रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) सीरीज 28 अक्टूबर, 2021 को चीन में लॉन्च होगी। इसमें रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11), रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus) स्मार्टफोन्स होंगे। आफिशियल लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी सामने आई है। लीक डिटेल्स के मुताबिक, इन सभी स्मार्टफोन्स में 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैट्री हो सकती है।

Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro Plus में 5G कनेक्टिविटी के साथ MediaTek डाइमेंशन SoC होने का दावा किया गया है। इसके अलावा, तीनों Redmi मॉडल में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल हो सकता है। दरअसल, चीन की श्याओमी (Xiaomi) ने वहां के सोशल मीडिया मंच वीबो (Weibo) के जरिए Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करने से जुड़ा ऐलान किया। लॉन्च इवेंट 28 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा।

Redmi Note 11 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ LCD, ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंशन 810 SoC के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम, 50 मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सैमसंग जेएन1 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi Note 11 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम, फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, 8- मेगापिक्सेल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड शूटर, और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर शामिल हो सकते हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैट्री होने की भी उम्मीद है। वहीं, Redmi Note 11 Pro Plus के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन Redmi Note 11 Pro जैसे ही होंगे। हालांकि, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर मिल सकता है।

लीक के अनुसार, Redmi Note 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 1,399 (करीब 16,300 रुपये) होगा, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगा। फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसके लिए CNY 1,799 (लगभग 21,041 रुपये) चुकाने होंगे।

Redmi Note 11 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। Redmi Note 11 Pro Plus के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,713 रुपये) होगी। साथ ही 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,221 रुपये) होगी।