सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   four person found dead after a fire broke out at top floor of three-storey building in old seemapuri area

दिल्ली: सीमापुरी इलाके में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 26 Oct 2021 07:22 AM IST
सार

पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 436, 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

four person found dead after a fire broke out at top floor of three-storey building in old seemapuri area
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में मंगलवार तड़के एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त होरीलाल (59), पत्नी रीना (55), बेटा आशु (24) और बेटी राधिका उर्फ रोहिनी (18) के रूप में हुई है। हादसे के समय परिवार कमरे में खिड़की दरवाजे बंद कर सो रहा था। उसी दौरान अचानक कमरे में आग लग गई। 



तड़के पड़ोसियों ने होरीलाल के घर से धुंआ निकलते देखा तो दूसरी मंजिल पर सो रहे होरीलाल के दूसरे बेटे अक्षय (19) को उठाया गया। पड़ोसियों के साथ अक्षय किसी तरह तीसरी मंजिल पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे में धुंआ भरा था। इस बीच खबर मिलने के बाद दमकलकर्मी, पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं। दमकलकर्मी अंदर दाखिल हुए तो कमरे में सो रहे चारों मृत मिले। 


दम घुटने से मौत
सभी मामूली रूप से झुलसे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि धुंआ से दम घुटने से इनकी मौत हो गई। कमरे में बने छोटे से मंदिर में अखंड ज्योत जलने के अलावा फर्श पर मच्छर भगाने वाली क्वाइल भी जल रही थी। शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि क्वाइल या मंदिर की ज्योत से ही आग लगी। सीमापुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चपरासी का काम करते थे होरीलाल
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि मूलरूप से गांव खारी-नंगला, मथुरा, यूपी निवासी होरीलाल अपने परिवार के साथ मकान नंबर-जी-261, स्थित दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते थे। इसके परिवार में पत्नी रीना के अलावा दो बेटे आशु, अक्षय और एक बेटी रोहिनी थे। होरीलाल शास्त्री भवन के एक दफ्तर में चपरासी थे। वहीं इनकी पत्नी रीना ईडीएमसी में सफाई कर्मचारी की नौकरी करती थीं। बेटा आशु लॉकडाउन में बेरोजगार हो गया था। बेटी रोहिणी पास के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा था। 
विज्ञापन

एक साल पहले खरीदा था मकान
जिस मकान में होरीलाल रह रहे थे करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने इसकी दूसरी व तीसरी मंजिल सुनील कुमार धीमान से खरीदी थी। अभी ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल सुनील के पास है। सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे छोटा बेटा अक्षय बाहर से घर पहुंचा। इसके बाद वह खाना खाकर दूसरी मंजिल पर सो गया। तीसरी मंजिल के कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर होरीलाल, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे सो रहे थे। अचानक देर रात कमरे में आग लग गई, सोते समय आग लगने से शायद परिवार को हादसे का पता नहीं चला। होरीलाल के मकान के ठीक सामने रहने वाली कांता देवी व उसके बेटे बिट्टू ने 3.30 बजे मकान से धुंआ निकलता देखकर शोर मचा दिया।

चारों अंदर मिले मृत
इसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खटखटाकर अक्षय को जगया। पड़ोसी बेटे के साथ ऊपर पहुंचे। इसके बाद अक्षय ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह पैर से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर धुंआ भरा हुआ था। कोई अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पाया। करीब 4.03 बजे मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। पुलिस, दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी अंदर पहुंचे तो होरीलाल, रीना, आशु और रोहिनी जमीन पर मृत पड़े थे। सभी 15 से 20 फीसदी या उससे भी कम झुलसे थे। फौरन क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना स्थल से सक्ष्य उठाए गए। 
विज्ञापन

अखंड ज्योत से आग लगने की आशंका
शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बिजली के सभी उपकरण सही-सलामत हैं। पूछताछ के दौरान अक्षय ने बताया है कि कमरे में बने छोटे मंदिर में 24 घंटे अखंड ज्योत जलती थी। वहीं, पिछले कुछ दिनों से मच्छर अधिक होने के कारण परिवार फर्श पर ही मच्छर भगाने वाली क्वाइल जला रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्वाइल या मंदिर की ज्योत से ही घर में आग लगी है।

आग कैसे लगी इसकी पड़ताल की जा रही है, फिलहाल सीमापुरी थाने में आग लगने और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। एफएसएल व क्राइम टीम ने मौके से सक्ष्य जुटाए हैं। -आर. सत्यसुंदरम, शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed