सीजेएम अदालत ने इन दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

    एसपीओ एसपी यादव ने बताया है कि पुलिस ने गुरविंदर सिंह की सात दिन की पुलिस रिमांड की अर्जी सीजेएम अदालत में दी है, और बुधवार को इसपर सुनवाई होगी.

  9. पंजाब की राजनीति में फंसी पाकिस्तान की पत्रकार अरूसा आलम कौन हैं?

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अरूसा आलम
    Image caption: कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अरूसा आलम

    पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से महिला पत्रकार अरूसा आलम के साथ उनके संबंधों को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है. उन्होंने इस साल के सितंबर महीने में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोधी, पत्रकार अरूसा आलम के पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर भारतीय पदाधिकारियों के साथ अरूसा आलम की कई फ़ोटो पोस्ट की हैं.

    इस बीच अरूसा आलम नेइंडियन एक्सप्रेस को दिए गए साक्षात्कार मेंकहा है कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि अमरिंदर ने इतनी बड़ी दुनिया में मुझे अपना दोस्त चुना है... हमारा मेंटल और आईक्यू लेवल एक बराबर है.

    दरअसल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को अरूसा आलम के आईएसआई से संबंधों को लेकर जाँच के आदेश दे दिए थे. इसके बाद ट्विटर पर बहस भी छिड़ गई थी.

    पंजाब की राजनीति में फँसीं पाकिस्तान की पत्रकार अरूसा आलम कौन हैं?

    अरूसा आलम और अमरिंदर सिंह

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद अरूसा आलम के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  10. चीन 'अपमान की सदी' से गुज़रकर कैसे बना वैश्विक महाशक्ति

    चीन

    ताइवान के साथ बढ़े तनाव की वजह से एक बार फिर सबकी निगाहें चीन पर चली गई हैं.

    कई लोग इस बात पर भी हैरत जताते हैं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने मुल्क को किस मुकाम पर देखना चाहते हैं. शायद इस सवाल का जवाब अतीत में छुपा है. चीन अब एक वैश्विक शक्ति है. कुछ दशक पहले ये वो बात थी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

    कई बार चीन बाहरी दुनिया से अपने गठजोड़ के बूते ताक़त जुटाता है, जैसे पेरिस जलवायु समझौते पर उसका दस्तखत करना. और कई बार इसका मतलब बाहरी दुनिया से प्रतिस्पर्धा करना भी होता है. जैसे कि बेल्ट एंड रोड इनिशटिव जिसे दुनिया चीन के सिल्क रूट प्रोजेक्ट के नाम से भी जानती है.

    60 से भी ज़्यादा देशों में चीन इस प्रोजेक्ट के तहत बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का जाल खड़ा कर रहा है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले देश अब तक पश्चिमी देशों से मिलने वाले कर्ज़ों से महरूम रहे थे. फिर भी दुनिया के फलक पर चीन के उभार के ख़िलाफ़ कई तरह की बातें कही-सुनी जाती रही हैं.

    अमेरिका ने जब चीन को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑकस समझौता किया, तो बीजिंग ने इसकी आलोचना की. चीन ने ब्रिटेन को भी इस बात के लिए चेतावनी दी कि अगर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून की वजह से हांगकांग छोड़ने वाले लोगों को उसने अपने यहां पनाह दी तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा.

    चीन 'अपमान की सदी' से गुज़रकर कैसे बना वैश्विक महाशक्ति

    चीन

    ताइवान के साथ बढ़े तनाव की वजह से एक बार फिर सबकी निगाहें चीन पर चली गई हैं. कई लोग इस बात पर भी हैरत जताते हैं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने मुल्क को किस मुकाम पर देखना चाहते हैं. शायद इस सवाल का जवाब अतीत में छुपा है.

    और पढ़ें
    next
  11. पाकिस्तानः लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम होंगे नए आईएसआई प्रमुख

    लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम
    Image caption: लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम

    पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के नए डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम होंगे.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है,‘’ सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. ये बैठक नए आईएसआई के डीजी के चयन के बारे में थी. इस प्रक्रिया के दौरान रक्षा मंत्रालय से अधिकारियों की एक सूची प्राप्त हुई थी. प्रधानमंत्री ने सभी प्रत्याशियों का साक्षात्कार लिया. प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच आज अंतिम दौर की बातचीत हुई.’’

    ‘’विस्तृत चर्चा के बाद लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई का नया डीजी नियुक्त किया गया है. वह 20 नवंबर,2021 से अपना कार्यभार संभालेंगे.‘’

    View more on twitter

    आईएसआई के डीजी पद को लेकर बीते कुछ समय से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना प्रमुख बाजवा आमने-सामने थे.

    पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में यह ख़बरें गर्म थी कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद के साथ काम करने में अधिक सहज महसूस करते थे और वह चाहते हैं कि फ़ैज़ हमीद ही इस पद पर बने रहें.

    जबकि पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग ने इस महीने की शुरुआत में ही लेफ़्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त करने की जानकारी दे दी थी, जिस पर सरकार ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी.

    अब आखिरकार प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम के नाम पर आधिकारिक मुहर लगा दी है.

  12. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 26 अक्टूबर 2021

    सुनिए मोहनलाल शर्मा से.…

    View more on facebook

    सूडान: तख़्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर सेना की फ़ायरिंग, दस की मौत

    चीन का नया सीमा क़ानून, क्या भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है?

    केजरीवाल को अयोध्या दौरे से हासिल क्या होगा

    View more on youtube
  13. बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले के बाद डर के साए में जीते हिंदू

    Hindu woman Nanda Rani from Rangpur District
    Quote Message: जब हमने सुना की भीड़ आ रही है तो मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुद को बचाने के लिए भागी और हम धान के खेतों में छिपे हुए थे." from नंदा रानी रंगपुर, बांग्लादेश
    नंदा रानीरंगपुर, बांग्लादेश

    बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले के बाद डर के साए में जीते हिंदू

    Hindu woman Nanda Rani from Rangpur District

    बांग्लादेश में सिलसिलेवार तरीक़े से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ शुरू हुई हिंसा अब थम गई है लेकिन वहां पर हिंदू अभी भी डर के साए में जी रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  14. ड्रग्स केस- बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका पर ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी की प्राजक्ता पोल कैमरा - शाहिद शेख़

    View more on facebook
  15. आर्यन ख़ान की जमानत पर बुधवार को फिर होगी सुनवाई: बॉम्बे हाई कोर्ट

    आर्यन ख़ान

    मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है.

    इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन ख़ान की पैरवी कर रहे हैं, वहीं, वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई पहले ही आर्यन ख़ान मामले की वकालत कर रहे हैं.

    आर्यन ख़ान को एक क्रूज़ पर हुई कथित रेव पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

    दो बार कोशिशों के बावजूद भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी. 20 अक्टूबर को मुंबई की एक विशेष अदालत ने आर्यन ख़ान और दो अन्य अभियुक्तों को ज़मानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया था.

    View more on twitter

    ज़मानत की याचिका को ठुकराते हुए अदालत ने यह तो माना था कि आर्यन ख़ान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए लेकिन साथ ही कहा कि चूँकि आर्यन ख़ान को इस बात कि जानकारी थी कि उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास प्रतिबंधित पदार्थ थे और चूंकि वो दोनों साथ थे इसलिए इसे 'कॉन्शियस पज़ेशन' (अपनी जानकारी में ड्रग्स रखना) माना जाएगा.

    अरबाज़ मर्चेंट से छह ग्राम चरस की बरामदगी हुई थी.

    बॉम्बे हाई कोर्ट में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन ख़ान की पैरवी की. वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई पहले ही आर्यन ख़ान मामले को देख रहे हैं.

    मुकुल रोहतगी ने बीते दिनों आर्यन ख़ान का समर्थन भी किया था. उन्होंने कहा था कि आर्यन ख़ान को कैद में रखना का कोई आधार नहीं है. आर्यन ख़ान को एक सेलिब्रिटी होने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

    इस मामले में एनसीबी ने आर्यन ख़ान,अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमीचा सहित आठ लोगों को क्रूज़ से गिरफ़्तार किया था. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

    आर्यन ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के साथ 20 बी (खरीद),27 (खपत),28 (अपराध करने का प्रयास),29 (उकसाना और साज़िश) और 35 (दोषपूर्ण मानसिक स्थिति का अनुमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

  16. क़ाबुल में फिर सड़कों पर अफ़ग़ान महिलाएं, कहा - दुनिया हमें चुपचाप मरते हुए देख रही है

    अफ़ग़ान महिलाएं

    अफ़ग़ान महिलाएं एक बार फिरविरोध प्रदर्शन करते हुए राज़धानी काबुल की सड़कों पर उतरीं.

    महिलाओं के मुताबिक़, ये प्रदर्शन अफ़ग़ानिस्तान में जारी तमाम संकट पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निष्क्रियता और चुप्पी के विरोध में किया गया.

    प्रदर्शन कर रही महिलाओं के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था- ‘दुनिया हमें मरता हुए शांति से क्यों देख रही है?’

    अगस्त के मध्य में सत्ता में वापसी करने के बाद से तालिबान ने महिलाओं को काम पर लौटने की अनुमति नहीं दी है और अधिकतर लड़कियों को हाई स्कूल में जाने की मनाही है.

    इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली हुस्ना सद्दत कहती हैं, ‘’आज हम ये विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें अपना अधिकार चाहिए. दुनिया क्यों खामोश है?संयुक्त राष्ट्र महिलाओं पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है?हर दिन ग़रीब चिल्ला रहे हैं,हमारे बच्चे मर रहे हैं, बेरोज़गारी की वजह से पुरुष परेशान हैं- उनके पास नौकरी नहीं है,वह आत्महत्या कर रहे हैं.’’

    ‘’दुनिया के देश चुप क्यों हैं? क्यों कोई हमारी आवाज़ नहीं सुन रहा है? हमें क्यों घरों मैं क़ैद रहना चाहिए और कब तक हम ऐसे ही रहेंगे? क्यों कोई सुन नहीं रहा? क्या हम महिलाओं को समाज में सक्रिय रहने का अधिकार नहीं? ‘’

  17. पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर केस दर्ज-पुलिस

    भारत-पाक मैच

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेडिकल के छात्रों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर मुक़दमा दर्ज किया है.

    रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान टी20 मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया और कुछ मेडिकल छात्रों मे इस जीत पर खुशियां मनाईं.

    ये मामला करन नगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर के शौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के छात्रों के खिलाफ़ दर्ज किया गया है. इन दोनों कॉलेज के छात्रों पर रविवार को टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप है.

    कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ''टी20 विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के लिए जीएमसी और एसकेआईएमएस के कुछ मेडिकल छात्रों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.''

    View more on twitter

    पंजाब में कश्मीरी छात्रों से मारपीट

    इससे पहले पंजाब के निजी शिक्षण संस्थान भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगरूर में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ, पाकिस्तान की जीत के बाद मारपीट की गई.उन्हें धमकी दी गई और उनके छात्रावास के कमरों में तोड़फोड़ की.

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

    जिसके बादसंगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने कहा था कि मामला सुलझ गया है. "दोनों पक्षों ने आज (सोमवार) सुबह पुलिस और कॉलेज के अधिकारियों के सामने माफ़ी मांगी है."

  18. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ने मोहम्मद शमी की ट्रोलिंग पर क्या कहा?

    View more on twitter

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और स्टार बैट्समैन मोहम्मद रिज़वान ने मोहम्मद शमी पर एक ट्वीट किया है.

    रविवार को क्रिकेट के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से हार गया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.

    इसके बाद शमी की हिमायत में सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटर सामने आए थे.

    अब पाकिस्तान की जीत में 55 गेंदों पर 79 रनों की अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद रिज़वान ने ट्वीट कर, मोहम्मद शमी के ट्रोल किए जाने पर टिप्पणी की है.

    रिज़वान ने ट्वीट किया है, “ किसी प्लेयर को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, उसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. मोहम्मद शमी एक स्टार है और दरअसल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. कृपया अपने स्टार्स का सम्मान करें. इस खेल के ज़रिए लोगों को साथ लाया जाना चाहिए और उन्हें बांटना नहीं चाहिए.”

    विराट कोहली और मोहम्मद रिज़वान
  19. मेरे पति ईमानदार, उनको केस से हटाया तो कई लोगों का फ़ायदा होगा - क्रांति रेडकर वानखेडे़

    क्रांति रेडकर

    एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा है कि उनके पति को उनकी पोस्ट से हटाया गया तो कई लोगों को इसका फ़ायदा होगा.

    क्रांति रेडकर मराठी फ़िल्मों में एक्टर हैं.

    समीर वानखेड़े मुंबई ड्रग्स केस की तफ़्तीश कर रहे हैं. इस केस में गिरफ़्तार किए गए लोगों में आर्यन ख़ान भी शामिल हैं. आर्यन फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान के पुत्र हैं.

    क्रांति रेडकर वानखेडे़ ने मुबंई में मीडिया को बताया, “मुझे पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमारे परिवार को मौत की धमकियां दी जा रही हैं. अगर समीर वानखेड़े को उनके पद से हटाया गया तो बहुत से लोगों का फ़ायदा होगा.”

    क्रांति रेडकर का कहना है कि उनके पति एक ईमानदार व्यक्ति हैं और यही वजह है कि उनके कई दुश्मन हैं. उन्होंने दोहराया कि उनके पति लगाए जा रहे वसूली के आरोपों का कोई सबूत नहीं हैं.

    उन्होंने ये भी दावा किया कि समीर वानखेड़े की जान का ख़तरा है.

    क्रांति रेडकर मराठी फ़िल्मों में अभिनय करती हैं

    नवाब मलिक पर सवाल

    समीर वानखेड़े की बहन यासमीन ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा वानखेड़े का बर्थ सर्टिफ़िकेट सोशल मीडिया पर डालने पर सवाल उठाए हैं.

    यासमीन ने कहा, “नवाब मलिक को एक नौकरशाह का जन्म प्रमाण पत्र खोजने की ज़रुरत क्यों पड़ी? उनकी रिसर्च टीम ने मुंबई की एक तस्वीर को दुबई का बताया. हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.“

    उधर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि उन्होंने आज समीर वानखेड़े को नहीं बुलाया है.

    उन्होंने कहा, “अगर मुझे उनसे सवाल पूछने होंगे तो मैं उन्हें कॉल करुंगा.”

  20. कोरोना: चीन में 40 लाख की आबादी वाला एक शहर फिर से लॉकडाउन में

    चीन में कोरोना

    चीन ने 40 लाख की आबादी वाले एक शहर में आज से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद ये क़दम उठाया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे सिर्फ़ इमरजेंसी की हालत में ही बाहर निकलें.

    हालांकि चीन में मामले बहुत कम हैं लेकिन लेकिन गांसू प्रांत की राजधानी लानज़ू को एहतियातन लॉकडाउन में रखा जा रहा है. कल चीन में सिर्फ़ 29 मामले आए थे और लानज़ू में महज़ छह.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक शहर के अधिकारियों ने कहा है कि लानज़ू में प्रवेश और एग्जिट पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा.

    प्रशासन ने एक बयान में कहा, " सभी लोगों को अपने हाउसिंग कॉम्पलेक्स के भीतर ही रहना है.”

    इससे पहले भी उत्तरी चीन में हज़ारों लोगों को घर पर ही रहने के सख़्त आदेश दिए जा चुके हैं. चीन में कोरोना का ताज़ा संक्रमण डेल्टा वेरिएंट से जोड़कर देखा जा रहा है.

    स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ेगी, संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ सकती है.